उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - उज्जैन खाक चौक पर होने वाले सैर सपाटा के दौरान रविवार सुबह गंभीर हादसा हो गया। गुब्बारे में गैस गैस भरने वाला सिलेंडर एकाएक फट गया। जिससे 5 लोग घायल हो गए इनमें तीन की हालत गंभीर बनी होने के कारण उन्हें उपचार के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही जीवाजी गंज पुलिस बम डिस्पोजल स्क्वाड और एफएसएल अधिकारी डा प्रीति गायकवाड मौके पर पहुंची, पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि प्रति रविवार की तरह रविवार को भी खाक चौक पर सैर सपाटा का आयोजन किया गया था। इसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे। चौराहे पर निर्मोही अखाड़े के बाहर गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इससे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां से 3 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया।
दो कारों के कांच टूटे दीवाल भी टूटी
धमाका इतना तेज था कि निर्मोही अखाड़े के अंदर खड़ी दो कारों के कांच टूट गए तथा अखाड़े की बाउंड्री वाल भी क्षतिग्रस्त हो गई।
Comments
Post a Comment