Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

बड़ी धांधली, सड़ चुकी धान को 2021-22 का टैग लगाकर बेचने की थी तैयारी

रीवा (ब्युरो) -  मध्य प्रदेश के रीवा जिले से धांधली का बड़ा मामला सामने आया है. रीवा के कृषि उपज मंडी करहिया में आज नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा छापामार कार्रवाई की, जिसमें एक बड़ा खुलासा हुआ. यहां 2018-19 खरीदें गए धान को दोबारा से 2021-22 का टैग लगाकर बेचने के प्रयास करने की बात सामने आई है. जिसके बाद नागरिक आपूर्ति निगम ने मामले में कार्रवाई की है.  दोबारा बेची जा रही थी दो साल पुरानी धान  मध्य प्रदेश में एक तरफ कालाबाजारी रोके जाने की कई दावे किए जाते हैं, बावजूद इसके कर्मचारियों की मिलीभगत से कालाबाजारी का सिलसिला चलता ही जा रहा है, जिसको लेकर प्रशासन भी एक्टिव मोड पर आ गया है. रीवा कृषि उपज मंडी करहिया में समिति प्रबंधक के द्वारा नोडल अधिकारी की सहमति से सरकार द्वारा 2018-19 में खरीदे गए धान को दोबारा बेचने का प्रयास किया जा रहा था. जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नोडल अधिकारी को निलंबन का नोटिस भी थमाया गया है.  2021-22 टैग लगाकर बेचने की थी तैयारी  बताया जा रहा है कि मामले की शिकायत कलेक्टर रीवा के पास आई थी जिसके बाद कलेक्टर ने नागरि...

सरपंच और सचिव को झटका, वापस ली सरपंच-सचिवों से वित्तीय पावर

भोपाल (ब्युरो) -  मध्य प्रदेश में पंचायतों के संचालन को लेकर एक बार फिर बड़ा फैसला हुआ है. दो दिन पहले पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने पंचायतों के संचालन की जिम्मेदारी तय कर दी थी. लेकिन अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने इस फैसले में बदलाव कर दिया है. दरअसल, पंचायतों के संचालन को लेकर 4 जनवरी को एक निर्देश जारी किया गया था, जिसके तहत पंचायतों के संचालन की जिम्मेदारी सचिव और सरपंच(प्रधान प्रशासकीय समिति) को सौंपी गई थी. लेकिन अब इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है. आदेश को निरस्त करते हुए सरपंचों को दी गई वित्तीय पावर को स्थगित कर दिया गया है. इस आदेश का पत्र भी जारी कर दिया गया है. यह आदेश मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की तरफ से जारी किया गया है.  पंचायतों के संचालन पर फिर सस्पेंस इस आदेश के बाद मध्य प्रदेश में एक बार फिर पंचायतों के संचालन को लेकर सस्पेंस शुरु हो गया है. क्योंकि पिछले आदेश को निरस्त करने के बाद इस बात का कोई आदेश जारी नहीं किया है जिसमें पंचायतों के संचालन की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी. फिलहाल अब सरकार की तरफ से नया आदेश जारी होने का ...

शराब कारोबारी के यहां रेड, कैश गिनने के लिए लानी पड़ी 5 बैंकों की मशीन

दमोह (ब्युरो) -  प्रदेश के दमोह जिले में इनकम टैक्स ने एक नामी शराब व्यवसायी राय ब्रदर्स के यहां छापामार कार्रवाई की. दमोह में गुरुवार सुबह इनकम टैक्स ने शराब व्यवसायी शंकर राय और कमल राय के ठिकानों पर छापे मारे. इनकम टैक्स के अधिकारियों की टाम ने सुबह 6 बजे अलग-अलग जगहों पर रेड की, जो पूरा दिन चलती रही. बताया जा रहा है कि इस रेड की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं थी. स्थानीय पुलिस को सुबह ही पता चला. टैक्स की कार्रवाई जारी मामले पर अपर आयुक्त मुनमुन शर्मा ने बताया कि राय परिवार पर इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है. शंकर राय-कमल राय परिवार बस ट्रांसपोर्ट, शराब और होटल सहित कई व्यवसाय करते हैं. राय चौराहे पर रहने वाले कमल राय के घर पर भी इनकम टैक्स की टीम घंटो कार्रवाई करती रही. इसके बाद गुरूवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह भी कार्रवाई जारी है. शुक्रवार दिनभर चलने की उम्मीद छापामार कार्रवाई शुक्रवार को दिनभर चलने की उम्मीद जताई जा रही है. सुबह से रात तक हुई कार्रवाई के दौरान देर रात शंकर राय की बिल्डिंग से नोट गिनने की चार मशीनों के साथ करीब सोलह बैग मिले, जिनमें करोड़ो की राश...

महासचिव वेणुगोपाल की एक चिट्ठी ने कांग्रेस में मचा दिया हड़कंप, 9 जनवरी को दिल्ली तलब

भोपाल (ब्युरो) -  कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल की एक चिट्ठी से मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मच गया है. वेणुगोपाल ने पीसीसी से उसके काम की रिपोर्ट मांग ली है और 9 जनवरी को दिल्ली में मीटिंग बुलायी है. इसलिए अब नेता परेशान हैं कि वो क्या जवाब दें क्योंकि पार्टी का एक भी कार्यक्रम और अभियान पूरा नहीं हो पाया है. महासचिव वेणुगोपाल ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने पार्टी के काम काज का ब्यौरा मांगा है. इसमें प्रदेश इकाई की ओर से राज्य में चलाए गए जन जागरण अभियान, सदस्यता अभियान और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पूरी जानकारी देने के लिए कहा गया है. कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने 9 जनवरी को दिल्ली में बैठक बुलाई है. उसमें प्रदेश इकाई के कामकाज और चलाए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी.  आनन-फानन में जुटाई जा रही है जानकारी कांग्रेस महासचिव के जानकारी मांगने के बाद पीसीसी में हड़कंप के हालात हैं. पार्टी ने आखिरी दौर में जन जागरण अभियान को सभी 52 जिलों तक पहुंचाने के निर्देश दे दिए हैं. महंगाई के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरण अभियान से जु...

एसडीएम विदिशा शोभित त्रिपाठी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

भोपाल (ब्युरो) -   भ्रष्टाचार के एक मामले में ईओडब्ल्यू ने विदिशा के एसडीएम शोभित त्रिपाठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. मामला विवाह सहायता योजना में करोड़ों के घोटाले का है.मुख्यमंत्री चौहान की नाराजगी के बाद ये एफआईआर दर्ज की गयी है. त्रिपाठी ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिरोंज जनपद पंचायत रहते हुए अपात्र लोगों को ये पैसा बांट दिया. विदिशा एसडीएम शोभित त्रिपाठी ने सिरोंज जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहते हुए ये बड़ा घोटाला किया. कोरोना महामारी के दौरान विवाह सहायता योजना के तहत अपात्र और बोगस हितग्राहियों को करोड़ों रुपए बांट दिये गए. ईओडब्ल्यू ने अब त्रिपाठी के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में त्रिपाठी के अलावा अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. कलेक्टर विदिशा ने इसकी उच्च स्तरीय जांच की थी. उसमें भी यह आरोप सही पाए गए थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले के संज्ञान में आने के बाद अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी.  लॉकडाउन के दौरान घपला ईओडब्ल्यू ने अपनी जांच में पाया कि ये घोटाल लॉकडाउन ...

मौसम की अंगड़ाई से रवि फसलों में नुकसान पूर्व मंत्री पहुंचे किसानों के बीच

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले में अचानक मौसम ने ली करवट हवा पानी एवं कहीं कहीं ओलावृष्टि के कारण रवि फसले धनिया, चना, गेहूं, सरसों, मसरा आदि फसलों में नुकसान होने की खबर प्राप्त हुई है गुना जिले की राघोगढ़, आरोन, बीनागंज, चाचौड़ा, गुना आदि तहसीलों में बुधवार को तेज बारिश हवा के साथ और कहीं कही ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान हुआ है इसी बीच आज गुरुवार को प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया एवं ग्रामीण जनों और किसानों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया इस तारतम्य में  राघोगढ़ तहसील के ग्राम बालाखेड़ा, चंदन भेंट, नोहर, सोरामपुरा, बेराखेड़ी, नारायणपुरा, साकोन्या,बरया, आदि ग्रामों में जाकर फसलों में हुए नुकसान को देखा है रवि फसलों के अलावा सब्जियों में भी नुकसान हुआ है आरोन तहसील के ग्रामों में भी नुकसान हुआ है मिली जानकारी के अनुसार  आरोन के ग्रामीण क्षेत्रों में अतिवृष्टि कहीं कहीं ओलावृष्टि रवि फसलों को भारी नुकसान होने के समाचार प्राप्त हुए हैं

जिला प्रशासन के आदेशानुसार जया किशोरी जी की होने वाली कथा आगामी समय तक के लिए निरस्त

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - माँ गंगा जनकल्याण समिति द्वारा देवास में 12 जनवरी से होने वाली जया किशोरी जी की श्रीमद भागवत कथा के आयोजन को जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए निरस्त करने के आदेश जारी किए। समिति अध्यक्ष एवं आयोजक मण्डल महंत कमल पुरी गोस्वामी एवं कपिल यादव ने बताया कि जैसी वर्तमान समय को देखते हुए कलेक्टर के जो आदेश जारी हुए उसका पालन करते हुए आगामी तिथि तक के लिए कथा को निरस्त किया जा रहा है। कोरोना की स्थिति सुधरने के बाद आगामी तिथि तय की जाएगी। 

नये वर्ष के पहले सप्ताह मे अस्थाई कचरा समाप्ति स्थल पर रांगोली बनाकर सौंदर्यिकरण किया

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा पूरी तरह से स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी मे ध्यान आकर्षित करते हुये नये वर्ष के पहले सप्ताह मे अस्थाई कचरा समाप्ति स्थल पर रांगोली बनाई गई साथ ही आस-पास के रहवासियो के साथ मिलकर स्वच्छ व सुन्दर शहर रखने की शपथ भी ली गई। साथ ही उपस्थित नागरिको के द्वारा वार्ड 32 मे श्रमदान किया जाकर खुले प्लाटो व आस-पास के क्षेत्रो मे सफाई अभियान चलाकर पाॅलिथीन व कचरा मुक्त स्थल बनाया जाने पर नागरिको के द्वारा रांगोली बनाकर उत्साह मनाया गया। उत्साह मे क्षेत्र की महिलाओ एवं नागरिको द्वारा उक्त अभियान मे सहयोग प्रदान कर क्षेत्र मे कभी कचरा न करने की शपथ भी ली गई। इस अवसर पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर, निगम टीम डिवाईन के सुपर वाईजर अरूण तोमर, शाहनवाज शेख, नीरज कल्याणे के साथ टीम डिवाईन उपस्थित रही। आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशन   मे अस्थाई कचरा समाप्ति स्थलो पर सौंदर्यिकरण किये जाने का कार्य आगामी समय तक जारी रहेगें।

त्रेहन ग्रुप, टीम डिवाईन व आम नागरिको ने किया श्रमदान

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत भोपाल चैराहा स्थित शिवाजी पार्क मे वीर शिवाजी की प्रतिमा का स्वच्छ जल से स्नान कराकर माल्यार्पण कर तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत सम्पूर्ण शिवाजी पार्क मे व आस-पास के क्षेत्र मे टी.आर. त्रेहन  कंस्ट्रक्शन ग्रुप के पदाधिकारियो व कर्मचारियो तथा आम नागरिको एवं निगम से संबंधित टीम डिवाईन के द्वारा श्रमदान के साथ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेष देते हुये श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आजादी के दौरान देश के स्वतंत्रता सैनानियो ने अपने प्राण तक न्यौछावर कर देश को आजादी दिलाने मे अहम भूमिका निभाई ऐसे भारत देश के रक्षक सैनानियो को याद किया गया। प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात पुष्प वर्षा कर श्रमदान मे उपस्थित नागरिको को प्रसाद का वितरण भी किया गया।

आरोन थाना प्रभारी ने नगर के लोगों को किया जागरूक

आरोन/गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले के आरोन  थाना प्रभारी विनोद कुमार राठौर द्वारा गुरुवार को आरोन नगर के  मुख्य मार्गों एवं चौराहों से निकलकर मास्क लगाने को लेकर नगर के लोगों को जागरूक किया एवं बिना  मास्क लगाए लोगों को  मास्क भी वितरित किए साथ में यह हिदायत भी दी कि सभी लोग  मास्क का उपयोग करें नहीं तो बिना मास्क के पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी थाना स्टाफ सहित थाना प्रभारी ने नगर का भ्रमण किया इससे पहले भी थाना प्रभारी विनोद राठौर द्वारा  आरोन नगर की यातायात व्यवस्था व्यवस्थित करने के लिए सराहनीय प्रयास कर चुके हैं अधिकतर दिनों थाना प्रभारी द्वारा अपने पुलिस स्टाफ के साथ नगर  भ्रमण का कार्यक्रम सुचारू रूप से होता रहता है कोरोना की तीसरी लहर की आहट गुना जिले में भी दस्तक दे चुकी है सावधानी में ही समझदारी है सोशल डिस्टेंसिंग चेहरे पर मास्क लगाकर ही बाजारों में या ऐसे स्थानों पर जहां थोड़ी भी भीड़ भाड़ हो अति आवश्यक होने पर जाना चाहिए

सनावद में एग्रो बेस्ड फ़ूड क्लस्टर का मप्र शासन के दो मंत्रियों ने किया भूमिपूजन

सनावद - (सन्मति जैन) -  प्रदेश के कृषि मंत्री  कमल पटेल और उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सनावद में 6.779 हेक्टेयर में बनने वाले एग्रो बेस्ड फ़ूड क्लस्टर का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि खरगोन जिले के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। जैसा कि शासन ने पिछले 75 दिनों में किया है। शासन ने अभी हाल ही में बड़वाह के काटकूट क्षेत्र में 80 गांवो की उद्धवहन सिंचाई योजना स्वीकृत की है। इस सिंचाई योजना से 12 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने का लक्ष्य है। शासन ने इस योजना के लिए 2863 करोड़ रुपये स्वीकृत करते हुए टेंडर जारी कर दिए है। शीघ्र ही इसका भूमिपूजन कार्यक्रम होगा। साथ ही भारत शासन और मप्र शासन द्वारा लगातार विकास के कार्य किये जा रहे है। शासन ने हाथ में लौटा ले जाने की प्रथा को दूर करने के लिए शौचालय बनाये है। इस कार्य में हम शत प्रतिशत सफल हुए है। वहीं गरीबों के मकानों का निर्माण कार्य एक अन्य उपलब्धि है। अब शासन गांव के लोगांे को भी उद्योग औए व्यवसाय की दिशा में ले जाने की दिशा में बढ़ रहे है।        ...

कंबलों का किया गया वितरण, ठंड से मिलेंगी निजात - शहनाज अंसारी

  बुरहानपुर (राकेश चौकसे) - राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय आयोग के सदस्यों द्वारा शासकीय चिकित्सालय में लगे टी.टी.कैंप मैं सुदूर अंचलों से आई महिलाओं को ठंड से निजात मील सके इस भावना को  दृष्टिगत रखते हुए 20 महिलाओ  को गर्म ब्लैंकेट वितरित किये  गये । इस ऑपरेशन के सूत्रधार इंदौर से पधारे सर्जन डॉक्टर मोहन सोनी द्वारा एल.टी .टी ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया जा रहा था, ऑपरेशन समाप्ति पश्चात डॉक्टर मोहन सर का स्वागत शॉल श्रीफल भेंटकर  किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शहनाज अंसारी, जिला उपाध्यक्ष सुनील सलूजा जी,महिला जिला अध्यक्ष नीता  पाटिल, जिला सचिव शकील मंसूरी , ज़िला सहसचिव कामिनी मावले,महा सचिव अरुण कुमार जोशी जी, डॉ.निखत अफरोज ,ममता शर्मा,आसिया मंसूरी,सुशीला वरोले ,अताउल्लाह खान , अज़ीम अंसारी,एहसान अहमद सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।

हँड़िया- नेमावर नर्मदा पुल को हुए 40 साल, अब 2 किमी की दूरी पर 720 मीटर लंबा नया नर्मदा ब्रिज 2023 तक बनेगा

हरदा (निखिल रुनवाल) -  हरदा जिले के उत्तर में अंतिम सीमा से जुड़ा हँड़िया नेमावर पर सालो पुराना बना नर्मदा पुल पर अब जल्द भारी वाहनों का भार कम होगा रोजना करीब 6 हजार वाहनों का भार सहन करने वाला हँड़िया नेमावर वर्तमान नर्मदा ब्रिज से 2 किमी पूर्व दिशा में नया नर्मदा पुल बनने जा रहा है जिसकी लंबाई 720 मीटर होगी पार्थ इंडिया कंपनी चार लेन सड़क निर्माण के दौरान इसका निर्माण करेगी जिसका लक्ष्य 2023 तक रहेगा पर इस नए पुल में नर्मदा पथ रहेगा दोनों तरफ जिस से पद यात्रा करने वाले आसानी से पैदल चलकर भी पुल पार कर सकेंगे। वर्तमान ब्रिज 5 दिसंबर 1981 को शुरू हुआ था जिसको करीब 40 साल हो गए है कई बार छतिग्रस्त भी हुआ और मरम्मत के भरोसे अबतक चल रहा है पर जल्द नया पुल बनने के बाद इस पुल को राहत मिलेगी ! वर्तमान पुल से रोजाना 6 हजार वाहन गुजरते है मप्र की व्यापारिक राजधानी इंदौर को महाराष्ट्र के नागपुर को जोड़ने वाला फोरलेन नेशनल हाइवे 47 का निर्माण शुरू हो गया है। इसमें .हरदा-देवास दोनों जिले की सीमा पर बहने वाली नर्मदा पर नया ब्रिज बनेगा। 720 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड नर्मदा ब्रिज फ़ोरलेन...

झाबुआ में टीआई ने लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा, थप्पड़ जड़े, टीआई-एएसआई सस्पेंड

झाबुआ (निप्र) - नए साल के पहले दिन ही वर्दी का घमंड दिखा रहे पुलिसकर्मियों की लोगों ने पिटाई कर दी। झाबुआ में नशे में धुत टीआई ने लोगों के साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट की। इसके बाद लोगों ने भी टीआई की धुनाई कर दी। मामला रायपुरिया में शनिवार रात 7 बजे का है। यहां टीआई अनिल बामनिया नशे में धुत होकर एएसआई के साथ बाजार में पहुंचे। यहां लोगों से गाली-गलौज करने। यहीं नहीं, टीआई बिना बात पर लोगों को दौड़ा-दौड़ा पीटने लगे। वहीं बाइक पर बैठे लोगों को थप्पड़ भी जड़ दिए। इसके बाद लोग भी गुस्सा हो गए। उन्होंने टीआई को घेरकर जमकर पीटा। साथ ही, मौजूद एएसआई को भी पीटा। वहां मौजूद लोगों ने टीआई को लात-घूसों से जमकर मारा। टीआई को पुलिस वाले किसी तरह से गाड़ी में बैठाकर थाने लाए। पीछे-पीछे गुस्साए लोग भी थाने पहुंच गए। लोगों ने टीआई पर नशे में धुत होने का आरोप लगाया। सब्जी वालों का सामान बिखेर दिया थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग SP को बुलाने की मांग पर अड़ गए। वहां खड़े-खड़े नारेबाजी करने लगे। ASP एएस वास्कले, SDOP पेटलावद सोनू डाबर रात 8 बजे थाने पहुंचे। उन्होंने लोगों से मामला समझा। लोगों ने बताया कि...

नशे में धुत महिला फॉरेस्ट गार्ड का हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस की मदद से किया काबू

बैंक कैशियर से बोली- पैसे निकालकर दो, खाते में जीरो बैलेंस बताया तो गालियां देने लगी पुलिस से बोली- गुटखा खिलाओ खंडवा (ब्युरो) - नशें में धुत एक महिला वनरक्षक ने बैंक में जाकर ड्रामा शुरु कर दिया। शराब का नशा इतना चढ़ा कि वह बैंक स्टाफ के साथ गाली-गलौज पर उतर आई। कैशियर से कहा- खाते से पैसा निकालकर दें, बैलेंस 00 बताया तो ड्रामा शुरु कर दिया। नशे में इतनी चूर थी कि मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लाने वाली पुलिस से गुटखा मांगने लग गई। मामला बैंक ऑफ इंडिया की सिविल लाइन ब्रांच का है। खंडवा रेंज में पदस्थ महिला वनरक्षक फ्रांसिस 31 दिसंबर की रात शराब पीने के बाद न्यू ईयर की सुबह भी टल्ली में थी। दोपहर 1 बजे बैंक पहुंची और पासबुक कैशियर को देकर कहा- पैसे निकालकर दें, कैशियर ने खाता चेक किया तो 00 बैलेंस आया। इतने में वह बैंककर्मियों को गालीयां देने लग गई। करीब आधे घंटे तक हंगामा चला। न्यू ईयर की वजह से बैंक में ग्राहकों की भीड़ थी। स्टाफ ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे थाने लेकर आई। मेडिकल कराने लाए तो बोली इससे क्या होगा थाना कोतवाली से दो महिला पुलिसकर्मी शराब...

ओबीसी महासभा प्रदर्शन को लेकर रेलवे स्टेशन-बसों में चेकिंग, एयरपोर्ट से भीम आर्मी के चंद्रशेखर हिरासत में

  भोपाल (ब्युरो) - ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत में उबाल आ गया है। ओबीसी-एसी-एसटी महासभा के सीएम हाउस के घेराव की धमकी के बाद भोपाल में आने वाली ट्रेनों और बसों को पुलिस चेक कर रही है। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया है। शहर में प्रवेश करने वाले रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर चेक किया जा रहा है। सीएम हाउस की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। ये रास्ते और चौराहें बंद रोशनपुरा चौराहा को चारों तरफ से पुलिस ने बेरिकेडिेंग लगा कर बंद कर दिया है। माता मंदिर की तरफ से आने वाली सड़क को अपैक्स बैंक के पास बैरिकेडिंग गई है। जवाहर चौक की तरफ से आने वाले रास्ते को रंगमहल के पास रास्ता बंद किया गया है बड़े तालाब की तरफ जाने वाले रास्ते को बाणगंगा और जहांगीराबाद की तरफ से आने वाले रास्ते को मालवीय नगर के पास बंद किया है। एक दिन पहले ही ओबीसी संगठनों ने 27% आरक्षण पंचायत चुनाव में बहाल करने की मांग की। इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव की बात कही थी। कार्यकर्ताओं को भोपाल कूच करने के लिए कह ...

तीन साल की बालिका को कुत्तों के झुंड ने नोचा

भोपाल (निप्र) -  शहर में एक बार फिर कुत्तों का आतंक सामने आया है। बागसेवनिया की अंजलि विहार कालोनी में शनिवार शाम सवा चार बजे पांच कुत्तों के झुंड ने सड़क पर गुजर रही तीन साल की गुड्डी बंसल को नोच डाला। बालिका के चेहरे में घाव हुए हैं। उसे इलाज के लिए पहले तो जेपी अस्पताल ले जाया गया। यहां से डाक्टरों ने यह कहते हुए रेफर कर दिया कि जेपी अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन शाम चार बजे के बाद नहीं लगती। स्वजन उसे लेकर हमीदिया अस्पताल गए। यहां भी प्रारंभिक इलाज के बाद उसकी छुट्टी कर दी गई। हालांकि, बालिका को कहीं भी टांके लगाने की जरूरत नहीं पड़ी है। कुत्‍तों के हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बालिका के पिता राकेश बंसल ने बताया कि यहां के कुत्ते बहुत खतरनाक हैं। इसके पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। उन्‍होंने बताया कि बालिका सड़क पर खेल रही थी। तभी पहले तीन कुत्तों ने उसे दौड़कर घेरने की कोशिश की। बालिका भागने लगी। इसी बीच दो और कुत्ते आ गए। वह बच्ची को नोचने लगे, जिससे वह गिर गई। इसके बाद चार कुत्तों ने उसे सिर से पैर तक नोचना शुरू कर दिया। पास में युवक ने बच्ची की चीख-प...

गुना के सीएमएचओ डॉ हेमंत गौतम का सड़क हादसे में निधन

गुना (शिवकुमार उपरिंग) - जिले के मुख्‍य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत गौतम का सड़क हादसे में निधन हो गया। वह आज सुबह दतिया से वापस गुना लौट रहे थे, तभी सुबह करीब आठ बजे उनका सरकारी वाहन सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से जा टकराया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शिवपुरी जिले के अमोला थानाक्षेत्र में हुए इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सीएमएचओ ने लगभग एक पखवाड़े पूर्व ही गुना में ज्वाइन किया था।

जेलों में सजा काट रहे कैदी भोज विवि से निःशुल्क पढ़ाई कर ले सकेंगे डिग्री

भोपाल (स्टेट ब्युरो) -  भोज मुक्त विवि ने पहली बार प्रदेश के कैदियों के लिए एक नई योजना शुरू की है। इस सत्र से भोज विवि जेल में बंद कैदियों के लिए यूजी, पीजी सहित व्यावसायिक एमबीए और एमसीए कोर्स निःशुल्क कराएगा। भोज विवि प्रदेश की 130 जेलों में बंद कैदियों को पढ़ाकर उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के रास्ते खोलेगा। इसके लिए प्रदेश के सभी 130 जेलों में भोज विवि अध्ययन केंद्र खोलेगा, जहां शिक्षण व्यवस्था की जाएगी। इन अध्ययन केंद्रों में कैदी अपने पसंद के कोर्स में प्रवेश लेकर अध्ययन कर पाएंगे। उन्हें पढ़ने और लिखने के लिए कापी, किताब सहित पूरी शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। जेल के विद्यार्थियों के लिए अध्ययन केंद्रों में आनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर 15 दिन की आफलाइन कक्षाएं भी लगाई जाएंगी। विद्यार्थियों की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। उन्हीं जेलों में उनके लिए परीक्षा केंद्र बनाकर परीक्षाएं कराई जाएंगी, ताकि डिग्री लेकर वहां से मुक्त होकर वे नौकरी भी कर सकें। सत्र 2021-22 के लिए जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। अभी तक विवि ने 50 फीसद फीस म...

खाक चौक पर गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलिंडर फटा, पांच लोग घायल

उज्जैन (वरुण पिंडावाला) -   उज्जैन खाक चौक पर होने वाले सैर सपाटा के दौरान रविवार सुबह गंभीर हादसा हो गया। गुब्बारे में गैस गैस भरने वाला सिलेंडर एकाएक फट गया। जिससे 5 लोग घायल हो गए इनमें तीन की हालत गंभीर बनी होने के कारण उन्हें उपचार के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही जीवाजी गंज पुलिस बम डिस्पोजल स्क्वाड और एफएसएल अधिकारी डा प्रीति गायकवाड मौके पर पहुंची, पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि प्रति रविवार की तरह रविवार को भी खाक चौक पर सैर सपाटा का आयोजन किया गया था। इसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे। चौराहे पर निर्मोही अखाड़े के बाहर गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इससे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां से 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। दो कारों के कांच टूटे दीवाल भी टूटी धमाका इतना तेज था कि निर्मोही अखाड़े के अंदर खड़ी दो कारों के कांच टूट गए तथा अखाड़े की बाउंड्री वाल भी क्षतिग्रस्त हो गई।

यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, 3 की मौत, 25 घायल

अलीराजपुर (ब्युरो) -  मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक बड़ा हादसा सामने आया है. दरअसल यहां एक यात्रियों से भरी बस के नदी में गिरने की खबर है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 यात्री घायल हुए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घायलों में 7 बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और राहत और बचाव कार्य में जुटी है. बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते यह हादसा हुआ. बस अलीराजपुर से छोटा उदयपुर जा रही थी. बस में सवार अधिकतर यात्री मजदूर थे, जो काम की तलाश में गुजरात जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर चांदपुर कस्बे में लखोदरा नदी में गिरी है. स्टेयरिंग फेल होने की वजह से हादसे की बात सामने आ रही है. बस का ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. हादसे के वक्त बस पुलिया की रेलिंग तोड़कर 15 फीट नीचे नदी में जा गिरी. आज नए साल का दूसरा दिन है और साल के दूसरे ही दिन हुए इस हादसे ने बीते साल के शुरुआत में ही एमपी के सीधी में हुए बस हादसे की यादें ताजा कर दी हैं. सीधी में हुए हादसे में यात्रियों से भरी...

झोलाछाप इलाज से युवक की मौत, डॉक्टर फरार

  करही/खरगोन (निप्र) -  झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने गए एक युवक की असामयिक मौत हो गई। समीपस्थ ग्राम पंचायत पिपल्या बुजुर्ग में जहां परिजनों ने एक फर्जी डिग्री धारी झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। युवक की मौत के बाद पिपलिया बुजुर्ग का झोलाछाप डॉक्टर मनोज राय बंगाली फरार हो गया।  घटना पिपलिया बुजुर्ग पंचायत की है गुरुवार शाम को पिपलिया के निजी क्लीनिक डॉक्टर कोटवाल के यहां इलाज कराने के लिए युवक को बेसुध स्थिति में लाया गया था। डॉक्टरों ने उसकी नब्ज टटोली तो वह थम चुकी थी। युवक की मौत होने के बाद डॉक्टर मौके से फरार हो गया। थाना करही प्रभारी परम आनंद गोयल, एएसआई संजीव पाटिल ने बताया कि मृतक अर्जुन पिता हरिराम उम्र 21 वर्ष निवासी बरलाय के पिता हरिराम एवं अन्य परिजनों के अनुसार पिपलिया बुजुर्ग में प्रैक्टिस करने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर के बंगाली दवाखाने में इलाज के लिए शाम करीब 7:00 बजे पहुंचा था। उसे सर्दी, खांसी, बुखार था। डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया जिससे कि युवक की हालत खराब हो गई। उसने बंगाली डॉक्टर को बोला कि उसे परेशानी हो रही है लेकिन डॉ...

कार्य मे लापरवाही के चलते पद से हटाए गए बीआरसी पंवार, आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया में की थी धांधली

बडवाह/खरगोन (निप्र) – स्त्रोत समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान दशरथ पंवार को उनके पद से हटा दिया गया है । शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निर्धन बच्चों के प्रवेश में की गई धांधली की जांच उपरांत कलेक्‍टर अनुग्रहा पी ने यह कार्यवाही की है। भाजपा नेता राजेश जायसवाल द्वारा शासन को की गई शिकायत में यह तथ्य प्रकाश में आए थे । सत्र 2018-2019 में काव्‍या पिता कमल तंवर को आरटीई के तहत प्रवेश दिया गया था । छात्रा का पता पिढाय बुजुर्ग होने के बावजूद जनशिक्षक शिवराज वर्मा और दशरथ पंवार द्वारा इनका पता नर्मदा विहार कालोनी बडवाह प्रमाणित दिया गया । ज्ञात रहे कि नियमानुसार बच्चों को उनके निवास स्थान की समीपस्थ स्कूल में प्रवेश दिया जाता है । लेकिन उपरोक्त  दोनों कर्मचारियों द्वारा पालकों की मिली भगत से गलत पते प्रमाणित कर ग्रामीण स्कूलों की बजाय शहर के प्रतिष्ठित स्‍कूलों में प्रवेश दिलाने का गोरखधंधा लम्बे् समय से किया जा रहा है । इसी प्रकार भूमि पिता सबलसिंह सिटोले ग्राम मनिहार, कपिल पिता अशोक कस्तुरबा मार्ग बडवाह, आयुष पिता देवेंद्र श्रीवास ग्राम किठूद और दिशा पिता बलीराम वर्मा ग्राम बाव...

नगर पंचायत द्वारा नामांतरण फाइल का निपटान

खबर का असर कन्नौद (चक्र डेस्क) - स्थानीय नगर पंचायत में काफी लंबे समय से आम नागरिकों के नामांतरण की फाइल संपूर्ण कार्यवाही के बावजूद प्रशासक के हस्ताक्षर नहीं होने से अटकी हुई थी। जिसका समाचार “साप्ताहिक चलता चक्र” द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद सभी फाइलों पर प्रशासक के हस्ताक्षर होकर प्रमाण पत्र नगर पंचायत द्वारा जारी किए गए हैं। इस बारे में वे वर्तमान समय में नगर परिषद में प्रशासक के रूप में अनुविभागीय अधिकारी प्रशासक नियुक्त किए गए हैं। स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी लंबे समय से अवकाश पर चल रही थी। इस बीच खातेगांव के अनुविभागीय अधिकारी को प्रशासक के रूप में नियुक्त किया था। उनके द्वारा भी नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा नामांतरण फाइल प्रस्तुत की गई थी किंतु हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था जिसके फलस्वरूप लंबे समय से नगर पंचायत में नामांतरण फाइल संपूर्ण कार्यवाही के बाद भी प्रशासक के हस्ताक्षर के कारण रखी रही। जिससे काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हस्ताक्षर होकर प्रमाण पत्र जारी करने पर स्थानीय मुख्य नगरपालिका अधिकारी का आम नागरिकों ने आभार व्यक्त किया है।

एसडीएम सोलंकी ने किया 10 हज़ार वेक्सिनेशन के लिए एक सप्ताह का लक्ष्य निर्धारित

2007 से पहले जन्मे बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत 3 जनवरी से वैक्सीनेट बच्चे से अन्य बच्चो को प्रेरित किए जाने हेतू सोशल मिडिया पर करेंगे विडियो वायरल  पुनासा (दीपक वर्मा) - शनिवार 1 जनवरी दोपहर पुनासा एसडीएम कार्यालय में एस डी एम चन्दर सिंह सोलंकी के द्वारा क्राईसेस मेनेजमेन्ट समिति की मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग में 3 जनवरी से वर्ष 2007 से पहले जन्मे 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने संबंधी चर्चा की गई ।इस हेतु पुनासा ब्लाक में बच्चो के लिए 10 हजार डोज उपलब्ध होंगे। क्राईसेस मेनेजमेन्ट समिति की बैठक में निम्नानुसार निर्धारित ऐजेण्डे पर चर्चा की गई । जिसमें मास्क पहनने की अनिवार्यता एवं उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना किया जाना। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाना। 3 जनवरी 2022 से प्रारंभ हो रहे 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का ब्लाक में कोविड-19 वैक्सीनेशन लक्ष्य निर्धारित करते हुए 10 हज़ार टिको के लिए एस डी एम चन्दर सिंह सोलंकी द्वारा एक सप्ताह का लक्ष्य निर्धारित किया गया और लक्ष्य पूर्ति के लिए उपस्थित विभा...

नगर में अभी भी कायम है गंदगी, नही आ रहा बदलाव

बडवाह (निप्र) - स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार प्रतिवर्ष करोड़ो खर्च करने सहित विज्ञापन, पुरस्कार आदि तमाम प्रयास कर रही है। जिसका कई, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में व्यापक असर भी देखने को मिलता है। लगातार पांचवी बार स्वच्छता में नम्बर एक की पोजिशन पर काबिज होने वाली देश की आर्थिक राजधानी इंदौर जिसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। लेकिन इसके विपरीत यहाँ नगर के प्रमुख मार्गों पर इस प्रकार के दृश्य आम बात है। ऐसा नही है कि स्थानीय नगर पालिका स्वच्छता के लिए कोई प्रयास नही कर रही। लेकिन उसमें रहवासियो की सहभागिता भी महत्त्वपूर्ण होना चाहिए जो कि बडवाह में बिलकुल ना के बराबर रहती है ? यह नजारा बडवाह का हृदय स्थल कहे जाने वाले नगर के मध्य स्थित श्री राधाकृष्ण मन्दिर सत्ती घाटा के सामने का है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि धार्मिक स्थलों के सामने यह हाल है तो अन्य स्थानों की हालत क्या होगी ? विचारणीय तथ्य यह है कि आखिर किस प्रकार इस स्थिति में सुधार लाया जा सकता है। क्या सुबह-शाम दो टाइम झाड़ू लगवाने, दो बार कचरा वाहन घूमने,महीने में एक बार नाली साफ करवाने तथा स्वच्छता सर्वेक...

गैरजिम्मेदार बडवाह एसडीएम के राज में, बेखौफ चल रहा, अवैध रेत उत्खनन

बडवाह (निप्र) - पूण्य सलिला माँ नर्मदा एवं साधु संतों की नगरी होने के कारण बडवाह में वर्ष भर भक्ति की बयार बहती रहती है। इसके विपरीत नर्मदा भक्ति की आड़ में यहाँ अवैध कारोबार भी खूब फलफूल रहे है। हद तो यह कि इन अवैध कारोबारियों ने इस मामले में नर्मदा तटों को भी नही बख्शा है। अगर यह कहा जाए कि बडवाह में सबसे अधिक अवैध धंधे नर्मदा तट पर चल रहे हैं तो अतिशयोक्ति नही होगी ? आश्चर्य वाली बात है कि  यह सब सरेआम चलता देखकर भी यहाँ मौजूद संत समाज,नर्मदा के भक्तों एवं संबंधित अधिकारियों को कुछ  नजर नही आ रहा,या यूँ भी कहा जा सकता है कि नजरअंदाज किया जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों एवं दो नंबरियो की साँठगाँठ के चलते पवित्र नगरी अवैध धंधो का गढ़ बनती जा रही है। दोनो तटों पर अवैध शराब व रेत उत्खनन का कार्य वर्षो से  बदस्तूर जारी है और संबंधित अधिकारी यदा-कदा खानापूर्ति करके अपना काम चला रहे है। फिलहाल नर्मदा के उत्तर तट पर अवैध रेत उत्खनन का कार्य धडकल्ले से चल रहा है। जागरूक लोगो द्वारा जिसकी सूचना एसडीएम अनुकूल जैन को देने पर उनके द्वारा टीम भेजने का आश्वासन देकर पल्ला झाड़...

शिक्षक की सफलता उसके विद्यार्थियों की सफलता पर निर्भर है - जिला शिक्षा अधिकारी श्री डोंगरे

12 बच्चों का प्रथम श्रेणी में आना आज भी दुर्लभ रिकार्ड है व्याख्याता कैलाश मालवीय को दी विदाई बड़वाह (निप्र) - एक शिक्षक की सफलता उसके विद्यार्थियों की सफलता पर ही निर्भर करती है, यह बात जिला शिक्षा अधिकारी डोंगरे द्वारा व्याख्याता श्री कैलाश मालवीय की सेवाकाल की पूर्णता पर आयोजित विदाई समारोह पर व्यक्त किये। 1991-92 के विद्यार्थियों में शामिल श्याम चौधरी, राजेश परमार, जितेंद्र सेन, राधेश्याम ठाकुर आदि ने अपने गुरु को भावपूर्ण विदाई में व्याख्याता कैलाश मालवीय के कार्य, व्यवहार, शिक्षक के रूप में दी गई शिक्षा को ही अपनी सफलता का आधार माना। जितेंद्र सेन द्वारा वर्ष 1991-92 में कॉमर्स विषय में उल्लेखनीय 12 विद्यार्थियों की प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने का उल्लेख करते हुए मालवीय सर की सहज, सरल प्रकृति को आत्मसात सकते हुए आपसे शेष जीवन सामाजिक सरोकार के रूप में बिताने का आग्रह किया। राजेश परमार द्वारा आपकी शिक्षाओं को महत्वपूर्ण बताते हुए भावी जीवन की शुभकामनाएं दी। सभी विद्यार्थियों द्वारा शॉल, श्रीफल, भेंट, माल्यार्पण कर विदाई दी। शिक्षक संघ द्वारा भी भेंट दी गयी। व्याख्यात श...

एक्टिवा वाहन से परिवहन करते हुए 70 पाव देशी मदिरा प्लेन सहित एक आरोपी गिरफ्तार

  जप्त  मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 45000 रु देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - आबकारी विभाग द्वारा  अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को कलेक्टर महोदय श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे के मार्गदर्शन मे वृत्त देवास ए,  के वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव द्वारा भवानी सागर बस में बिना नंबर एक्टिवा वाहन से अवैध रूप से एक पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल 70 पाव का अवैध रूप से परिवहन करते हुए आरोपी आकाश पिता भारत सिंह निवासी भवानी सागर देवास  को गिरफ्तार किया गया जिसके  विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 45000 रुपए है। आज की कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार , आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल आदि सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ जिला जेल देवास में जेल खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -   जिला जेल देवास में बंदियों के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृति कार्यक्रमों व जेल खेल प्रतियोगिता का आयोजन विगत पांच दिनों से चल रहा था। जिसका समापन शनिवार को सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे एवं जेलर जवाहर सिंह मंडलोई ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजी अरविंद कुमार, डीआईजी संजय पांडेय, डीआईजी यूपी सिंह लॉ एवं एएसपी मंजीत सिंह चावला थे। अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का सिलसिला प्रारंभ हुआ। जिसमें जेल की महिला एवं पुरुष कैदियों ने देशभक्ति एवं सांस्कृतिक गीतो पर शानदार प्रस्तुतियां दी और अपनी अंदर की प्रतिभा को दर्शाया। खेल महोत्सव के अंतर्गत बंदियों ने शतरंज, केरम, कबड्डी, वालीबॉल, रंगोली, मेहंदी, चित्रकला आदि अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात अतिथियों ने प्रतियोगिता के विजेता कैदियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया।

वैक्‍सीनेशन कार्य में क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्‍य और जनप्रतिनिधि कम से कम एक स्‍कूल की जिम्‍मेदारी लेकर स्‍कूल में वैक्‍सीनेशन कराए - प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया

देवास जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गुगल मीट के माध्यम से  क्राइसिस मैनेंजमेंट कमेटी की ली बैठक रोको-टोको अभियान चलाये, हाट-बाजारों और भीड़ वाली जगहों पर नागरिकों को मास्‍क लगाने के लिए प्रेरित करें, मास्‍क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्यवाही भी करें कोरोना की सम्‍भावित तीसरी लहर को ध्‍यान में रखते हुए इन्‍जेक्‍शन, पीपीई किट और दवाईयों का पर्याप्‍त स्‍टॉक रखे कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने 15 से 18 वर्ष के बच्‍चों के 03 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्‍सीनेशन अभियान के संबंध में जिले में की गई तैयारियों की दी जानकारी देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - प्रदेश की खेल एवं युवा कल्‍याण,  तकनीकि शिक्षा, कौशल  विकास एवं रोजगार मंत्री तथा देवास जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गुगल मीट के माध्यम से 03 जनवरी से 15 से 18 वर्षो के बच्‍चों के लिए वैक्‍सीनेशन कार्य और कोरोना की सम्‍भावित तीसरी लहर को ध्‍यान में रखते हुए जिले में की गई तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट कमेटी की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में गु...

शिर्डी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री का किया स्वागत व सम्मान

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ हर वर्ष नए साल की शुरुआत शिर्डी में साईं बाबा के दरबार में मत्था टेककर करते है। इस वर्ष भी मुख्यमंत्री शिर्डी में सांई बाबा के दर्शन करने पहुंचे। शिर्डी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री का सपत्निक भाजपा नेता नीरज सिंह चौहान ने माँ तुलजा भवानी एवं माँ चामुण्डा का चित्र भेंटकर व शाल श्रीफल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मान किया। नीरज सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान विगत 24 साल से शिर्डी, शनि सिगनापुर और त्र्यंबकेश्वर में पूजा अर्चना व दर्शन कर ही नववर्ष की शुरुआत करते आ रहे है। इस वर्ष भी इन स्थानो पर दर्शन कर नववर्ष की शुरुआत की। इस अवसर पर रवि राज राठौड़, बंटी बालोदिया, धीरज राठौड़ एवं दुर्गेश शाह उपस्थित थे।

कोविड के साथ ही आयुष्मान योजना में अमलतास ने किया बेहतर काम - महामहिम राज्यपाल

  सिंफनी 2021 पुरस्कार और वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस सिंफनी 2021 का पुरस्कार एवं वार्षिक उत्सव समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल माननीय थावर चंद गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल महोदय ने सम्मान पाने वाले छात्रों की प्रशंसा की। साथ ही अमलतास अस्पताल द्वारा कोरोना काल में की गई सेवा पर भी प्रशंसा की । उन्होंने अस्पताल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया से पुराने संबंधों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि अमलतास अस्पताल में कई बुनियादी सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक व्यवस्थाएं भी हैं।  आगे उन्होंने बच्चों के टीकाकरण के लिए भी अस्पताल प्रबंधन को बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी।जानकारी देते हुए अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि अमलतास हॉस्पिटल देवास के परिसर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में महामहिम थावर चंद गहलोत के साथ मुख्य रूप से उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री मोहन यादव, देवास सांसद महेंद्र सिंह सो...

“तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा। कीर्तन करो ऐसा इतिहास बना दूंगा” बाबा खाटू श्याम के संकीर्तन में झूमे भक्त

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - शहर के युवा भजन गायक आकाश अग्रवाल के निज निवास पर बाबा खाटू श्याम का ऐतिहासिक कीर्तन रखा गया। जिसमें देवास जिले सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में भक्तों ने हजारों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर बाबा खाटू की आराधना की। कीर्तन में सुप्रसिद्ध भजन गायक मध्य भारत की शान द्वारका मंत्री,  इंदौर से किशन भगत और नितिन बागवान ने सुमधुर भजनों के साथ ठिठुरती ठण्ड में भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। भक्तजन देर रात तक फूलों एवं ईत्र की वर्षा पर मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे। अत्यधिक ठंड होने के बावजूद भी भक्तों का उत्साह चरम पर था। देर रात्रि तक बाबा के भजन चलते रहे, जिसमें देवास शहर के कई सामाजिक, राजनीतिक एवं गणमान्य नागरिको ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उक्त जानकारी मुकेश जैन ने दी।

श्रमिकों का हिसाब नही होने तक मिल की भूमि पर श्रमिकों का कब्जा रहेगा - चौधरी

संयुक्त मोर्चा श्रमिक संघ के तत्वाधान में चामुण्डा स्टैंडर्ड मिल श्रमिकों की बैठक सम्पन्न देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - चामुण्डा स्टैंडर्ड मिल के सैकड़ों बेरोजगार श्रमिकों की बैठक संयुक्त मोर्चा श्रमिक संघ के तत्वाधान में शनिवार को मिल परिसर स्थित गणेश मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व पार्षद इंदर सिंह ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री प्रदीप चौधरी, गोर्धन देसाई, विक्रम पटेल सहित श्रमिक बाबूलाल मंडलोई, मनोहर पहलवान, केसर सिंह गुर्जर, रामप्रसाद पटेल, तेजकरण पटेल एवं प्रभाशंकर वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में कम्पनी श्रमिक उपस्थित थे। श्री चौधरी ने कहा कि स्टैण्डर्ड मिल श्रमिकों को छल व धोखा दिया जा रहा है। जब तक श्रमिकों का बकाया वेतन एवं गे्रज्युटी की पूरी बकाया राशि का भुगतान नही होता तब तक श्रमिकों का कब्जा मिल की भूमि पर रहेगा। पूर्व पार्षद श्री ठाकुर ने कहा कि श्रमिकों को पूरी तरह संगठित होकर एकता के साथ अपने वाजिब अधिकार के लिए संघर्ष करने पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी नेताओं से श्रमिकों के हित के लिए समर्थन मांगा। श्री ठाकुर ने कहा कि विगत...

अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को दिया पर्यावरण का संदेश, कार्यक्रम के दौरान ड़ी एफ ओ मिश्रा रहे मौजूद

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - वन परीक्षेत्र देवास के शंकरगढ़ पहाड़ी में इको टूरिज्म पर्यटन बोर्ड भोपाल के सौजन्य से वन मंडल अधिकारी पी एन मिश्रा एवं उपवन मंडल अधिकारी एस के शुक्ला की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं  को अनुभूति शिविर के माध्यम से प्रकृति की सुंदरता एवं वनों से जोडऩे हेतु अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन परीक्षेत्र अधिकारी देवास ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती माता की वंदना से किया गया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर अंबुज जैन द्वारा बच्चों को वनों के विनाश से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान द्वारा वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं प्राकृतिक रूप से उनकी उपस्थिति से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। एसडीओ कन्नौद एस के शुक्ला द्वारा इको सिस्टम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में वन मंडल अधिकारी पी एन मिश्रा का स्वागत वन परीक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान, वन कर्मचारी अध्यक्ष राघवेंद्र  तिवारी ,कैलाश मालवीय, नरेंश मौर्य एवं राधेश्याम चौहान अन्य साथियों द्वारा किया गया एवं वन मंड...

घर-घर पीले चावल देकर आज निकलने वाली हिन्दू एकता संकल्प शौर्य यात्रा के लिए किया आमंत्रित

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  जिले के ग्राम क्षिप्रा में हिन्दू एकता संकल्प शौर्य यात्रा आज निकलेगी। 2 जनवरी को दोपहर 1 बजे निकलने वाली यात्रा को लेकर हिन्दू युवाओं ने घर-घर जाकर पीले चावल दिए और यात्रा के लिए आमंत्रित किया। धीरेन्द्र आर्य ने बताया कि धर्मांतरण, घर वापसी व लव जिहाद के जन जागरण को लेकर देवास के क्षिप्रा दशहरा मैदान में हिंदू एकता संकल्प शौर्य यात्रा का आयोजन रखा गया है, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय ओजस्वी कवि मुकेश मोलवा, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री राधे-राधे बाबा एवं गुरुजी श्री राज गोस्वामी रहेंगे। कार्यक्रम में संपूर्ण हिंदू समाज के समाज प्रमुखों एवं पूरे सनातन हिन्दू समाज को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में साधु संत के द्वारा हिंदू समाज को हिंदू एकता जाति पाति के मतभेदों को मिटाकर हिंदू हम सब एक होने का संकल्प दिलाया जाएगा। संकल्प के बाद भगवा ध्वज तले शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। जो क्षिप्रा के मुख्य मार्ग से होते हुए क्षिप्रा नदी के तट पर पहुच कर आरती करने के पश्चात सम्पन्न होगी।

वैचारिक क्रांतिकारी दल का स्थापना दिवस मनाया

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - वैचारिक क्रांतिकारी दल द्वारा नूतन नगर स्थित अंबेडकर पार्क में वैचारिक क्रांतिकारी दल का स्थापना दिवस के साथ वैचारिक क्रांतिकारी दल के संस्थापक और प्रमुख विशाल बामनिया (बाबा जी) का जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और वीकेडी के उद्देश्यों का वाचन किया। इसी के साथ जय भीम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए। विशाल बामनिया ने बताया कि हमे स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की भावना रखनी चाहिए, हमें क्रांतिकारियों के विचारो को पढऩा और उन पर चलना चाहिए। जब तक इंसान के द्वारा इंसान का शोषण खत्म नहीं हो जाता हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इस अवसर पर केदार जाधव,पवन आंवले, आदित्य रेकवाल, सूरज अटेडा, विजेंद्र अटेड़ा, राज बामनिया, छोटू गोड, सुनील बुआल, करण चौहान, सचिन बगाना, जितेंद्र मालवीय और संदीप कलेशरिया आदि सदस्य उपस्थित थे।