बुरहानपुर (राकेश चौकसे) - राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय आयोग के सदस्यों द्वारा शासकीय चिकित्सालय में लगे टी.टी.कैंप मैं सुदूर अंचलों से आई महिलाओं को ठंड से निजात मील सके इस भावना को दृष्टिगत रखते हुए 20 महिलाओ को गर्म ब्लैंकेट वितरित किये गये । इस ऑपरेशन के सूत्रधार इंदौर से पधारे सर्जन डॉक्टर मोहन सोनी द्वारा एल.टी .टी ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया जा रहा था, ऑपरेशन समाप्ति पश्चात डॉक्टर मोहन सर का स्वागत शॉल श्रीफल भेंटकर किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शहनाज अंसारी, जिला उपाध्यक्ष सुनील सलूजा जी,महिला जिला अध्यक्ष नीता पाटिल, जिला सचिव शकील मंसूरी , ज़िला सहसचिव कामिनी मावले,महा सचिव अरुण कुमार जोशी जी, डॉ.निखत अफरोज ,ममता शर्मा,आसिया मंसूरी,सुशीला वरोले ,अताउल्लाह खान , अज़ीम अंसारी,एहसान अहमद सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment