देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - वैचारिक क्रांतिकारी दल द्वारा नूतन नगर स्थित अंबेडकर पार्क में वैचारिक क्रांतिकारी दल का स्थापना दिवस के साथ वैचारिक क्रांतिकारी दल के संस्थापक और प्रमुख विशाल बामनिया (बाबा जी) का जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और वीकेडी के उद्देश्यों का वाचन किया। इसी के साथ जय भीम और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए। विशाल बामनिया ने बताया कि हमे स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की भावना रखनी चाहिए, हमें क्रांतिकारियों के विचारो को पढऩा और उन पर चलना चाहिए। जब तक इंसान के द्वारा इंसान का शोषण खत्म नहीं हो जाता हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इस अवसर पर केदार जाधव,पवन आंवले, आदित्य रेकवाल, सूरज अटेडा, विजेंद्र अटेड़ा, राज बामनिया, छोटू गोड, सुनील बुआल, करण चौहान, सचिन बगाना, जितेंद्र मालवीय और संदीप कलेशरिया आदि सदस्य उपस्थित थे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment