देवास जिले में प्रथम जिला ओलम्पिक ‘’खेल महोत्सव’’ का हुआ समापन, विजेता खिलाडियों को किया पुरस्कार का वितरण
देवास (पं. रघुनंदन समाधिया) - देवास जिले में प्रथम जिला ओलम्पिक खेल महोत्सव का समापन कार्यक्रम ए. बी. रोड़ पर स्थित श्रीमंत तुकोजीराव पवार इण्डस्ट्रियल स्पोर्टस पार्क खेल परिसर हुआ। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला, आयुक्त नगर निगम श्री विशाल सिंह चौहान, श्री विक्रम सिंह पवार, श्री सुभाष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सचिव ओलम्पिक संघ श्री अनवर खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। समापन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार का वितरण किया जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने खिलाडियों को पुरस्कार वितरण कर खिलाडियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि खेल महोत्सव का आयोजन जिला ओलम्पिक एसोसिएशन, नगर निगम देवास और जिला प्रशासन द्वारा किया गया। खेल महोत्सव में हॉकी, वॉलीबॉल, कबड्डी, रग्बी, रोलर स्केटिंग, जम्प रोप, बॉल बैडमिंटन, सॉफ्ट टेनिस, कराटे, योग, ट्रेडिशनल लाठी, बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, पेंचक स्लाट, फुटबॉल, डांस, शतरंज, टेबल-टेनिस, बास्केटबॉल और बैडमिंटन आदि जैसी खेल गतिविधियां आयोजित की गई। खेल महोत्सव के दौरान खेल गतिविधियां श्रीमंत तुकोजीराव पवार इण्डस्ट्रियल स्पोर्टस पार्क खेल परिसर, तुकोजीराव पवार इण्डोर स्टेडियम भोपाल रोड़, पुलिस लाइन देवास, मल्हार स्मृति मंदिर देवास, विक्रम सभा भवन, एल.एन.बी. क्लब, कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आयोजित किया गया।
Comments
Post a Comment