पहले भी हुआ था विवाद
पुलिस टीम में जांच में गांव के मुखबिरों को सक्रिय कर हत्या से जुड़ी जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया. जिस पर से मुखबिर द्वारा बताया गया की ग्राम गोंटिया के रहने वाला मुन्ना घटना के दिन से ही गांव से गायब है और मुन्ना का मृतक से पहले भी गाय-ढोंर चराने की बात पर विवाद हो चुका है. पुलिस टीम मुन्ना की तलाश में जुट गई और आस-पास गांवों सिरवेल ,कुम्बी ,गोंटिया ,पलासकुट आदि जगहों पर की गई. अंत मे मुखबिर सूचना पर मुन्ना को सिरवेल बाजार से पकड़ा गया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने राज उगल दिया.
सामने आई हकीकत
आरोपी ने बताया कि मृतक हमेशा की तरह मेरे खेतों से गुजर कर हुरिया खोई नाले मे उसके मवेशियों को पानी पिलाने जाता था. घटना की शाम करीब 06:30 बजे की बात है कि मृतक मवेशियों को पानी पिलाकर घर जा रहा था जाते समय मेरे खेत मे उसके मवेशियों ने खेत मे तुअर का नुकसान कर दिया था. जिस पर से मैंने उसको पत्थर मारा जो उसके सिर मे पीछे लगा और वो जमीन पर गिर गया. मैं उसके पास आया और मेरी उससे झुमाझटकी हुई जिसके बाद मैंने उसका दोनो हाथों से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
Comments
Post a Comment