गुना (पं.शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले के राघोगढ़ कस्बे से 329 अवैध गैस सिलेंडर पुलिस एवं खाद विभाग द्वारा जप्त किए गए हैं राघोगढ़ कस्बे में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति जो कि गैस सिलेंडर ले जा रहा था उस पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की तो पता चला कि यह गैस सिलेंडर अवैध है उसके पास से 30 अवैध गैस सिलेंडर जबकि और अधिक पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रमोद ज्ञानी निवासी जैन मंदिर रोड बताया तथा पूछताछ करने पर तेज नारायण फूल माली के गोडाउन में और अवैध गैस सिलेंडर होना बताया जिस पर पुलिस प्रशासन एवं फूड विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी करके 299 अवैध गैस सिलेंडर जब तक किए हैं दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती हुई एक को गिरफ्तार कर लिया है और एक की तलाश की जा रही है यह गैस सिलेंडर जो कि जप्त किए गए हैं शासन द्वारा चलाई जा रही उज्जवला योजना के तहत गरीबों को मिलते हैं उन गरीबों से कालाबाजारी करने वाले माफिया खरीद लेते हैं एवं उनमें गैस भरवा कर अवैध रूप से इनका संचालन करते हैं गरीब लोग इन गैस सिलेंडरों को इसलिए भी बैच देते हैं क्योंकि उनके पास इसे दोबारा भरवाने के लिए पैसे नहीं होते हैं जिले में एसपी राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशन में माफिया एवं कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है इसी तारतम्य में यह अवैध गैस सिलेंडर जप्त किए गए हैं एवं आरोपियों पर सख्त कार्रवाई भी की गई है
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment