देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार उत्तराखंड की छात्रा कु.शीतल ढालसे की इन्टर्नशिप देवास में,
एक माह तक स्कूल, कालेज, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में करेगीं राष्ट्र मंथन
पूरे देश में देव संस्कृति वि. वि. के विद्यार्थी पहुंचेंगे इन्टर्नशिप के लिए
देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) - अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्रों की इंटर्नशिप पूरे देश में प्रारंभ हो चुकी है, इसी क्रम में गायत्री शक्तिपीठ देवास पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्रा कुमारी शीतल ढालसे ( बी.एस.सी. योग ) पहुंची है, जो देव संस्कृति विश्व विद्यालय का सन्देश एवं ऋषि परम्परा को घर घर में स्थापित करने का कार्य करेंगी । गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की शाखा गायत्री प्रज्ञापीठ भौंरासा पर साप्ताहिक यज्ञ में गायत्री परिवार देवास जिला समन्वयक रमेशचंद्र मोदी एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्रा शीतल ढालसे पहुंची एवं गायत्री महायज्ञ के दौरान उन्होंने सबको गायत्री यज्ञ विधा से जुडऩे की बात कही और कहा कि समाज और राष्ट्र में सुख समृद्धि तभी स्थापित होगी जब तक की हमारी देव संस्कृति को हम घर घर में स्थापित नहीं करेंगे । दुश्चिंतन से आज पूरा राष्ट्र और समाज पतन की ओर अग्रसर है इसलिए हमारी भारतीय संस्कृति, हमारा रहन सहन, खान पान, आदर सम्मान, छोटो को स्नेह, सहकारिता आदि जो कि हमारे संस्कार है, इनसे जुडऩा बेहद जरुरी है । देव संस्कृति की छात्रा शीतल ने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए जीवन में योग प्राणायाम आवश्यक है इसलिए देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आमजन को योग विधा से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है । भौंरासा प्रज्ञापीठ के प्रमुख विष्णु माली, राजेश कमाल, नारायण सेठ, अनोखीलाल राठौड़, प्रेम लोदी, कलाबाई माली, अन्नपूर्णा बाई, तेजनारायण माली, संतोष माली, जयसिंह दरबार सहित कई परिजन आयोजन में उपस्थित थे
Comments
Post a Comment