देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 31 जनवरी से आयोजित विशेष शिविर का समापन 5 फरवरी को ग्राम सिंगावदा में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना मिश्रा की अध्यक्षता एवं जिला संगठक प्रोफेसर प्रमोद पलाश्या के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण से हुआ। अतिथियों का बेज द्वारा स्वागत कु. सपना रावत, सलोनी, करुणा गहलोत ने किया। मुख्य अतिथि प्रो. पलाश्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविरों की जानकारी दी और छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के ए बीसी सर्टिफिकेट प्राप्ति हेतु प्रेरित करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर की संरक्षक एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष, प्राचार्य डॉ वंदना मिश्रा ने शिविर के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए आह्वान किया कि आप लोगों को सदैव राष्ट्रीय सेवा योजना के नीति वाक्य में नहीं आप अर्थात समुदाय की उन्नति हेतु आगे आना चाहिए तथा राष्ट्रीय सेवा योजना बैज में अंकित चक्र के समान सदैव गतिशील रहते हुए स्वयं के , समाज के और देश के विकास हेतु प्रयत्न करना चाहिए कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनीता भाना ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविरार्थियों ने वैक्सीनेशन एवं सामुदायिक स्वच्छता तथा जन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु घर-घर जाकर संवाद कायम किया, सामाजिक कुरीतियों यथा लिंगभेद, महिलाओं की परिवार तथा समाज में स्थिति आदि पर ध्यान आकर्षण करने हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया मतदाता जागरूकता हेतु रैली निकाली । बाल मेले का आयोजन कर विविध प्रतियोगिता के माध्यम से शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिंगावदा के छात्र छात्राओं से संवाद कायम किया और उन्हें हाथ धुलाई के चरण तथा भोजन संबंधी आदतों से रूबरू करवाया तथा बाल अधिकार विषय पर प्रदर्शनी लगाकर ग्रामीण बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी दी।
बौद्धिक चर्चा सत्र के अंतर्गत रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ शर्मिला काटे ने एडस के कारण व बचाव पर तथा पर्यावरण संरक्षण पर, राजनीति विभाग की प्राध्यापक डॉ. वर्षा जायसवाल ने सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान के महत्व पर ज्ञान वर्धन किया। आइ. क्यू. ए. सी. प्रभारी डॉ. भारत सिंह गोयल ने बाल मेले का उद्घाटन कर जीवन प्रबंधन पर उद्बोधन देते हुए लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु दृढ़ संकल्प शक्ति, गहन परिश्रम व अभ्यास का महत्व बताया। विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. जी. डी. सोनी ने छात्राओं को रोजगारोन्मुखी जानकारियां दी। पोषण विशेषज्ञ वर्षा गोले ने प्रोटीन कैलोरी माल न्यूट्रिशन के बारे में विद्यालय के बच्चों को जानकारी देकर संतुलित आहार का महत्व बताया। डॉ भाना ने एनीमिया की रोकथाम हेतु आवश्यक भोजन संबंधी रूपांतरण की सलाह दी। जिला वन स्टाप सेंटर देवास की प्रशासक श्रीमती गीता ठाकुर ने देवास जिले में घटते लिंगानुपात के प्रति शिविर में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं का ध्यान आकर्षित कर घरेलू हिंसा तथा लैंगिक शोषण जैसे महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने में जिला वन स्टॉप सेंटर की भूमिका बतायी। जिला परामर्शदाता रिचा बागड़े ने छात्राओं को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम से बचने की आवश्यक टिप्स दी। समारोह में स्वयंसेवक कुं. प्रिया गुप्ता एवं कु. मीनाक्षी राठौर ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गीत हम होंगे कामयाब की प्रस्तुति स्वयंसेवक कुं. रोशनी कुमावत, दिव्या मँडोदिया एवं पलक पाटीदार ने नुक्कड़ नाटक कुं. मारिया शाजापुर वाला, संजना कुंभकार, रोशनी कुमावत, पलक पाटीदार, दिव्या, नेहा डाबी, निशा डाबी, लक्ष्मी बैरागी, आरती चंद्रपाल, देवश्री मालवीय एवं मृगांशी नाथ ने तथा मारिया एवं रोशनी ने शिविर अनुभव साझा किए।
शिविरार्थियों को शिविर प्रमाण पत्र तथा बाल मेला के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए महाविद्यालय परिवार से प्रो. प्रमोद परिहार, प्रो. रामकन्या देवड़ा, प्रो. सुभाष मुहा, श्रीमती अल्पना कुशवाह प्राथमिक विद्यालय सिंगावदा की प्रधानाध्यापिका हंसा परमार, सुनीता चौहान, सरजू मालवीय आदि उपस्थित थे। संचालन कु. मृगाक्षी नाथ एवं आभार प्रदर्शन कुं. संजना कुंभकार ने किया।
Comments
Post a Comment