खबर का असर
कन्नौद (चक्र डेस्क) - स्थानीय नगर पंचायत में काफी लंबे समय से आम नागरिकों के नामांतरण की फाइल संपूर्ण कार्यवाही के बावजूद प्रशासक के हस्ताक्षर नहीं होने से अटकी हुई थी। जिसका समाचार “साप्ताहिक चलता चक्र” द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद सभी फाइलों पर प्रशासक के हस्ताक्षर होकर प्रमाण पत्र नगर पंचायत द्वारा जारी किए गए हैं। इस बारे में वे वर्तमान समय में नगर परिषद में प्रशासक के रूप में अनुविभागीय अधिकारी प्रशासक नियुक्त किए गए हैं। स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी लंबे समय से अवकाश पर चल रही थी। इस बीच खातेगांव के अनुविभागीय अधिकारी को प्रशासक के रूप में नियुक्त किया था। उनके द्वारा भी नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा नामांतरण फाइल प्रस्तुत की गई थी किंतु हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था जिसके फलस्वरूप लंबे समय से नगर पंचायत में नामांतरण फाइल संपूर्ण कार्यवाही के बाद भी प्रशासक के हस्ताक्षर के कारण रखी रही। जिससे काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हस्ताक्षर होकर प्रमाण पत्र जारी करने पर स्थानीय मुख्य नगरपालिका अधिकारी का आम नागरिकों ने आभार व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment