प्रांतीय अधिवेशन में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे उपस्थित
देवास (पं रघुनंदन समाधियां) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का 2 दिवसीय प्रांत अधिवेशन 14-15 फरवरी को सेंट्रल इंडिया अकैडमी (सीआईए) स्कूल देवास में संपन्न होने जा रहा है। 17 वर्ष पश्चात अभाविप का प्रांतीय अधिवेशन देवास में आयोजित हो रहा है। इस 54 वें प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन 14 फरवरी को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी द्वारा किया जाएंगा। प्रांतीय अधिवेशन में मालवा प्रांत के 500 से अधिक छात्र, छात्रा एवं प्राध्यापक कार्यकर्ता सहभाग करेंगे। प्रांतीय अधिवेशन स्थल (सेंट्रल इंडिया अकादमी) पर अधिवेशन निमित होने वाले निर्माण कार्य के पूर्व गुरूवार को भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिवेशन स्थल का भूमि पूजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देवास विभाग संघचालक माननीय कैलाश चंदावत, विभाग सहकार्यवाह अजय गुप्ता एवं अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री निलेश सोलंकी ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर अभाविप के प्रान्त अध्यक्ष योगेश रघुवंशी, स्वागत समिति अध्यक्ष राधेश्याम सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment