Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

कृष्णपुरा में संचालित आंगनवाड़ी को के पी कॉलेज के प्राचार्य ने लिया गोद

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास प्राचार्य द्वारा  टी एल में प्राप्त निर्देश अनुसार ,कृष्णपुरा में संचालित आंगनवाड़ी को  गोद लिया । कृष्णपुरा में संचालित आंगनवाड़ी पहुँच कर प्राचार्य ने निरीक्षण भी किया,देखा भी की किस प्रकार  उसको संचालित किया जा रहा है। वहा उपस्थित बच्चों को मध्यान भोजन करते भी देखा,बच्चों को किस प्रकार वहा की सहाईका देख रेख करती है उसके बारे में भी बच्चों को लेने आये अभिवको से भी चर्चा की। इसी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और संचालिका से भी विस्तृत चर्चा की गई तथा आंगनवाड़ी को के पी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एस एल वरे द्वारा एक ब्रेंच,एक टेबल के साथ एक अलमारी उक्त आंगनवाड़ी को प्रदान की गई। जिसको अभिवावकों के साथ आंगनवाड़ी संचालिका और  कार्यकर्ता ने सराहा और साथ ही इसके लिए क्षेत्रीय पार्षद ने प्राचार्य को धन्यवाद दिया। उक्त जानकारी प्राचार्य महोदय के साथ आंगनवाड़ी गए महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने दी।

विधायक गायत्री राजे पवार करेंगी प्रदर्शनी का उद्घाटन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का 54 वा प्रांत अधिवेशन, स्वराज नगर में 14–15फरवरी 2022 संपन्न होने जा रहा है। इस अधिवेशन में प्रदर्शनी के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा वर्ष भर में किए गए कार्यों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है। साथ ही स्वराज 75 वर्ष"अमृत महोत्सव"की विषयवस्तु पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसका उद्घाटन 14 फरवरी को प्रातः 11बजे होगा। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पंवार करेगी। इस कार्यक्रम में समस्त सामाजिक जन आमंत्रित है। उक्त जानकारी नगर मंत्री राजेश्वर यादव ने दी।

भोपाल, इंदौर सहित 6 मेडिकल कॉलेजों में खुलेंगे IVF सेंटर, फ्री में होगा निसंतानता का इलाज

प्रदेश के उन परिवारों के लिए खुशखबरी है, जो निसंतान हैं और उसका इलाज कराने की सोच रहे हैं. अब निसंतानता के फ्री इलाज के लिए प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों में IVF सेंटर शुरू किए जाएंगे. ये सेंटर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सागर और जबलपुर के मेडिकल कॉलेजों में शुरू किए जाएंगे. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने इसे खोलने के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इन केंद्रों का खुलना इसलिए बड़ी राहत की बात है, क्योंकि प्राइवेट अस्पतालों में निसंतानता के इलाज का खर्च ढाई से साढ़े पांच लाख रुपये तक होता है. भोपाल (ब्युरो) -  मध्य प्रदेश के लिए खुशखबरी है. निसंतानता के फ्री इलाज के लिए यहां के 6 मेडिकल कॉलेज में IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) सेंटर शुरू किए जाएंगे. इन केंद्रों के खुलने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि प्राइवेट अस्पतालों में निसंतानता के इलाज का खर्च ढाई से साढ़े पांच लाख रुपये तक होता है. निसंतानता के फ्री इलाज को लेकर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरी राय ने 6 साल पहले हाई कोर्ट  याचिका दायर की थी. उस वक्त वे इंदौर जिला अस्पताल में पदस्थ थीं. गौरतलब है कि, उस वक्त ह...

एक्सीडेंट में महाराष्ट्र के संत त्यागी महाराज की मौत, ट्रॉले से टकरायी गाड़ी

जबलपुर (निप्र) -  जबलपुर के नजदीक एक भीषण सड़क हादसे में महाराष्ट्र के नामी संत त्यागी महाराज और उनके शिष्य की मौत हो गयी. ये दुर्घटना धनगंवा के पास घटी जब ओवरटेक कर रहे एक ट्रॉला से संत की स्कॉर्पियो गाड़ी जा भिड़ी. संत और उनके शिष्य की वहीं मौत हो गयी जबकि 4 लोग घायल हो गए. दुर्घटना का कारण कोहरा बताया जा रहा है। संत त्यागी महाराज छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र जा रहे थे. हादसा ओवरटेक करते समय हुआ. कोहरे की वजह से ड्राइवर को ट्रॉला नहीं दिखा और उनकी स्कार्पियो गाड़ी ट्रॉला से भिड़ गई. हादसे के समय ड्राइवर के बगल की सीट पर संत त्यागी महाराज बैठे थे. ड्राइवर सहित चार लोगों को हादसे में खरोंच तक नहीं आई है. सिहोरा पुलिस के मुताबिक स्कार्पियो (एमएच 26 एके 7133) से संत त्यागी महाराज और ड्राइवर सहित सात लोग छत्तीसगढ़ से लौट रहे थे. सुबह 5.30 बजे वे एनएच-30 पर धनगवां के पास पहुंचे थे. उसी दौरान एक वाहन को ओवरटेक करते हुए उनका वाहन ट्रॉला से टकरा गया. सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे के मुताबिक हादसे में महाराष्ट्र के संत त्यागी महाराज (45) और उनके पीछे बैठे बलराम नाम के युवक की मौत हो गई. एक ...

केला देवी मंदिर में राष्ट्रीय वक्ता रामाभाई के सत्संग में मनेगा मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम

देवास में भी हो रही है मातृ पितृ पूजन की धूम  14 फरवरी को पूरे विश्व मे मन रहा है मातृ पितृ  पूजन दिवस  देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में महिला उत्थान मण्डल व युवा सेवा संघ के सहयोग से देवास में केलादेवी मन्दिर में परम् पूज्य संत आसरामजी बापू  के परम शिष्य रामाभाई का सत्संग एवं मातृ पित्र पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। युवापीढ़ी को अंधी पाश्चात्य संस्कृति की ओर जाने से रोकने के लिए भी यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। इसका उद्देश्य यह है कि बच्चे इस प्रेम दिवस पर माता पिता को प्रेम करे,माता पिता का सम्मान करें। विदेशी संस्कृति में बच्चे प्रेमी या प्रेमिका के चक्कर मे अपना जीवन बर्बाद कर देते हैं,और वृद्ध माता पिता को भय दिखा कर या तो घर में बंद कर देते हैं अथवा वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं। क्या भारत जैसे राम-कृष्ण या श्रवण कुमार के इस देश मे क्या माता पिता ऐसे दिन देखें? कदापि नहीं । तो आइए हम मातृ पित्र पूजन दिवस 14 फरवरी को मनाएं। इस दिवस की शुरुआत संत आसाराम बापू ने बिगड़ती युवा पीढ़ी की दुर्दशा पर द्रवित होकर की ...

अतिक्रमण के आरोपी को वन विभाग ने न्यायालय में पेश कर जेल भेजा

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - वन परिक्षेत्र देवास की बीट बरोठा में अतिक्रमण करने के आरोप में आरेापी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। वन संरक्षक पी.एन.मिश्रा, उप वनमंड अधिकारी एस.के. शुक्ला के निर्देशन में डी.एस.चौहान, वन परिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में बीट बरोठा में अतिक्रमण के उद्देश्य से पौधों की कटाई, सफाई करेे हुए रोकने पर वन कर्मचारियों से झगड़ा कर फरार हो गया था। आरोपी जीवनसिंह पिता सवाईसिंह निवासी कलोदिया के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 12116/21 दिनांक 20.12.2021 पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी फरार चल रहा था जिसे 9 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया। वन विभाग ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। कार्यवाही मे बीटगार्ड सुरेश नरवरिया, परिक्षेत्र सहायक किशन कुरील, विजय चौधरी, कमल परमार, नेहा शर्मा, किरण राठौर मौके पर उपस्थित रहे। उक्त जानकारी डिप्टी रेंजर कैलाश मालवीय ने दी।

उद्यमी जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ,उद्यमियों ने जीएसटी और बजट को लेकर अपनीं समस्यों को रखा

बजट हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए किया गया है :  विधायक पवार देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - देवास में इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इण्डिया की इंदौर शाखा  ने  लघु उद्योग भारती देवास, देवास फूड प्रोसेसिंग एसोसिएशन के सहयोग से देवास में उद्यमी जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, कीर्ति जोशी चेयरमैन इंदौर ब्रांच ऑफ सीए इंस्टीट्यूट, राजेश मेहता सीए इंदौर,  समीर मूंदड़ा राष्ट्रीय सचिव लघु उद्योग भारती,  प्रतीक गुप्ता अध्यक्ष लघु उद्योग भारती देवास  थे। कार्यक्रम के कोडिनेटर राजेश सिंगी सीए देवास थे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजन अर्चना कर की गई। अतिथियों का स्वागत भरत चौधरी, विजेंद्र उपाध्याय, विनय कावले, मुकेश वर्मा, देवेंद्र शर्मा, अजय परमार आदि ने किया।  स्वागत भाषण प्रतीक गुप्ता ने दिया। देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने सरकार के वर्तमान में दिए बजट पर  कहा की इस बार का बजट हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए किया गया है। साथ ही कहा कि मोदी सरकार प...

वार्ड क्रमांक 16 की पार्षद ने वार्ड की समस्या को लेकर नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - वार्ड क्रमांक 16 की पार्षद श्रीमती सावित्री मोहनलाल शर्मा ने वार्ड के बिंजाना व संजय नगर की पानी निकासी के कारण उत्पन्न हुई समस्या के निराकरण को लेकर नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर बताया कि बिंजाना मे मुख्य मार्ग पर लम्बे समय से पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। वार्ड का गन्दा पानी मुख्य मार्ग पर जमा हो जाता है, जिससे आने जाने वालो को समस्या होती है। नालियों का गंदा पानी रहवासियों के घरों मे घुस जाता है। कीचड़ के कारण रोड़ पर फिसलन होती है। जिससे दुर्घटनाएं हो रही है। वार्डवासियों ने गन्दे पानी की निकासी के लिए पहले भी कई बार शिकायत की, परन्तु आज तक कोई निराकरण नही हो पाया। लोगो के द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई, परंतु कोई हल नही निकला। पार्षद ने वार्ड की समस्या को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया था। श्रीमती शर्मा ने निगम आयुक्त को बताया की वॉर्ड की मुख्य मार्ग भी जलजमाव  की  समस्या को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए।

अभाविप अधिवेशन स्थल का हुआ भूमिपूजन

प्रांतीय अधिवेशन में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे उपस्थित देवास (पं रघुनंदन समाधियां) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का 2 दिवसीय प्रांत अधिवेशन 14-15 फरवरी को सेंट्रल इंडिया अकैडमी (सीआईए) स्कूल देवास में संपन्न होने जा रहा है। 17 वर्ष पश्चात अभाविप का प्रांतीय अधिवेशन देवास में आयोजित हो रहा है। इस 54 वें प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन 14 फरवरी को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी द्वारा किया जाएंगा। प्रांतीय अधिवेशन में मालवा प्रांत के 500 से अधिक छात्र, छात्रा एवं प्राध्यापक कार्यकर्ता सहभाग करेंगे।  प्रांतीय अधिवेशन स्थल (सेंट्रल इंडिया अकादमी) पर अधिवेशन निमित होने वाले निर्माण कार्य के पूर्व गुरूवार को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिवेशन स्थल का भूमि पूजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देवास विभाग संघचालक माननीय कैलाश चंदावत, विभाग सहकार्यवाह अजय गुप्ता एवं अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री निलेश सोलंकी ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अभाविप के प्रान्त अध्यक्ष योगेश रघुवंशी, स्वागत समिति अध्यक्ष राधेश्याम सोनी आ...

श्रेष्ठ परिणाम के लिए अध्ययन में एकाग्रता होनी चाहिए - जिला शिक्षा अधिकारी श्री खुशाल

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  सूर्योदय को देखने के लिये उससे पहले उठना पड़ता है। इसी प्रकार अच्छे परिणाम पाने के लिए परीक्षा की पूर्व से ही तैयारी करना होती है। बिना परिश्रम के सफलता प्राप्त नहीं हेाती है। परीक्षा एक ऐसा महायज्ञ है जिसमें हमें पूरी तन्मयता से विषयों की आहूति देना है। मार्कशीट के रूप में प्राप्त परिणाम जीवनभर काम आता है। कई बार परीक्षा परिणाम से जीवन की दशा और दिशा बदल जाती है। श्रेष्ठ परिणाम के लिये अध्ययन में समग्रता होना चाहिये। परीक्षा की तैयारी में कभी भी शार्टकट नहीं अपनाएं। परीक्षा पूर्व मस्तिष्क में नकारात्मक विचार न आने दें। परीक्षा की तैयारी सकारात्मक भावों से करें। अपने आत्म विश्वास में कमी नहीं आने दें। आपने जो पढ़ा है उस पर विश्वास रखें। लेकिन परीक्षा के दौरान अति आत्मविश्वास से बचें। उत्तर लिखना एक कला है। उत्तर सारगर्भित होना चाहिये। शब्द सीमा का ध्यान रखें। अनावश्यक अधिक लिखने पर अंक तो निर्धारित ही प्राप्त होते हैं पर बहुमूल्य समय व्यर्थ जाता है। शा. महारानी चिमनाबाई क.उ.मा.वि. देवास में बोर्ड परीक्षा देने वाली छात्राओं को परीक्षा की तैय...

करदाता अपने करो का भुगतान एक मुश्त कर ईनामी लक्की ड्रा मे भाग लेकर पुरस्कार पायें

देवास (ब्यूरो) -   नगर निगम द्वारा संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क की बकाया राशि जमा करवाये जाने हेतु करदाताओ की सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुये उनके ही क्षेत्रो मे केम्प लगाये जा रहे है जिससे करदाता अपने करो का भुगतान केम्पो मे आकर कर रहे है। इसी प्रकार वार्ड प्रभारी व उनके सहायको द्वारा वार्ड क्षेत्रो मे करदाताओ से घर—घर सम्पर्क कर उन्हे बकाया करो को जमा कराने हेतु सूचित भी कर रहे है तथा बडे बकायादारो से सख्ती से वसुली की जाने हेतु कुर्की की कार्यवाही प्रस्तुत करते हुये वसुली की जा रही है। इसी अन्तर्गत निगम की टीम द्वारा केम्पो के माध्यम से गुरूवार को संपत्तिकर की राशि रूपये 3 लाख 34 हजार, जलकर की राशि रूपये 35 हजार तथा कचरा संग्रहण शुल्क की राशि रूपये 5 हजार करदाताओ से वसुली की गई। आयुक्त विशालसिह चौहान ने संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क के करदाताओ से अपील की है कि वे अपने करो का भुगतान एक मुश्त जमा कर निगम द्वारा आयोजित लक्की ड्रा मे भाग लें तथा चयनित होकर पुरस्कार पायें। ईनामी लक्की ड्रा मे 101 पुरस्कार रखे गये है जिनमे प्रथम पुरस्कार 1 इलेक्ट्रानिक स्कुटर,द्...

खरगोन पुलिस द्वारा एक साथ अपहरण हुई दो नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब किया

• नाबालिग बालिकाओ के अपहरण मे शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार • नाबालिग बालिकाओ के अपहरण मे शामिल दो साल से फरार ईनामी महिला भी गिरफ्तार • फरार महिला को पकड़ने पर था 2000/- रुपये का इनाम  • अपहरण करने वाले आरोपियों पर था कुल 10,000/- रुपये का ईनाम  खरगोन (पंकज ठाकुर) - पुलिस महानिरीक्षक इन्‍दौर (ग्रामीण) जोन इन्‍दौर श्री राकेश गुप्‍ता द्वारा गुम हुये नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर उन्‍हे दस्‍तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया हैं । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों को नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी शीघ्र से शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया ।  दिनांक 23.09.21 को दो फरियादीयो द्वारा थाना ऊन पर आकर बताया की हमारी लड़किया जो की नाबालिक हे उनको कोई बहला फुसला कर अपने साथ ले गया हे जिन्हे हमने आसपास गाँव मे काफी तलाश किया लेकिन वे नही मिली हमे शक हे की हमारी लड़कियों को रेखाबाई ओर उसका लड़का सूरज मानकर व एक अन्य लड़का ही अपने साथ ले गया है । उक्त ...

भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर योगी आदित्यनाथ के पुन: मुख्यमंत्री बनने की प्रार्थना की

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - उत्तरप्रदेश में वर्तमान में विधानसभा चुनाव चल रहा है। हर कोई योगी आदित्यनाथ के पुन: मुख्यमंत्री बनने की आस लगाए बैठा है। विभिन्न माध्यमों से प्रार्थना कर रहे है। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 15 अमोना में बाबा महांकाल मंदिर पर रुद्राभिषेक व पूजा-अर्चना योगी आदित्यनाथ के पुन: मुख्यमंत्री बनने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मंडल महामंत्री गणेश पटेल, शोभा नायक, प्रकाश ठाकुर (मामा), विक्रम मालवीय, पिंटू मंडलोई, कांतिलाल मालवीय एवं युवा भाजपा नेता लखन दास बैरागी उपस्थित थे। 

बीमा रोड़ पर मुखर्जी नगर स्थित चौराहा अब माँ नर्मदा चौराहा के नाम से जाना जाएगा

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर बीमा रोड़ मुखर्जी नगर में पायोनियर स्कूल के पास स्थित चौराहे के नाम का अनावरण किया गया। अब से यह चौराहा माँ नर्मदा चौराहा के नाम से जाना जाएगा। नार्मदीय ब्राह्मण कल्याण समिति (रजि.) के तत्वाधान में पूर्व महापौर सुभाष शर्मा के मुख्य आतिथ्य, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष संजय शुक्ला, भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव, संघ सेवा विभाग के वरिष्ठ स्वयंसेवक रमेश शर्मा एवं विभाग संघ चालक कैलाश चन्द्रावत, विभाग सह कार्यवाह अजय गुप्ता, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक माखन सिंह राजपूत, वरिष्ठ नागरिक संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर, भाजपा नगर उपाध्यक्ष भरत व्यास, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती छाया पाराशर एवं समाज के गणमान्य जनों की उपस्थिति में चौराहे के नाम का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनों, मातृ शक्ति एवं श्रद्धालुओं ने भाग लिया। माँ नर्मदा पूजन एवं नर्मदाष्टक के पश्चात नार्मदीय समाज के गणमान्य जनों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रितेश चौरे ने किया। आभार नार्मदीय ब्राह्मण कल्याण ...

बीएनपी में एसपीएमसीआई एल स्थापना दिवस का आयोजन सम्पन्न

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - बैंक नोट प्रेस में भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) के 17 वे स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए बीएनपी के जनसंपर्क अधिकारी संजय भावसार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सिक्युरिटी उत्पाद प्रिंटिंग और सिक्का निर्माण के लिए भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड की स्थापना की गई है । इस निगम के सफल 17 वे वर्ष पर मुद्रणालय परिसर में स्थापना दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल द्वारा निगम की ध्वजा फहराकर समस्त कार्मिकों को संबोधित किया गया। अपने संबोधन में श्री बंसल ने उपस्थित कार्मिकों  को संबोधित करते हुए आव्हान किया कि उनके द्वारा निष्ठापूर्वक कार्य के कारण ही प्रतिवर्ष समय पर लक्ष्य पूर्ण किया जा रहा है और इसी प्रकार  उत्साह और ऊर्जा से कार्य कर निगम को और ऊंचाइयों पर पहुंचाए। कार्यक्रम का सफल संचालन और आभार प्रदर्शन सुनील दुपारे, उप महाप्रबंधक एवं प्रमुख ,मानव संसाधन  द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक अशोक कुमार अरोरा, के एन महापात्रा,अप...

जुआ खेलते हुए 9 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

आरोपियों के पास से 33 हजार 140 रूपए सहित जुआ सामाग्री हुई जब्त देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - लगातार सट्टा व जुआ लगाने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही है जिस पर पुलिस विभाग पिछले दिनों से लगातार कार्रवाई कर रही है। वैसे कुछ स्थानों पर कोतवाली थाना पुलिस ने दबिश देकर जुए के अड्डों को बंद कर दिया है। फिर भी कुछ स्थानों पर जुआरियों और सटोरियों के अवैध व्यापार संचालित हो रहे हैं। जिन पर पुलिस सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत औद्योगिक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बालगढ़ क्षेत्र में 9 आरोपियों को धरदबोचा है साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से जुआ सामाग्री सहित नगदी 33 हजार 140 रूपए भी बरामद किए है। औद्योगिक थाना क्षेत्र के बालगढ़ में बुधवार शाम को चामुण्डा मील के पास सुनसान क्षेत्र में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। सूचना पर पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से 33 हजार 140 रूपए जुए की रकम बरामद की गई थी। आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार ऐसे आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई कर...

गीतांजलि सिंगिंग ग्रुप 12 फरवरी को देगा स्वर साम्राज्ञी को संगीतांजली

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - सर्वविदित है कि 06 फरवरी 22 को स्वर साम्राज्ञी, भारत रत्न से सम्मानित, स्वर कोकिला लता मंगेशकर का दुखद निधन हो गया एवम गीत-संगीत के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्षति हुई है। उस महान कलाकार को  गीतांजलि सिंगिंग ग्रूप देवास अपनी संगीत स्वरांजली (उन्हीं के गाये कुछ चुनिंदा गीतों द्वारा) 12 फरवरी 2022, शनिवार को विवेकानंद उद्यान, सयाजी द्वार पर सायं 6 से 8 बजे तक अर्पित करने जा रहा हैं। इस अवसर पर गीतांजलि ग्रुप समस्त संगीत प्रेमी कलाकारों से अपील करता है कि नियत स्थान पर पहुंचकर लता मंगेशकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अवश्य प्रदान करें। कृपया समय का विशेष ध्यान रखें एवम श्रद्धांजलि स्थल पर कोविड की समस्त गाइड लाईन का पालन अवश्य करें।

नगर सेठ श्री नंदकुमार जी धूत पंचतत्व में विलीन

  कन्नौद (निप्र) -  मिलनसारीता और स्पष्टवादिता के लिए विख्यात, नगर की शान श्री नंदकुमार जी धूत के निधन से समूचे नगर में शोक व्याप्त है। श्री धूत निर्भीक, निष्पक्ष, होकर अपनी बात रखने से समाज, नगर में चर्चित रहे। नगर के कई चर्चित संस्मरण उनके बिना अधूरे है। आपके द्वारा किए गए सामाजिक कार्य सदैव आपके नाम को जीवित रखेंगे। अंतिम यात्रा, बड़ी हवेली से मुक्तिधाम पहुचने तक क्षेत्र की कई राजनैतिक, सामाजिक व व्यापारिक हस्तियो ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उनके निधन पर साप्ताहिक चलता चक्र परिवार  अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है, और परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता है कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे, शोकाकुल परिवार को इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

हाटपीपल्या में हुआ टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

टूर्नामेंट में चौहान द्वारा दिया जाएगा पहला ईनाम 21 हजार हाटपीपल्या (पं रघुनंदन समाधिया) - स्वर्गीय कन्हैया निमावत की स्मृति में त्रिमूर्ति क्रिकेट क्लब हाटपीपल्या के तत्वावधान मे विशाल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 फरवरी बुधवार को गामी जी की बाड़ी मे किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन विश्वजीत सिंह चौहान थे। प्रतियोगिता में अध्यक्षता पूर्व पार्षद अजीत सिंह राजावत ने की। विशेष अतिथि के रूप में पिंटू जमोडिय़ा, पिंकेश गामी, सुभाष उत्पर्या, वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाठक, बंटी गरोठिया, श्याम जमोडिय़ा उपस्थित थे। सर्व प्रथम त्रिमूर्ति क्रिकेट क्लब टीम के जाकिर कप्तान, प्रेम कुमार रोरेले , मुकेश राव, डॉ. आकाश सोनी, निर्मल जैन, मनोज विश्वकर्मा, संजय मसीह, नाना राव, लिलाधर अंडेरिया, शेरू बडग़ुर्जर, ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विश्वजीत सिंह चौहान ने रिबन काटकर व क्रिकेट खेलकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।  टूर्नामेंट का पहला मैच हाटपीपल...

उज्जवला के तहत मिले गैस सिलेंडरों को खरीद कर रहे थे कालाबाजारी

गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले के राघोगढ़ कस्बे से 329 अवैध गैस सिलेंडर पुलिस एवं  खाद विभाग द्वारा जप्त किए गए हैं  राघोगढ़ कस्बे में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति जो कि गैस सिलेंडर ले जा रहा था उस पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की तो पता चला कि  यह गैस सिलेंडर अवैध है उसके पास से 30 अवैध गैस सिलेंडर जबकि और अधिक पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रमोद ज्ञानी निवासी जैन मंदिर रोड बताया तथा पूछताछ करने पर तेज नारायण फूल माली के गोडाउन में और अवैध गैस सिलेंडर होना बताया जिस पर  पुलिस प्रशासन एवं फूड विभाग की  संयुक्त टीम ने  छापेमारी करके 299 अवैध गैस सिलेंडर जब तक किए हैं दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती हुई एक को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश की जा रही है यह गैस सिलेंडर जो कि  जप्त किए गए हैं शासन द्वारा चलाई जा रही  उज्जवला योजना के तहत गरीबों को मिलते हैं उन गरीबों से कालाबाजारी करने वाले माफिया खरीद लेते हैं एवं उनमें गैस भरवा कर अवैध रूप से इनका संचालन करते हैं गरीब लोग इन गैस सिलेंडरों को इसलिए भी  बैच ...

खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग ने 21 डम्‍परों पर कार्यवाही कर 1 लाख 75 हजार का अर्थदंड लगाया

वाहनों में अतिरिक्त रूप से स्लैब/पट्टी/रिब लगाकर भार क्षमता में कर रहे थे परिवर्तन देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा जिले में खनिजो का परिवहन कर रहे वाहनों में अतिरिक्त रूप से स्लैब/पट्टी/रिब लगाया जाकर भार क्षमता में परिवर्तन करने तथा मोटरयान में इस तरह का परिवर्तन करने वाले खनिज वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। खनिज अधिकारी श्री आरिफ़ खान ने बताया कि खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्‍त रूप से कार्यवाही कर 21 डम्‍परों में लगे अतिरिक्त पट्टीयो को गैस कट्टर से कटवा कर तथा जेसीबी मशीन के माध्यम से निकलवाया गया और मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत रुपये 1 लाख 75 हजार अर्थदंड किया गया। खनिज विभाग और परिवहन विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा, खनिज निरीक्षक राजकुमार वराठे, खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी, खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग का अमला उपस्थित था।

श्रमिकों मुख्य धारा से जोडऩे केे लिए बनाए जा रहे हैं ई- श्रमिक कार्ड

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - जिले से 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चंदाना छायन के लोगों को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए ई श्रमिक कार्ड बनाए जा रहे हैं। आदिम जाति महासंघ जिला अध्यक्ष ईश्वर चौहान ने बताया कि गांव के लोगों को असुविधा ना हो इसलिए चंदाना पंचायत के दोनों ग्रामों में जाकर शिविर पिछले 6 दिनों से लगाया गया है और गांव के लोगों के श्रमिक कार्ड बना कर घर घर ईश्वर सिंह के द्वारा पहुंचाए जा रहे हैं। जिनके खाते नहीं खुले हैं उनके खाते भी खोले जा रहे हैं। गौरतलब है कि गांव के लोग ज्यादा शिक्षित ना होने की वजह से कार्ड बनाने के चक्कर में इधर उधर घूमते रहते हैं और परेशान होते हैं। इसलिए ईश्वर सिंह द्वारा इन लोगों की मदद करने का अनूठा प्रयास किया जा रहा है, और उनके बैंक खाते आधार अपडेट और श्रमिक कार्ड उनके घर जाकर बनाए जा रहे हैं। कार्ड बनाने की प्रक्रिया में अफजल पटेल का विशेष सहयोग मिल है।

15 दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण का समापन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय 15 दिवसीय आत्म सुरक्षा व 7 दिवसीय सॉफ्टबॉल प्रशिक्षण का समापन हुआ। कार्यक्रम महाविद्यालय के खेल विभाग के द्वारा उच्च शिक्षा गुणवक्ता उन्नयन परियोजना एवं क्वालिटी लर्निंग सेंटर के अंतर्गत आई.क्यू.एय.सी, जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से कराया गया। महाविद्यालय संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा मेडम के मार्गदर्शन में 15 दिवसीय आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण का समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित हेमंत सुवीर डिस्टिक स्पोट्र्स ऑफिसर देवास, आतिश माली देवास डिस्ट्रिक्ट जुडो एसोसिएशन सेक्रेटरी, श्रीमती जया बघेल खेल एवं युवा कल्याण विभाग वॉलीबॉल कोच, राजीव श्रीवास्तव मध्यप्रदेश सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन ज्वाइंट सचिव व देवास सॉफ्टबॉल एसोसिएशन सेक्रेटरी, जावेद पठान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर खेल एवं युवक कल्याण विभाग सोनकच्छ के समक्ष महाविद्यालय की प्रशिक्षित खिलाडिय़ों ने जूडो-कराटे व लठ-बाजी का प्रदर्शन किय...

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) -  महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 31 जनवरी से आयोजित विशेष शिविर का समापन 5 फरवरी को ग्राम सिंगावदा में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना मिश्रा की अध्यक्षता एवं जिला संगठक प्रोफेसर प्रमोद पलाश्या के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण से हुआ। अतिथियों का बेज द्वारा स्वागत कु. सपना रावत, सलोनी, करुणा गहलोत ने किया। मुख्य अतिथि प्रो. पलाश्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविरों की जानकारी दी और छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के ए बीसी सर्टिफिकेट प्राप्ति हेतु प्रेरित करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर की संरक्षक  एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष,  प्राचार्य डॉ वंदना मिश्रा ने शिविर  के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए आह्वान किया  कि आप लोगों को सदैव राष्ट्रीय सेवा योजना के नीति वाक्य में नहीं आप अर्थात समुदाय की उन्न...

खंडवा जिले में लव जिहाद की आशंका से तोड़फोड़, ग्रामीणों में आक्रोश

खंडवा (ब्युरो) - आदिवासी क्षेत्र खालवा के ग्राम गुलाईमाल में लव जिहाद की आशंका में युवती को ले जाने से सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मुस्लिम युवक की दुकान और मकान में तोड़फोड़ कर दी। लोगों के आक्रोश को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने भी गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। ग्राम गुलाई माल निवासी 19 वर्षीय युवती को मैकेनिक सलमान द्वारा अपने साथ ले जाने की मामला सामने आने के बाद से गांव में तनाव है। बुधवार सुबह इस मामले को लेकर आक्रोशित युवती के स्वजन और आक्रोशित लोगों ने सलमान के घर पर हमला बोल दिया। इसकी जानकारी लगते ही खालवा पुलिस ने सुबह से मोर्चा संभाल लिया था। हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले , जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईश दी। पुलिस अधीक्षक सिंह को युवती के स्वजनों ने घटना की जानकारी देकर युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है। मामला सांप्रदायिक तनाव का होने से सतर्कता बरतते हुए खंडवा से अतिरिक्त फोर्स भेजकर तैनात किया गया है। एसडीओपी रविंद्र वास्कले ने बताया क...

बलात्कार के चिन्हित जघन्य अपराध मामले में आरेापी को 20 साल का कारावास डीएसपी पिन्टू बघेल की रही अहम भूमिका

खरगोन (पंकज ठाकुर) - नाबालिग को बलपुर्वक सोते समय रात के अंधेरे में ले जाने के बाद घर से दूर जंगल में बलपूर्वक बलात्कार करने वाले आरोपित को न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर 20 वर्ष के सश्रम कारावास से दंडित किया है। आरोपित पीडि़ता के बड़े पापा के घर मजदूरी करता था।  उप संचालक अभियोजन जेएस मुवैल ने बताया कि 17-18 मई 2020 को 14 वर्षीय पीडि़ता बरुड़ थानाक्षेत्र के ग्राम में अपनी बहन के साथ सोई थी। रात करीब 1.30 बजे पीडि़ता के बड़े पापा के घर मजदूरी करने वाला कुंदन आया और पीडि़ता को बलपुर्वक जंगल में स्थित सुनसानी पहाड़ी पर ले गया। पीडि़ता का गला दबाने से वह शोर भी नहीं मचा सकी। पहाड़ी पर ले जाने के बाद कुंदन ने उसे कहा कि वह उससे शादी करेगा, जब पीडि़ता ने इंकार किया तो कूंदन ने जबरजस्ती पीडि़ता के साथ दो बार बलात्कार किया और उसे किसी को यह बात बताने पर जान से मारने की धौंस दी। पीडि़ता ने उक्त घटना अपने घर आकर परिजनों को बताई, जिसके बाद बरुड थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जघन्य एवं चिन्हित अपराधों में शामिल कर विवेचना की गई। द्वितीय अपर सत्र न्याय...

वृत्त देवास अ, सोनकच्छ एवं कन्नौद में 30 पाव देशी प्लेन मदिरा,30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1000 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त

देवास आबकारी अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कुल  07 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किए गए जप्त सामाग्री का बजार मूल्य 58250 रुपए देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मंगलवार को माननीय कलेक्टर महोदय श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर एवं प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त श्री आर पी दुबे के मार्गदर्शन  में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण , संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई जिसमें आबकारी वृत्त देवास 'अ' में बायपास स्थित ढाबों होटलों पर चेकिंग की गई जिसमें एक प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क एवं 16(4) सी के  तहत पंजीबद्ध किया गया जिसमें 15 पाव देशी मदिरा प्लेन महाकाल ढाबे से जप्त किए गए जिसका बाजार मूल्य 1125 रूपये है। वृत्त सोनकच्छ वृत्त सोनकच्छ  के ग्राम भटकुंड के जंगलों में एवं ग्राम ओड में कुल 2 प्रकरण आबकारी अधीनियम के तहत कायम किए गए जिसमें 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं 800 किलो महुआ लाहन विधिवत जप्त कर नष्ट किया गया ज...

एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, साक्षात्कार में 25 ट्रेनियों का चयनित

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - प्राचार्य आईटीआई देवास श्री अशोक कुमार रावल ने बताया कि जिला प्रशासन एवं कौशल विकास संचनालय से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में संकल्प योजना के अंतर्गत शासकीय आईटीआई देवास में एक दिवसीय आईटीआई प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें vacmet india Limited  उज्जैनी धार द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उज्जैनी डिस्ट्रिक्ट धार मध्य प्रदेश में रोजगार हेतु लिखित एवं साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। लिखित एवं साक्षात्कार में 56 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुए जिसमें से 25 ट्रेनी का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। इस अवसर पर कंपनी प्रतिनिधि, एजूनियर अपरेंटिस एडवाइजर श्री वॉल्टर रितेश एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री अतुल शर्मा उपस्थित थे।

समयावधी पत्रो तथा स्वच्छता संबंधि चल रहे कार्यो की आयुक्त ने की समीक्षा

देवास (पं रघुनंदन समाधियां) -  सीएम हेल्प लाईन व निगम के कार्यो की समीक्षा आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा अपर आयुक्त आरपी श्रीवास्तव के साथ साप्ताहिक बैठक आहूत की जाकर संबंधित अधिकारियो को दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही शहर मे चल रहे विकास कार्यो को समय सीमा मे पूर्ण करने के साथ ही आमंत्रित निविदाओं की प्रक्रिया को भी समयावधि मे पूर्ण करने हेतु कहा तथा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए किये जा रहे स्वच्छता संबंधी कार्यो की जानकारी जिसमे सभी वार्डो से सफाई व्यवस्था रंगाई, पुताई एवं ग्रीनरी तथा जिन क्षेत्रो मे कार्य शेष है उन क्षेत्रो की व्यवस्थाओ की जानकारी तैयार की जाकर वार्ड उपयंत्रियो को प्रस्तुत करने हेतु कहा। उपायुक्त तनूजा मालवीय को स्वच्छता पर फोकस करते हुये आई.ई.सी. सेग्रीगेशन तथा सफाई व्यवस्था का प्लान तैयार किये जाने हेतु कहा साथ ही वार्ड बावडिया, लक्ष्मण नगर तथा मेंढकी क्षेत्र के तीन बडे नालो से संबंधित चर्चा करते हुए आयुक्त के द्वारा कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, जितेन्द्र सिसोदिया एवं संबंधित उपयंत्रियो से उक्त तीन नालो क...

गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण पहली प्राथमिकता से करें तथा जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें- कलेक्टर श्री शुक्ला

कलेक्टर श्री शुक्‍ला ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ली समीक्षा बैठक कोविड-19 की वैक्सीन में तेजी लाएं और छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेट करें - कलेक्टर शुक्ला देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं सहित अन्‍य अधिकारगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के संबंध में समीक्षा की तथा ‍निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण पहली प्राथमिकता से करें तथा जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें। इस बात का ध्यान रखें की सभी गर्भवती महिलाओं को समय पर टीके लगे तथा कोई भी टीके से वंचित न रहें। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने शिशुओं एवं बच्चों के टीकाकारण समीक्षा की और कहा कि शिशुओं एवं बच्चों को लगाए जाने वाले सभी प्रकार के टीकों को भी प्राथमिकता में लें, उनका टीकाकरण भी समय सीमा हों। कोई भी शिशु या बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहें, इसका ध्यान रखें। ब...

पुलिस का स्टिकर लगी इनोवा से पकड़ाई 2 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब

कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर) - मंगलवार की शाम को बिजवाड़ चौकी पुलिस के द्वारा पुलिस का स्टीकर लगी इनोवा कार से ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त किया जिले में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर शिव दयाल सिंह के निर्देशन में पुलिस के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में थाना कांटाफोड़ के अंतर्गत बिजवाड़ चौकी प्रभारी  के द्वारा कांटाफोड़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह गोड़ कुशल नेतृत्व में अपनी टीम के साथ मिलकर अवैध शराब लेकर जा रही इनोवा कार को धर दबोचा उप निरीक्षक अरविंद भदौरिया सहायक उप निरीक्षक पी एस परमार प्रधान आरक्षक अशोक व आरक्षक आशीष वर्मा सहित पूरी टीम ने मिलकर अवैध शराब ले जा रहा है आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की जानकारी के अनुसार इनोवा वाहन क्रमांक एमपी 09 सीए 8298 से अंग्रेजी शराब कुल 14 पेटी लगभग दो लाख तीन हजार रुपए कीमत की जप्त की गई आरोपी संजय पिता श्याम लाल जाट निवासी बाणगंगा इंदौर के खिलाफ अपराध क्रमांक 52 /2022 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस के द्वारा जारी प्रेस नोट में अवैध शराब कहां से कहां ले...

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश में चार नगर परिषदों का गठन

भोपाल (स्टेट ब्युरो) -  शिवराज सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मध्य प्रदेश में चार नई नगर परिषदों का गठन किया है. जबकि एक नगर पालिका की सीमा में भी वृद्धि की है. लंबे समय से इन परिषदों की मांग उठ रही थी, जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है. अब सरकार ने इनके गठन का निर्देश जारी कर दिया है.  चार नई नगर परिषद का गठन  स्थानीय लोगों की मांग पर सीएम शिवराज के निर्देश पर 4 नई नगर परिषद का गठन किया गया. इसके अलावा सागर जिले में आने वाली गढ़ाकोटा नगर पालिका की सीमा में वृद्धि के निर्देश जारी कर दिए हैं, इसके अलावा अनूपपुर जिले के बरगवां (अमलाई), सिंगरौली जिले में सरई और बरगवां और सागर जिले में कर्रापुर नगर परिषद का गठन किया है. ये चारों नगर अब नगर परिषद होगी. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों की मांग पर शिवराज सरकार ने यह फैसला लिया है. क्योंकि लंबे समय से इनके गठन की मांग उठ रही थी. जिसे अब सरकार ने पूरा कर दिया है. अब यह सभी क्षेत्र नगरीय निकायों के दायरे में आएंगे.  गढ़ाकोटा नगर पालिका की सीमा में वृद्धि वहीं शिवराज सरकार के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ा...

प्रमोशन में आरक्षण पर एमपी में कलह, हर तरफ से घिरती दिख रही शिवराज सरकार

भोपाल (ब्युरो) -  मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण का विवाद खत्म नहीं हो रहा है. नरोत्तम मिश्रा भी मामले पर फिलहाल कोई हल नहीं निकाल पाए. सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा गठित मंत्री समूह में कोई निर्णय नहीं बन पाया है. आरक्षण को लेकर कांग्रेस के बाद अब बैठक में शामिल होने वाले संगठन सपाक्स ने भी सवाल उठाए हैं, जिसके बाद सरकार घिरते नजर आ रही है. 'सरकार कोर्ट के निर्णय को नहीं मान रही' सपाक्स का आरोप है कि सरकार कोर्ट के निर्णय को भी नहीं मान रही है. प्रमोशन में आरक्षण न मिले इसलिए करोडों रुपये खर्च किए हैं, इसलिए इसका कोई हल नहीं निकल रहा है. सपाक्स ने कहा कि अजाक्स के दोनों हाथों में लड्डू है इसलिए वो भी नहीं चाहते कि मामला सुलझे. वहीं प्रमोशन में आरक्षण को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अजाक्स और सपाक्स को ये स्पष्ट कहा गया है कि दोनों पक्ष जिस विषय पर सहमत होंगे सरकार उसे मानने को तैयार है.  गृह मंत्री ने कहा कर्मचारी संगठनों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का इंतजार करने का भी प्रस्ताव आया है, जिसपर 90% लोगों की सहमति बनी है. ...

बीजेपी में आर-पार, उमा भारती ने अपनी सरकार के मंत्रियों को दे डाली नसीहत

भोपाल (ब्युरो) - कर्नाटक में 1 जनवरी को शुरू हुए हिजाब पर विवाद की आग अब मध्य प्रदेश तक आ गई है. प्रदेश में मामले पर लगातार बयानबाजी हो रही है. बीजेपी के कई नेताओं को तीखी बयानबाजी करते दिखा जा रहा है. जिसके बाद सीएम को भी हस्तक्षेप कर लना पड़ा कि किसी भी प्रकार के कॉन्ट्रोवर्शियल बयान ना दें. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी अपने ही नेताओं को सख्त हिदायत दे डाली.  'नेता अपनी टिप्पणी तुरंत बंद कर दें' हिजाब विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कड़ा रुख दिखाते हुए अपनी सरकार के मंत्रियों को ही नसीहत दे डाली. उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि राजनीतिक दलों के नेता अपनी टिप्पणी तुरंत बंद कर दें. हिजाब पर उठा विवाद राजनीतिक एवं संप्रदायिक दिशा में मुड़ गया है. राज्य के सरकारी शिक्षण संस्थाओं की स्वाधीनता एवं नागरिकों का संवैधानिक अधिकार को मिलाकर जो निष्कर्ष निकला उसे स्वीकार करें.  सीएम शिवराज सिंह की नसीहत लगातार हो रही बयानबाजी को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी. कॉन्ट्रोवर्शियल बयानों को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की. कैबिनेट बैठक के बाद सी...

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खारिज किया शिक्षा मंत्री परमार का बयान, कही ये बड़ी बात

भोपाल (ब्युरो) -  मध्यप्रदेश  में हिजाब को लेकर अब बवाल मच गया है. स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बयान के बाद अब सरकार की तरफ से यह बात स्पष्ट की गई है कि हिजाब का मामला दूसरे राज्य का है और वहां पर भी यह मामला कोर्ट में चल रहा है. किसी तरीके का प्रस्ताव मध्य प्रदेश सरकार के पास विचाराधीन नहीं है और यहां पर कोई भ्रम की स्थिति भी नहीं है. सरकार के मंत्रियों में हिजाब को लेकर दो राय है. इनके बयानों में मतभेद भी सामने आ रहे हैं. हिजाब को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान को गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता गृह मंत्री ने खारिज किया है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले पर कोई विवाद नहीं है. ऐसा कोई भी प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है. हिजाब को लेकर भृम की स्थिति नहीं है. जहां का मामला है वो भी न्यायालय में है. मालूम हो कि मंगलवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रतिबंध को लेकर बयान दिया था. स्कूली शिक्षा मंत्री ने कही थी यह बात मध्य प्रदेश के स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बयान जारी किया था. उन...

35 पूर्व सरपंच भेजे जा रहे हैं जेल, 25 ने राशि लौटे तो बच गए

ग्वालियर (ब्युरो) -  जिले के 4 और पूर्व सरपंच जेल जाएंगे. इनमें तीन महिला हैं. इन सभी ने शौचालयों के लिए मिली राशि गबन कर ली. इन्हें मिलाकर अब तक कुल 35 पूर्व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. जिले में 60 पूर्व सरपंचों ने गबन किया था. इनमें से 25 नोटिस मिलने के बाद पैसा लौटा दिया इसलिए वो जेल जाने से बच गए. ग्वालियर जिले में शौचालय का रुपया डकारने वाली 3 पूर्व महिला सरपंच सहित 4 पूर्व सरपंच जेल जाएंगे. जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने आदेश जारी किए हैं. तीनों  महिला सरपंचों ने अपनी पंचायतों के 170 शौचालय का रुपया हड़प लिया है. अंतिम नोटिस के बाद भी जब रुपये शासन के खाते में जमा नहीं किए तो सीईओ ने पंचायती राज अधिनियम के तहत पूर्व महिला सरपंचों को हिरासत में लेकर फौरन जेल भेजने के आदेश जारी किए. ग्वालियर जिले के करीब 35 पूर्व सरपंचों को जेल भेजने के आदेश हो चुके हैं. पूर्व महिला सरपंचों ने शौचालय का रुपया डकारा ग्वालियर जिले की मऊछ ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच राजकुमारी किरार ने 76 शौचालय का रुपया डकारा लिया. गधौटा ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच सुविन्दर कौर ने भी 82 शौ...

स्वास्थ्य विभाग का स्टोरकीपर निकला करोड़पति, जानें EOW के छापे में मिली कितनी प्रॉपर्टी

बैतूल (ब्युरो) -   प्रदेश के सीहोर के बाद अब बैतूल के जिला स्वास्थ्य विभाग में स्टोरकीपर का काम देख रहे केबी वर्मा धनकुबेर निकले. उनके सीहोर और बैतूल आवास पर एक साथ ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई की है. स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ इस लिपिक की मासिक सैलरी महज  30 से 35 हजार रुपये है, लेकिन इनके पास से ईओडब्ल्यू की टीम को करीब 45 लाख रुपये नगद और 9 लाख रुपये के आभूषण मिले हैं. साथ ही विभिन्न खातों में 22 लाख की राशि मिली है. सीहोर के जिला अस्पताल के स्टोर कीपर रहे तृतीय श्रेणी लिपिक केबी शर्मा दरअसल वर्तमान में बैतूल में भी सीएमएचओ कार्यालय में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ है. ईओडब्ल्यू भोपाल के एसपी राजेश शर्मा के नेतृत्व में जब इस स्टोर कीपर के सीहोर स्थित दांगी स्टेट कॉलोनी के निज आवास तथा बैतूल के आवास पर छापामार कार्रवाई की गई तो यह अदना सा बाबू धनकुबेर निकला. ईओडब्ल्यू की टीम को इस बाबू के घर से करीब 45 लाख रुपये नकदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण और कुछ पॉलिसियां मिली हैं. 9 लाख रुपये के आभूषण मिले हैं. 22 लाख खाते में मिले हैं. 23 एलआईसी की पॉलिसियां और जम...

खनिजों के अवैध धंधे पर अब लगेगा 15 गुना ज्यादा जुर्माना, गाड़ी भी होगी जब्त

भोपाल (ब्युरो) -   मध्य प्रदेश में खनिजों की अवैध खुदाई, ढुलाई और रखने पर अब और ज्यादा सख्ती की जाएगी. जब्त अवैध खनिज की रॉयल्टी का अब 15 गुना जुर्माना वसूला जाएगा. अगर अवैध ढुलाई करते पकड़े गए तो जुर्माना न देने पर गाड़ी ही जब्त कर ली जाएगी. शिवराज कैबिनेट की आज भोपाल में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया. शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक की ब्रीफिंग करते हुए बताया कि अब कैबिनेट बैठक वर्चुअल नहीं होगी. आज से इस व्यवस्था को समाप्त किया जा रहा है. आगे से सभी कैबिनेट बैठक मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्रियों की मौजूदगी में होंगी. इन प्रस्तावों को मंजूरी मध्य प्रदेश में खनिजों की अवैध खुदाई, ढुलाई और भंडारण के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है. कैबिनेट ने आज मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम-2021 लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. खनिज की अवैध ढुलाई करते पकड़े जाने पर अगर जुर्माना नहीं दिया तो गाड़ी ही ज़ब...

सिपाही बना रहा था सेंट्रल जेल को 'उड़ता पंजाब' पढ़ीए कैसे हो रही थी ड्रग्स की सप्लाई

जबलपुर (ब्युरो) - जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल उड़ता पंजाब बन रही थी. जेल में ड्रग सप्लाई की जा रही थी. इस कारनामे में खुद जेल का ही एक सिपाही शामिल था जो तलाशी में पकड़ा गया. उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है.  प्रहरी पूर्व सैनिक है इसलिए सैनिक कल्याण बोर्ड को भी उसकी हरकतों की सूचना दे दी गयी है. पूरा मामला तब सामने आया जब रात की शिफ्ट बदलते वक्त जबलपुर केंद्रीय जेल में पदस्थ प्रहरी की तलाशी ली गई. वो तलाशी लेने वाले अधिकारी से गेट पर उलझ गया. लेकिन जब सख्ती की गई तो पूरा मामला सामने आ गया।  बेल्ट से तस्करी जेल में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी. इस धंधे में जेल का ही एक गार्ड शामिल था. तस्करी इतने शातिराना तरीके से की जा रही थी कि किसी को शक न हो. गार्ड यानि प्रहरी अपने बेल्ट पर एक लेयर बनाकर गांजे की पुड़िया रखे हुए था. ये ड्रग वो कैदियों को सप्लाई करता था. इस प्रहरी के पास से 30 ग्राम से ज्यादा का गांजा जब्त किया गया. जेल प्रबंधन ने तत्काल ही उसे निलंबित कर दिया. संदिग्ध प्रहरियों पर थी नजर जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर ने बताया समय-समय पर सं...

मप्र के सारणी ताप गृह की चार इकाईयों को बंद करने की तैयारी

जबलपुर (ब्युरो) -  बैतूल के सारणी के ताप गृह की चार इकाईयों को बंद करने की तैयारी हो रही है। ये इकाईयां 40 साल या इसके आसपास पुरानी हो गई है। कुछ इससे भी ज्यादा वक्त की है। ऐसे में इन इकाईयों में बिजली पैदा करना महंगा पड़ रहा है। यही नहीं प्रदूषण और अन्य सुरक्षा मानकों में भी ये इकाईयां फिट नहीं बैठ रही है। ऐसे में मप्र पावर जनरेशन कंपनी के इस प्रस्ताव को बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने मंजूरी दे दी है सिर्फ शासन के पास से अनुमति मिलना बाकी है।यदि मंजूरी मिली तो करीब 830 मेगावाट की क्षमता कम हो जाएगी। सारणी ताप गृह की मौजूदा बिजली उत्पादन क्षमता 1330 मेगावाट है। मप्र पावर जनरेशन कंपनी ने सारणी की इकाई क्रमांक छह, सात,आठ और नौ नंबर की इकाई को बंद करने का प्रस्ताव दिया था। जिसे बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी प्रबंधन का तर्क है कि इसका रखरखाव महंगा पड़ रहा है। बिजली उत्पादन में कोयले की खपत के मुताबिक नहीं है। इसके अलावा प्रदूषण से जुड़े मानकों पर भी ये सभी इकाईयां खरी नहीं उतर रही हैं। ऐसे में इनसे बिजली का उत्पादन बंद किया जाए। बोर्ड से मंजूरी के बाद...

गायों की 'कब्रगाह' बनी गौशाला पर चला बुलडोजर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना

भोपाल (ब्युरो) - बैरसिया इलाके के बसई गांव स्थित गौशाला में बड़े पैमाने में गायों की मौत का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. एसडीएम बैरसिया आदित्य जैन के निर्देश पर गौशाला द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया गया है. वहीं गायों की मौत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. 50 से 60 लाख का निर्माण ध्वस्त गायों का मौत के बाद लगातार गौशाला प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई मांग हो रही थी. घटना सामने आने के बाद ही कलेक्टर अविनाश लवानिया ने संचालक निर्मला शांडिल्‍य से संचालन छीन लिया था. अब प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की गई है. गौशाला संचालिका ने लगभग ढाई एकड़ भूमि में अतिक्रमण किया था. एसडीएम आदित्य जैन के निर्देश के बाद यहां से करीब 50 से 60 लाख रुपए के निर्माण को ध्वस्त किया गया है. इसमें मकान, बाउंड्री वाल और टीन शेड शामिल है. कमलनाथ ने साधा निशाना नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सरकार पर चारे के अनुदान में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गौशालाओं को दिए रहे चारे के अनुदान की राशि के नाम पर भी बड़ी गड़बड़ी स...

महाशिवरात्रि पर अयोध्या की तरह महाकाल की नगरी में मनेगा दीपोत्सव, 11 लाख दीप जगमगाएंगे

उज्जैन (वरुण पिंडावाला) -  इस साल महाशिवरात्रि पर महाकाल की नगरी में उज्जैन में दीपोत्सव मनेगा. महाकाल के दरबार से लेकर पूरी नगरी दीपों से जगमगाएगी. पूरे शहर में 11 लाख दीप लगाए जाएंगे. लोगों से अपील की गयी है कि वो घर की लाइट बंद रखें और 5 दीप जलाएं. महाशिवरात्रि पर महाकाल की नगरी उज्जैन भी इस बार राम की नगरी अयोध्या की तरह सजेगी. पूरा शहर दीपों की रोशनी से जगमग होगा. कुल 11 लाख दीप जलाए जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान की ख्वाहिश थी कि शिवरात्रि पर शहर को रौशन किया जाए.  अयोध्या की तर्ज पर सजावट सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार पर्व पर उज्जैन को अयोध्या की तर्ज पर लाखों दीपों की रोशनी से रोशन किया जाना है. ऐसा माहौल बनाना है जिसे हर कोई याद रखे. ये सभी काम पर्यटन को बढ़ावा देने और महाकाल की नगरी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं. दीपोत्सव पर्व मनाने की तैयारी जोरों पर है. मंत्री डॉ मोहन यादव के अनुसार सृष्टि की उत्पत्ति में उज्जैन का खास महत्व बताया गया है. इसलिए विक्रम उत्सव गुड़ी पड़वा पर उज्जैन का जन्म उत्सव मनाने की भी योजन...

'मिलावट से मुक्ति अभियान ' : जिलों में पहुंची मोबाइल फ़ूड सेफ्टी व्हीकल लैब, मौके पर ही हो जाएगी कार्रवाई

भोपाल (स्टेट ब्युरो) -  मध्यप्रदेश में अब मिलावटखोरों की खैर नहीं है. इन पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाकर ऑन द स्पॉट कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने हर जिले में मोबाइल फूड सेफ्टी लैब व्हीकल भेजा है। मप्र में ‘मिलावट से मुक्ति’ अभियान तेज कर दिया गया है. जिलों में मोबाइल फ़ूड सेफ्टी लैब व्हीकल भेजी गई है. इस लैब में सभी हाईटेक उपकरण हैं. इनके जरिए स्टाफ तत्काल मौके पर ही किसी भी खाद्य सामग्री  की जांच कर सकता है. इसमें सभी तरह की खाद्य सामग्री की जांच करने की व्यवस्था की गई है. चाहें दूध मिठाई हो या हल्दी. या फिर कोई दूसरे खाद्य पदार्थ. सभी की जांच की सुविधा इसमें है.   ऑन द स्पॉट होगी खाद्य पदार्थों की जांच मोबाइल लैब में 2 लोगों का स्टाफ होता है. यह दोनों टेक्नीशियन किसी भी खाद्य पदार्थ की जांच के लिए सक्षम रहते हैं. शिकायत मिलने पर वो तत्काल मौके पर जाकर खाद्य सामग्री की जांच करते हैं और तत्काल उसकी रिपोर्ट भी बता देते हैं. इस रिपोर्ट में पता चलता है कि खाद्य पदार्थ शुद्ध है या फिर अशुद्ध. इसके अलावा भी कोई भी आम व्यक्ति य...

प्रदेश में बनेंगे 100 नए कार्गो टर्मिनल, 4 रेलवे प्रोजेक्ट से इंदौर को होगा बड़ा फायदा

इंदौर (ब्युरो) - केंद्र सरकार के हाल ही में जारी बजट से पूरे मालवा के साथ ही मध्यप्रदेश का विकास होगा. यह बजट उन मूलभूत उपायों को आगे बढ़ाएगा, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने प्रारंभ किया है. इससे इंदौर से जुड़े चार रेल प्रोजेक्ट्स को भी गति मिलेगी. साथ ही मध्यप्रदेश में 100 नए कार्गो टर्मिनल भी बनेंगे. इंदौर से जुड़े चार रेल प्रोजेक्ट के लिए 1453 करोड़ की राशि मंजूर की गई है. सांसद शंकर लालवानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र के बजट में चार रेल प्रोजेक्ट्स के लिए मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि इंदौर-दाहोद लाइन के लिए 265 करोड़ रुपये, इंदौर-अकोला के लिए 888 करोड़ रुपये, इंदौर-देवास-उज्जैन के लिए 200 करोड़ रुपयेतथा नए रेलवे स्टेशन का प्रावधान भी किया गया है. मप्र 100 कार्गो टर्मिनल बनाने के लिए सबसे उपयुक्त सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर, मालवा व मप्र को बजट से मिलने वाले लाभों की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले सालों में जहां रेल नहीं पहुंची है, वहां पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. अब डीजल चलित इंजिन को छोड़कर इलेक्ट्रिफिकेशन पर जोर दिया गया है, जो 2024...

स्कूलों में अब हिजाब होगा बैन! मंत्री ने कहा - ये स्कूल ड्रेस का हिस्सा नहीं

भोपाल (ब्युरो) - स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा, ‘हिजाब कोई विषय नहीं है. गणवेश विषय है. समानता और अनुशासन के लिए ड्रेस कोड है. स्कूलों में एक ही जैसा गणवेश होता है. जो लोग उसे समुदाय विशेष का विषय बना रहे हैं, आने वाले समय में उनको पछताना होगा. सीएम राइज़ स्कूलो में अगले शिक्षा सत्र से ड्रेस कोड लागू होगा. ड्रेस कोड से स्कूलों में समानता आएगी.स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध रहेगा. हिजाब बाजार और घरों में पहनें लेकिन स्कूलो में सिर्फ और सिर्फ ड्रेस कोड ही लागू होगा.’  हिजाब पहनने की अनुमति नहीं का मामला जनवरी 2022 की शुरुआत में कर्नाटक के उडुपी में महिला पीयू कॉलेज की छह मुस्लिम छात्राओं ने आरोप लगाया था कि प्राचार्य उन्हें कक्षा में हिजाब पहनने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. छात्राओं ने यह भी शिकायत की कि उन्हें उर्दू, अरबी और बेरी भाषाओं में बात करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. छात्राएं तीन दिन विरोध स्वरूप कक्षा के बाहर खड़ी हैं. छात्राओं ने दावा किया था कि उनके माता-पिता ने प्राचार्य रुद्र गौड़ा से संपर्क भी किया, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर बातचीत से इनकार क...