सिंफनी 2021 पुरस्कार और वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस सिंफनी 2021 का पुरस्कार एवं वार्षिक उत्सव समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कर्नाटक के राज्यपाल माननीय थावर चंद गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल महोदय ने सम्मान पाने वाले छात्रों की प्रशंसा की। साथ ही अमलतास अस्पताल द्वारा कोरोना काल में की गई सेवा पर भी प्रशंसा की । उन्होंने अस्पताल के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया से पुराने संबंधों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि अमलतास अस्पताल में कई बुनियादी सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक व्यवस्थाएं भी हैं। आगे उन्होंने बच्चों के टीकाकरण के लिए भी अस्पताल प्रबंधन को बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी।जानकारी देते हुए अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि अमलतास हॉस्पिटल देवास के परिसर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में महामहिम थावर चंद गहलोत के साथ मुख्य रूप से उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री मोहन यादव, देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एसडीएम प्रदीप सोनी जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, प्रेस क्लब संवरक्षक अनिल सिकरवार के साथ संस्था के संस्थापक सुरेश सिंह भदौरिया, चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया, डीन डॉ शरद चन्द्र वानखेड़े, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ प्रशांत ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जगत रावत ,श्री मती चित्रा खिऱवडक़र ,आर एस राणावत,आर सी यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद स्वागत भाषण में कॉलेज के डीन ऐसी वानखेड़े ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कॉलेज की गतिविधि एवं प्रगति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कोरोना काल मे सेवा देने वाले व खेल में प्रथम आने वाले छात्र व मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। अस्पताल प्रबंधन के डीन ऐसी वानखेड़े ने कार्यक्रम में पधारे उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री मोहन यादव द्वारा अस्पताल प्रबंधन को लेटर ऑफ इंटेट प्रदान करने के लिए धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम में विधायक गायत्री राजे पवार ने अस्पताल द्वारा कोरोना काल में दी गई सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया और छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें भविष्य में बेहतर डॉक्टर बनने के लिए शुभकामनाएं भी दी। देवास शाजापुर सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा कि अमलतास अस्पताल नें कोविड के संकटकाल में अपनी पूरी टीम की शक्ति से कार्य किया, वह प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री मोहन यादव ने कहा कि अमलतास अस्पताल द्वारा लगातार दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की और अस्पताल के मेरिट आये छात्रों के लिए शुभकामनाएं दी। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में अमलतास संस्थान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए करोना काल में संस्थान द्वारा दिए गए सहयोग एवं सेवा के लिए धन्यवाद दिया एवं आशा जताई कि आगे भी अमलतास संस्थान की सेवाएं लोगों तक ऐसी ही मिलती रहेगी। अंत में आभार संस्था के चैयरमेन मयंक राज सिंह भदौरिया ने माना।
Comments
Post a Comment