देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास प्राचार्य द्वारा टी एल में प्राप्त निर्देश अनुसार ,कृष्णपुरा में संचालित आंगनवाड़ी को गोद लिया । कृष्णपुरा में संचालित आंगनवाड़ी पहुँच कर प्राचार्य ने निरीक्षण भी किया,देखा भी की किस प्रकार उसको संचालित किया जा रहा है। वहा उपस्थित बच्चों को मध्यान भोजन करते भी देखा,बच्चों को किस प्रकार वहा की सहाईका देख रेख करती है उसके बारे में भी बच्चों को लेने आये अभिवको से भी चर्चा की। इसी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और संचालिका से भी विस्तृत चर्चा की गई तथा आंगनवाड़ी को के पी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस एल वरे द्वारा एक ब्रेंच,एक टेबल के साथ एक अलमारी उक्त आंगनवाड़ी को प्रदान की गई। जिसको अभिवावकों के साथ आंगनवाड़ी संचालिका और कार्यकर्ता ने सराहा और साथ ही इसके लिए क्षेत्रीय पार्षद ने प्राचार्य को धन्यवाद दिया। उक्त जानकारी प्राचार्य महोदय के साथ आंगनवाड़ी गए महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने दी।