टूर्नामेंट में चौहान द्वारा दिया जाएगा पहला ईनाम 21 हजार
हाटपीपल्या (पं रघुनंदन समाधिया) - स्वर्गीय कन्हैया निमावत की स्मृति में त्रिमूर्ति क्रिकेट क्लब हाटपीपल्या के तत्वावधान मे विशाल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 फरवरी बुधवार को गामी जी की बाड़ी मे किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के चेयरमैन विश्वजीत सिंह चौहान थे। प्रतियोगिता में अध्यक्षता पूर्व पार्षद अजीत सिंह राजावत ने की। विशेष अतिथि के रूप में पिंटू जमोडिय़ा, पिंकेश गामी, सुभाष उत्पर्या, वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाठक, बंटी गरोठिया, श्याम जमोडिय़ा उपस्थित थे। सर्व प्रथम त्रिमूर्ति क्रिकेट क्लब टीम के जाकिर कप्तान, प्रेम कुमार रोरेले , मुकेश राव, डॉ. आकाश सोनी, निर्मल जैन, मनोज विश्वकर्मा, संजय मसीह, नाना राव, लिलाधर अंडेरिया, शेरू बडग़ुर्जर, ने अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विश्वजीत सिंह चौहान ने रिबन काटकर व क्रिकेट खेलकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
टूर्नामेंट का पहला मैच हाटपीपल्या व ग्राम टप्पा सुक्लया के बीच हुआ। मुख्य अतिथि विश्वजीत सिंह चौहान ने टूर्नामेंट के पहले मेच के खिलाडिय़ो से परिचय प्राप्त कर उन्हे बधाई देते हुए खिलाडीय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की। क्रिकेट टूर्नामेंट मे प्रथम स्थान आने वाली विजेता क्रिकेट टीम को मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के चेयर मैन विश्वजीत सिंह चौहान द्वारा 21 हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा वही दूसरे स्थान पर आने वाली विजेता टीम को कांग्रेस नेता बंशी तंवर की ओर से 10 हजार रुपये का ईनाम दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन बंटी गरोठिया ने किया।
Comments
Post a Comment