ओबीसी महासभा प्रदर्शन को लेकर रेलवे स्टेशन-बसों में चेकिंग, एयरपोर्ट से भीम आर्मी के चंद्रशेखर हिरासत में
ये रास्ते और चौराहें बंद
रोशनपुरा चौराहा को चारों तरफ से पुलिस ने बेरिकेडिेंग लगा कर बंद कर दिया है। माता मंदिर की तरफ से आने वाली सड़क को अपैक्स बैंक के पास बैरिकेडिंग गई है। जवाहर चौक की तरफ से आने वाले रास्ते को रंगमहल के पास रास्ता बंद किया गया है बड़े तालाब की तरफ जाने वाले रास्ते को बाणगंगा और जहांगीराबाद की तरफ से आने वाले रास्ते को मालवीय नगर के पास बंद किया है। एक दिन पहले ही ओबीसी संगठनों ने 27% आरक्षण पंचायत चुनाव में बहाल करने की मांग की। इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास घेराव की बात कही थी। कार्यकर्ताओं को भोपाल कूच करने के लिए कह दिया। इसके बाद सरकार सक्रिय हुई। पुलिस ने प्रदेशभर में ओबीसी संगठन से जुड़े नेताओं पर नजर रखी। उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया।
सीएम आवास जाने वाले रास्तों पर तगड़ी सुरक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बंगले की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिेकेड्स ला दिए गए हैं। पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। आने-जाने वाले को रोक दिया गया है।
न्यू मॉर्केट पर जुटे, तो पुलिस ने हटाया
सुबह न्यू मॉर्केट पर ओबीसी संगठनों के नेताओं ने डेरा डाल दिया। कार्यकर्ता जुटने लगे। इसकी भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हटाया।
Comments
Post a Comment