गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण पहली प्राथमिकता से करें तथा जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें- कलेक्टर श्री शुक्ला
कलेक्टर श्री शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग की ली समीक्षा बैठक
कोविड-19 की वैक्सीन में तेजी लाएं और छूटे हुए लोगों को वैक्सीनेट करें - कलेक्टर शुक्ला
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, सीएमएचओ डॉ. एमपी शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर एवं सहित अन्य अधिकारगण उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के संबंध में समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण पहली प्राथमिकता से करें तथा जानकारी पोर्टल पर अपलोड करें। इस बात का ध्यान रखें की सभी गर्भवती महिलाओं को समय पर टीके लगे तथा कोई भी टीके से वंचित न रहें। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने शिशुओं एवं बच्चों के टीकाकारण समीक्षा की और कहा कि शिशुओं एवं बच्चों को लगाए जाने वाले सभी प्रकार के टीकों को भी प्राथमिकता में लें, उनका टीकाकरण भी समय सीमा हों। कोई भी शिशु या बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहें, इसका ध्यान रखें। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने वैक्सीनेशन कार्य की समीक्षा कर निर्देश दिये कि जिले में वैक्सीनेशन कार्य में और तेजी लाये। जिले के शत-प्रतिशत नागरिकों जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को लेकर कार्य करें। जिले में वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अभियान में 15 से 17 वर्ष के जो बच्चे वैक्सीनेशन से बचे है उन्हें शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाए। सभी अधिकारी लक्ष्य निर्धारण में जी जान से जुट जाएं। जिले में अभी भी वैक्सीनेशन से काफी लोग बचे हुए हैं। इन्हें ढूंढ ढूंढ कर हर व्यक्ति को वेक्सीनेट करना बहुत जरूरी है। जिले में बूस्टर डोज भी अभियान के रूप में लगाये। जिले के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंट लाइन वर्कर्स वैक्सीन लगवाए। बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी प्रायवेट स्कूलों के साथ बैठक करें। 15 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं की जानकारी लेकर शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें। शाला त्यागी बच्चों को भी ढूंढ कर वैक्सीन लगाए। जिले में एक भी 15 से 18 साल का बच्चा छूटना नहीं चाहिए।
Comments
Post a Comment