अलीराजपुर (ब्युरो) - मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक बड़ा हादसा सामने आया है. दरअसल यहां एक यात्रियों से भरी बस के नदी में गिरने की खबर है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 यात्री घायल हुए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घायलों में 7 बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और राहत और बचाव कार्य में जुटी है. बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते यह हादसा हुआ. बस अलीराजपुर से छोटा उदयपुर जा रही थी. बस में सवार अधिकतर यात्री मजदूर थे, जो काम की तलाश में गुजरात जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर चांदपुर कस्बे में लखोदरा नदी में गिरी है. स्टेयरिंग फेल होने की वजह से हादसे की बात सामने आ रही है. बस का ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. हादसे के वक्त बस पुलिया की रेलिंग तोड़कर 15 फीट नीचे नदी में जा गिरी. आज नए साल का दूसरा दिन है और साल के दूसरे ही दिन हुए इस हादसे ने बीते साल के शुरुआत में ही एमपी के सीधी में हुए बस हादसे की यादें ताजा कर दी हैं. सीधी में हुए हादसे में यात्रियों से भरी बस बाणसागर की नहर में गिर गई थी. उस दर्दनाक हादसे में 48 लोगों की मौत हुई थी. सीधी हादसे में भी ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया था और उसकी कीमत बस में सवार यात्रियों को चुकानी पड़ी थी.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment