2007 से पहले जन्मे बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत 3 जनवरी से
वैक्सीनेट बच्चे से अन्य बच्चो को प्रेरित किए जाने हेतू सोशल मिडिया पर करेंगे विडियो वायरल
पुनासा (दीपक वर्मा) - शनिवार 1 जनवरी दोपहर पुनासा एसडीएम कार्यालय में एस डी एम चन्दर सिंह सोलंकी के द्वारा क्राईसेस मेनेजमेन्ट समिति की मीटिंग आयोजित की गई । मीटिंग में 3 जनवरी से वर्ष 2007 से पहले जन्मे 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाए जाने संबंधी चर्चा की गई ।इस हेतु पुनासा ब्लाक में बच्चो के लिए 10 हजार डोज उपलब्ध होंगे। क्राईसेस मेनेजमेन्ट समिति की बैठक में निम्नानुसार निर्धारित ऐजेण्डे पर चर्चा की गई । जिसमें मास्क पहनने की अनिवार्यता एवं उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना किया जाना। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाना। 3 जनवरी 2022 से प्रारंभ हो रहे 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का ब्लाक में कोविड-19 वैक्सीनेशन लक्ष्य निर्धारित करते हुए 10 हज़ार टिको के लिए एस डी एम चन्दर सिंह सोलंकी द्वारा एक सप्ताह का लक्ष्य निर्धारित किया गया और लक्ष्य पूर्ति के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर योजना तैयार की गई । क्षेत्र में संचालित व्यापारिक प्रतिष्ठानों, लाॅज, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला आवागमन पर कोविड-19 के दोनो डोज लगने की अनिवार्यता का कड़ाई से पालन कराया जाना। अनुभाग में अन्तर्गत आने वाले धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को कोविड-19 के दोनो डोज लगने की अनिवार्यता का पालन कराया जाना। कोविड-19 एवं ओमिक्राॅन पर प्रभारी नियंत्रण हेतु स्थानीय व्यवस्था अनुसार इससे समबंधित बिन्दुओं पर सुझाव एवं चर्चा की गई ।उक्त बैठक में मान्धाता विधायक नारायण पटेल, गोविंद सिंह तोमर , दिग्विजय सिंह तोमर , शशि कपूर , जनपद सी ई ओ स्वर्ण लता काजले , सांख्यिकी अधिकारी श्रीराम जमरा, बी एम ओ राम इंगला , महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह सोलंकी , एन आर एल एम के उमर मुकाती व अन्य उपस्थित हुए । बैठक में वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी बीएमओ डॉ राम इंगला द्वारा दी गई और संचालन श्री राम जमरा द्वारा किया ।
Comments
Post a Comment