बड़वाह (निप्र) - संगठन के बिना समाज को सुचारू रूप से चलाने एवं समाज के उत्थान की कल्पना नही की जा सकती। उक्त बात अखिल भारतीय सीरवी समाज के जिलाध्यक्ष हरिराम कोटवाल ने कही। वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में सीरवी समाज की जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमे महासचिव भगवान जमादार, उपाध्यक्ष रघुनाथ सेप्टा, दिनेश परिहार, संतोष मुकाती, हमीरसिंग काग, कोषाध्यक्ष किशनलाल बर्फा, सचिव दिलीप पटेल, नानालाल बर्फा, घीसालाल पंवार, मीडिया प्रभारी सुनील परिहार, स्वास्थ्य प्रकोष्ठ डॉ. संजय पंवार, किसान प्रकोष्ठ दिनेश परिहार, युवा प्रकोष्ठ भारतसिंह गेहलोत, महिला प्रकोष्ठ अर्चना प्रकाश बर्फा, कर्मचारी श्यामसिंग कोटवाल, विद्यार्थी प्रकोष्ठ रोहित सिन्हा, परिचय सम्मेलन संचालक हमीरसिंग काग, सहकारी और अल्पबचत हरीसिंह काग सिरलाय, धर्म और संस्कृति, खेल संतोष परिहार, सामूहिक विवाह, परिचय सम्मेलन जयप्रकाश हमीरपुरा, व्यापारी प्रकोष्ठ सतीश काग उमरिया को बनाया गया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment