“तू कृपा कर बाबा कीर्तन करवाऊंगा। कीर्तन करो ऐसा इतिहास बना दूंगा” बाबा खाटू श्याम के संकीर्तन में झूमे भक्त
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - शहर के युवा भजन गायक आकाश अग्रवाल के निज निवास पर बाबा खाटू श्याम का ऐतिहासिक कीर्तन रखा गया। जिसमें देवास जिले सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में भक्तों ने हजारों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर बाबा खाटू की आराधना की। कीर्तन में सुप्रसिद्ध भजन गायक मध्य भारत की शान द्वारका मंत्री, इंदौर से किशन भगत और नितिन बागवान ने सुमधुर भजनों के साथ ठिठुरती ठण्ड में भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। भक्तजन देर रात तक फूलों एवं ईत्र की वर्षा पर मंत्रमुग्ध होकर झूमते रहे। अत्यधिक ठंड होने के बावजूद भी भक्तों का उत्साह चरम पर था। देर रात्रि तक बाबा के भजन चलते रहे, जिसमें देवास शहर के कई सामाजिक, राजनीतिक एवं गणमान्य नागरिको ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उक्त जानकारी मुकेश जैन ने दी।
Comments
Post a Comment