देवास (ब्यूरो) - नगर निगम द्वारा संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क की बकाया राशि जमा करवाये जाने हेतु करदाताओ की सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुये उनके ही क्षेत्रो मे केम्प लगाये जा रहे है जिससे करदाता अपने करो का भुगतान केम्पो मे आकर कर रहे है। इसी प्रकार वार्ड प्रभारी व उनके सहायको द्वारा वार्ड क्षेत्रो मे करदाताओ से घर—घर सम्पर्क कर उन्हे बकाया करो को जमा कराने हेतु सूचित भी कर रहे है तथा बडे बकायादारो से सख्ती से वसुली की जाने हेतु कुर्की की कार्यवाही प्रस्तुत करते हुये वसुली की जा रही है। इसी अन्तर्गत निगम की टीम द्वारा केम्पो के माध्यम से गुरूवार को संपत्तिकर की राशि रूपये 3 लाख 34 हजार, जलकर की राशि रूपये 35 हजार तथा कचरा संग्रहण शुल्क की राशि रूपये 5 हजार करदाताओ से वसुली की गई। आयुक्त विशालसिह चौहान ने संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण शुल्क के करदाताओ से अपील की है कि वे अपने करो का भुगतान एक मुश्त जमा कर निगम द्वारा आयोजित लक्की ड्रा मे भाग लें तथा चयनित होकर पुरस्कार पायें। ईनामी लक्की ड्रा मे 101 पुरस्कार रखे गये है जिनमे प्रथम पुरस्कार 1 इलेक्ट्रानिक स्कुटर,द्वितीय पुरस्कार 5 एलईडी टीवी, तृतीय पुरस्कार 10 मोबाईल टेबलेट,चतुर्थ पुरस्कार 15 सायकल, पांचवा पुरस्कार 20 स्मार्ट वॉच, छटा पुरस्कार 25 मिक्सर, सातवां पुरस्कार 25 वाटर प्युरीफायर रखे गये है।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment