समाज उत्थान के लिए एक मत हुए समाजजन
बडवाह (निप्र) - मंगलवार को स्वर्णकार समाज के उत्थान के उद्देश्य से निकाली जा रही स्वर्णकार कल्याण जागृति महा रथयात्रा का नगर आगमन हुआ। यात्रा का जगह-जगह जयकारों के साथ स्वागत किया गया।यात्रा सनावद से होते हुए नर्मदा रोड पर पहुँची।जहां पर समाज जनों के द्वारा मंच लगाकर रथ यात्रा की आगवानी की गई।यात्रा में स्वर्णकार समाज के पितृ पुरुष श्री अजमीढ़ देव जी महाराज की जय, स्वर्णकार समाज की जय के नारे समाजजन ने लगाए गए।समाज केस्वर्णकार समाज अध्यक्ष राजेंद्र निशांत सोनी सोनी प्रोफेसर एन के सोनी लक्ष्मीनारायण सोनी विजय सोनी गोपी सोनी मुकेश सोनी कालू सोनी सचिन सोनी कैलाश सोनी प्रदीप सोनी राजू सोनी अंतु सोनी टीनू सोनी आशीष सोनी पप्पू सोनी महेश सोनी राजेश सोनी निशान्त (गोलू )सोनी उमेश सोनी विशाल सोनी सुरेश सोनी कपिल सोनी ने बताया कि समाज की भलाई के लिए निकाली जा रही यात्रा में नगर व आसपास के सभी समाजजन सम्मिलित हुए। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश सोनी, यात्रा के संयोजक देवदत्त सोनी, महिला प्रदेशाध्यक्ष वंदना सोनी ने ने उद्बोधन दिया।
16 जनवरी को होगा यात्रा का समापन
मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा सोनी मुख्य संयोजक देवदत्त सोनी ने बताया कि यात्रा की शुरूआत पांच दिसंबर को मैहर से की गई थी, जिसका समापन 16 जनवरी को भोपाल में किया जाएगा। यात्रा प्रदेश के समस्त 52 जिले एवं 220 विधानसभा ओ में भ्रमण करेगी।इसमें रैली निकालकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया जाएगा। इसमें स्वर्णकला बोर्ड के गठन व समाज को सुविधाएं देने की मांग रहेगी। साथ ही रथयात्रा प्रदेश के सभी जिलों में घूमकर समाज को सशक्त व संगठित कर समाज में सुधार लाने पर बल दिया जा रहा है।समाज के वरिष्ठजन को सम्मानित किया गया।उसके बाद यात्रा बड़वानी की ओर रवाना हुई।
स्वर्णकार समाज को एकजुट करना है
राजेश सोनी ने कहा कि सामाजिक एकजुटता की ताकत से व शासन प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों को रखकर उसका हल करवा सके उन्होंने कहा कि सरकारी से हमारी प्रमुख मांगे की सरकार स्वर्णकार बोर्ड का गठन गठन करें और पिछड़ा वर्ग आयोग एवं वित्त विकास निगम में स्वर्णकार समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए प्रदेश सरकार द्वारा और समाज के भवन के लिए भूमि दी जा रही है हमारी भी मांगे की सरकार स्वर्णकार धर्मशाला के लिए जमीन आवंटित करें ताकि स्वर्णकार धर्मशाला बनाई जा सके सरकार ने हाल मार्ग कानून अनिवार्य कर दिया है इस पर स्पेक्टर राज आ गया है पुलिस परेशान करती है धारा 411 412 का दुरुपयोग हो रहा है। जिसे देखते हुए सरकार हॉलमार्क की अनिवार्यता को खत्म करें।और धारा 411 412 के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर छानबीन समिति बनाई जावे।
स्वर्णकार समाज को हक और अधिकार मिलना चाहिए
देवदत्त सोनी ने यात्रा के दौरान समाज जनों से कहाकि आजादी के 75 वर्ष होने के बाद बावजूद भी देश और प्रदेश में स्वर्णकार समाज को हक और अधिकार मिलने चाहिए थे वह नहीं मिले हैं स्वर्णकार समाज को देश और प्रदेश में उसके योगदान के बाद भी राजनीतिक भागीदारी मिलनी चाहिए चाहिए थी वह नहीं मिली है इसका सबसे बड़ा कारण है सामाजिक एकजुटता का ना होना है स्वर्णकार समाज ही अलग-अलग संगठनों में बड़ा होने से इसकी शक्ति और मजबूती कमजोर दिखाई देती देती रही है लेकिन अब समाज को एकता करने और समाज की शक्ति से राजनीतिक दलों को परिचित कराने के लिए स्वर्णकार कल्याण समिति ने यह यात्रा निकाली गई है। स्वर्णकार समाज को उसकी आबादी के अनुसार पंचायत नगरी निकाय और विधानसभा चुनाव में राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में सोने चांदी के व्यवसाय को जोड़कर स्वर्णकार कारीगरों को हस्तशिल्प कार्ड जारी किए जाए बैंकों से मिलने वाले लोन पर स्वर्णकार को सब्सिडी प्रदान किए जाएं और स्वर्ण स्वर्ण कारीगरों की मृत्यु उपरांत उसके आश्रित परिवार को 4 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाए।
Comments
Post a Comment