हँड़िया- नेमावर नर्मदा पुल को हुए 40 साल, अब 2 किमी की दूरी पर 720 मीटर लंबा नया नर्मदा ब्रिज 2023 तक बनेगा
हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिले के उत्तर में अंतिम सीमा से जुड़ा हँड़िया नेमावर पर सालो पुराना बना नर्मदा पुल पर अब जल्द भारी वाहनों का भार कम होगा रोजना करीब 6 हजार वाहनों का भार सहन करने वाला हँड़िया नेमावर वर्तमान नर्मदा ब्रिज से 2 किमी पूर्व दिशा में नया नर्मदा पुल बनने जा रहा है जिसकी लंबाई 720 मीटर होगी पार्थ इंडिया कंपनी चार लेन सड़क निर्माण के दौरान इसका निर्माण करेगी जिसका लक्ष्य 2023 तक रहेगा पर इस नए पुल में नर्मदा पथ रहेगा दोनों तरफ जिस से पद यात्रा करने वाले आसानी से पैदल चलकर भी पुल पार कर सकेंगे। वर्तमान ब्रिज 5 दिसंबर 1981 को शुरू हुआ था जिसको करीब 40 साल हो गए है कई बार छतिग्रस्त भी हुआ और मरम्मत के भरोसे अबतक चल रहा है पर जल्द नया पुल बनने के बाद इस पुल को राहत मिलेगी !
वर्तमान पुल से रोजाना 6 हजार वाहन गुजरते है
मप्र की व्यापारिक राजधानी इंदौर को महाराष्ट्र के नागपुर को जोड़ने वाला फोरलेन नेशनल हाइवे 47 का निर्माण शुरू हो गया है। इसमें .हरदा-देवास दोनों जिले की सीमा पर बहने वाली नर्मदा पर नया ब्रिज बनेगा। 720 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड नर्मदा ब्रिज फ़ोरलेन होगा। दोनों लेन 12.5-12.5 मीटर चौड़ी होगी। इसमें श्रद्धालुओं को नर्मदा दर्शन के लिए दोनों और 1.5-1.5 मीटर की नर्मदा दर्शन पथ (गैलरी) भी बनाई जाएंगी। 18 गोल खंबों पर बनने वाले इस ब्रिज की ऊंचाई नर्मदा तल से करीब 24 मीटर होगी।यह फोरलेन के ननासा से नेमावर तक के हिस्से में शामिल है। इसमें नर्मदा का बिज्र भी जुड़ा हुआ है।
नया नर्मदा ब्रिज इस प्रकार रहेगा मजबूत
नए ब्रिज में 18 गोल पिलर होंगे ,40 मीटर हर स्पान की दूरी रहेगी ,720 मीटर ब्रिज की लंबाई ,25 मीटर रहेगी चौड़ाई ,24 मीटर करीब नर्मदा तल से ऊंचाई होगी ये पुल पुराने पुल से भी ज्यादा भार क्षमता का बनाया जा रहा है जिस पर से फोरलेन बनने के बाद ज्यादा भार और हाई सस्पेंशन का उपयोग होगा जिस से कंपन कम महसूस हो !
Comments
Post a Comment