देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) - पूर्व सैनिक समिति व जिला बैडमिंटन एसोसिएशन खरगोन के संयुक्त तत्वावधान में मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त चार दिवसीय ओपन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में देवास के युवराज वर्मा व भूमिका वर्मा ने गोल्ड पदक जितने का गौरव हासिल किया । प्रतियोगिता में अलग अलग राज्यों के कऱीब 350 से 400 खिलाडिय़ों ने अपने अपने वर्गों में हिस्सा लिया। फ़ाइनल मुक़ाबले में युवराज वर्मा ने इंदौर के सुमित तोमर को 21/18 19/21 21/12 से व भूमिका वर्मा ने इंदौर की ही सुधा भारती को सीधे सेटों में 21/10 21/8 से पराजित कर गोल्ड पदक अपने नाम किया। खिलाडिय़ों ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने कोच रोहित गुप्ता, परिजन जितेंद्र वर्मा,डॉ आरती वर्मा व अपने मार्गदर्शक अजय राणा को दिया। इस उपलब्धि पर जि़ला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, बेडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, क्लब अध्यक्ष आनंद दुबे, दिलीप सिंह चौधरी, दिलीप बारोड, जितु रघुवंशी,जावेद पठान, रुचि नामदेव,अजय पंडित, संजय सिंह पंवार, अजय शास्त्री, मनीष अग्रवाल, संतोष जैन, विक्रांत जोशी, परमिंदर कौर टूटेजा, विक्रांत गिरी, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, अजय दायमा, अच्युत मालाकार, बलराज तिवारी, संतोष मंडलोई, डॉ संतोष दभाड़े, डॉ अमित चौबे, जम्मू बोथरा,विजय सिंह ठाकुर, एडव्होकेट संजय शर्मा, वेदप्रकाश ठाकुर, दशरथ गुप्ता, शेलेंद्र राणा, पंकज नामदेव,अजय विजयवर्गीय आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment