गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले में अचानक मौसम ने ली करवट हवा पानी एवं कहीं कहीं ओलावृष्टि के कारण रवि फसले धनिया, चना, गेहूं, सरसों, मसरा आदि फसलों में नुकसान होने की खबर प्राप्त हुई है गुना जिले की राघोगढ़, आरोन, बीनागंज, चाचौड़ा, गुना आदि तहसीलों में बुधवार को तेज बारिश हवा के साथ और कहीं कही ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान हुआ है इसी बीच आज गुरुवार को प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया एवं ग्रामीण जनों और किसानों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया इस तारतम्य में राघोगढ़ तहसील के ग्राम बालाखेड़ा, चंदन भेंट, नोहर, सोरामपुरा, बेराखेड़ी, नारायणपुरा, साकोन्या,बरया, आदि ग्रामों में जाकर फसलों में हुए नुकसान को देखा है रवि फसलों के अलावा सब्जियों में भी नुकसान हुआ है आरोन तहसील के ग्रामों में भी नुकसान हुआ है मिली जानकारी के अनुसार आरोन के ग्रामीण क्षेत्रों में अतिवृष्टि कहीं कहीं ओलावृष्टि रवि फसलों को भारी नुकसान होने के समाचार प्राप्त हुए हैं
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment