वैक्सीनेशन कार्य में क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य और जनप्रतिनिधि कम से कम एक स्कूल की जिम्मेदारी लेकर स्कूल में वैक्सीनेशन कराए - प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया
देवास जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गुगल मीट के माध्यम से क्राइसिस मैनेंजमेंट कमेटी की ली बैठक
रोको-टोको अभियान चलाये, हाट-बाजारों और भीड़ वाली जगहों पर नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें, मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्यवाही भी करें
कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए इन्जेक्शन, पीपीई किट और दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक रखे
कलेक्टर श्री शुक्ला ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के 03 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान के संबंध में जिले में की गई तैयारियों की दी जानकारी
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री तथा देवास जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने गुगल मीट के माध्यम से 03 जनवरी से 15 से 18 वर्षो के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कार्य और कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिले में की गई तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट कमेटी की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में गुगल मीट के माध्यम से विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार, विधायक खातेगांव श्री आशीष शर्मा, विधायक हाटपीपल्या श्री मनोज चौधरी, विधायक बागली श्री पहाड़ सिंह कन्नौजे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा सहित अन्य अधिकारी, क्राइसेस मेनेजमेंट के सदस्य शहर काजी श्री नोमान अहमद अशरफी, खेडापति मंदिर के पुजारी श्री उपाध्याय, श्री ओम जोशी, श्री फूलसिंह चावडा, श्री गुरू चरण सलूजा सदस्य जुड़े। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने बैठक में सबसे पहले जिलेवासियों को नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने सभी विधायकों से चर्चा की और जिले में किये जा रहे वैक्सीनेशन कार्य की जानकारी ली। विधायकों ने अपने सुझाव भी बैठक में दिये। विधायकों द्वारा प्राप्त सुझावों पर अमल के संबंध में प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कलेक्टर श्री शुक्ला को निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्य और जनप्रतिनिधि कम से कम एक स्कूल की जिम्मेदारी लेकर स्कूल में वैक्सीनेशन कराये। जिले में ब्लाक लेवल पर बनाई गई क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठकें आयोजित करें। ब्लॉक लेवल पर हॉस्पिटलों में मशीनों को चेक करने के लिए मॉकड्रिल करें। जिले में रोको-टोको अभियान चलाये, हाट-बाजारों और भीड वाली जगहों पर नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें, मास्क नहीं पहनने वालों पर चालानी कार्यवाही भी करें। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए इन्जेक्शन, पीपीई किट और दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक रखे। कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर स्थापित करें। जिले में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करें। जिला अस्पताल में पर्याप्त स्टॉफ रखे। अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा की जिले में वैक्सीनेशन में शेष बचें व्यक्तियों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाये। स्व-सहायता समूह, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर नागरिकों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। एक-एक व्यक्ति को वैक्सीन के दोनों डोज लगे इसका विशेष ध्यान रखें।
बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि जिले में सभी ब्लॉक में वैक्सीनेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए जिले के नागरिकों को प्रेरित भी किया जा रहा है। 03 जनवरी से जिले में 15 से 18 वर्षो के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कार्य के लिये स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग को वैक्सीनेशन कार्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गये है। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार तीन कक्षों में वैक्सीनेशन व्यवस्था जिसमें रजिस्ट्रेशन कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष एवं प्रतीक्षा कक्ष बनाए जा रहे है, पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। प्रथम दिवस 03 जनवरी को उत्साह पूर्वक माहौल में जनप्रतिनिधि, अन्य वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ किया जायेगा। कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि जिले में 24 फिवर क्लिनिक बनाये जा रहे है। जिले में फ्रंट लाईन वर्करों का वैक्सीनेशन कार्य 10 जनवरी से शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 1 हजार आरटीपीसीआर जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। ट्रेवलिंग करने वालों के लिए जिला अस्पताल में अलग से जांच सेंटर बनाया गया है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल देवास में 4 ऑक्सीजन प्लांट लगाये गये है। जिला जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांटो की टेस्टिंग कर ली गई है। ऑक्सीजन प्लांट 1500 एलपीएम, 1000 हजार एलपीएम, 500 एलपीएम और 186 एलपीएम के है। इसके अलावा 1000 ऑक्सीजन सिलेंडर भी रिजर्व में रखे गये है। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन रिफीलिंग प्लांट से 1 घण्टे में 12 सिलेंडर भरने की व्यवस्था भी है। जिला अस्पताल में कुल 360 बेड है। सभी बेडो पर ऑक्सीजन की लाईन की व्यवस्था की गई है, जिसमें 50 आईसीयू बेड भी शामिल है। इसके अलावा खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 250 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट भी लगाया गया है। ऑक्सीजन की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कंस्ट्रेटर मशीन का इंतजाम भी किया गया है।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक/तहसील स्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल 209 बेड ऑक्सीजन युक्त बनाये गये है। जिला अस्पताल में एक लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट भी शीघ्र चालू किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment