बड़वाह (निप्र) - कोरोना काल मे सफाई कर्मचारियों एवं कार्य करने वाले कर्मचारी को एक तरफ मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना योध्या का दर्जा दिया गया। तो वही दूसरी ओर उनसे संबंधित पंचायत के सरपंच और सचिव वेतन देने मे आनाकानी कर रहे है। वेतन ना मिलने से परिवार का भरण पोषण करने का संकट खड़ा हो गया। मंगलवार को कस्बा पंचायत बड़वाह के समस्त कर्मचारी एसडीएम और जनपद कार्यालय पर पहुंचे। जिसमे सफाईकर्मी,वाटरमेन, वसूली कर्मचारी, पलम्बर, वाहन चालक आदि कर्मचारियों ने एसडीएम और जनपद सीईओ के नाम आवेदन दिया।
कर्मचारियों ने कहा सरपंच और सचिव कर रहे है गुमराह
कस्बा पंचायत के कर्मचारियों ने कहा सरपंच और सचिव वेतन देने मे हमे गुमराह कर रहे है। वही कस्बा पंचायत के सचिव द्वारा विगत 3 माह से वेतन नही दिया गया है। और जब नगदी राशि सचिव के पास थी हमारे द्वारा वेतन की मांग की गई तो सचिव ने वेतन देने से मना कर दिया। सचिव कहता है मेरे पास कोई चार्ज नही है। यदि हमे 2 दिनी मे वेतन नही दिया गया तो हम सभी कर्मचारी काम बंद कर देगे। जिसकी जिम्मेदारी सचिव और पंचायत की रहेगी। कर्मचारियों मे सुनील मौर्य, अमीन खान, संतोष यादव, कालु मुन्नालाल, राजेश गांगले, हेमन्त, खुशहाल भुरा, संतोष कुशवाह, नारायण, राजू, सादिक, हबीब, अमजद, दिनेश आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment