कार्य मे लापरवाही के चलते पद से हटाए गए बीआरसी पंवार, आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया में की थी धांधली
बडवाह/खरगोन (निप्र) – स्त्रोत समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान दशरथ पंवार को उनके पद से हटा दिया गया है । शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निर्धन बच्चों के प्रवेश में की गई धांधली की जांच उपरांत कलेक्टर अनुग्रहा पी ने यह कार्यवाही की है। भाजपा नेता राजेश जायसवाल द्वारा शासन को की गई शिकायत में यह तथ्य प्रकाश में आए थे । सत्र 2018-2019 में काव्या पिता कमल तंवर को आरटीई के तहत प्रवेश दिया गया था । छात्रा का पता पिढाय बुजुर्ग होने के बावजूद जनशिक्षक शिवराज वर्मा और दशरथ पंवार द्वारा इनका पता नर्मदा विहार कालोनी बडवाह प्रमाणित दिया गया । ज्ञात रहे कि नियमानुसार बच्चों को उनके निवास स्थान की समीपस्थ स्कूल में प्रवेश दिया जाता है । लेकिन उपरोक्त दोनों कर्मचारियों द्वारा पालकों की मिली भगत से गलत पते प्रमाणित कर ग्रामीण स्कूलों की बजाय शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश दिलाने का गोरखधंधा लम्बे् समय से किया जा रहा है । इसी प्रकार भूमि पिता सबलसिंह सिटोले ग्राम मनिहार, कपिल पिता अशोक कस्तुरबा मार्ग बडवाह, आयुष पिता देवेंद्र श्रीवास ग्राम किठूद और दिशा पिता बलीराम वर्मा ग्राम बावडीखेडा को पते में हेरफेर कर दोनों ने भर्ती घोटाला किया ।
ज्ञात हुआ है कि दशरथ पंवार और शिवराज वर्मा ने सिर्फ पतों में गडबड घोटाला कर ही प्रवेश नहीं दिये, बल्कि बच्चों की आयु में भी षडयंत्र पूर्वक बदलाव कर दिया । सुभाना पिता अलीम बडवाह कस्बा की आयु 4 वर्ष होने के बावजूद उसे पांच वर्ष की बता कर प्रतिष्ठित स्कूल में प्रवेश दिलवा दिया गया। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने दोनों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उन्हें उनके मूल कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में पदस्थ कर दिया है । स्मारण रहे कि पूर्व में भी बीआरसी कार्यालय भ्रष्टाचार का अडडा बना रहा है, जिसके कारण पूर्व स्त्रोत समन्वयक मृदुला सिसोदिया को शासन ने सेवा से बर्खास्त कर दिया था ।
Comments
Post a Comment