• नाबालिग बालिकाओ के अपहरण मे शामिल 3 आरोपी गिरफ्तार
• नाबालिग बालिकाओ के अपहरण मे शामिल दो साल से फरार ईनामी महिला भी गिरफ्तार
• फरार महिला को पकड़ने पर था 2000/- रुपये का इनाम
• अपहरण करने वाले आरोपियों पर था कुल 10,000/- रुपये का ईनाम
खरगोन (पंकज ठाकुर) - पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) जोन इन्दौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा गुम हुये नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर उन्हे दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया हैं । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों को नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी शीघ्र से शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया ।
दिनांक 23.09.21 को दो फरियादीयो द्वारा थाना ऊन पर आकर बताया की हमारी लड़किया जो की नाबालिक हे उनको कोई बहला फुसला कर अपने साथ ले गया हे जिन्हे हमने आसपास गाँव मे काफी तलाश किया लेकिन वे नही मिली हमे शक हे की हमारी लड़कियों को रेखाबाई ओर उसका लड़का सूरज मानकर व एक अन्य लड़का ही अपने साथ ले गया है । उक्त मामला दो नाबालिक लड़कियों के अपहरण से जुड़ा होने से थाना ऊन मे अपराध क्रमांक 348/2021 एवं 349/2021 धारा 363 भादवि में कायम कर विवेचना मे लिए गए । घटना के संदिग्ध आरोपियों की तलाश की गई तो वे घटना दिनांक से ही गायब होना पाए गए । जिससे उनपर शक ओर गहरा गया व पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना या गिरफ्तार किये जाने की दशा में 5000/- रुपये (प्रत्येक अपराध में) ईनाम की उद्घोषणा की गई थी । उक्त अपहरण के अपराध मे लिप्त महिला रेखा बाई के विरुद्ध पूर्व से ही थाना कसरावद मे लूटेरी दुल्हन संबंधी अपराध धारा 420,34 भादवि का पंजीबद्ध था जिसमे रेखा बाई पर 2000/- हजार का इनाम उदघोषित था ।
थाना ऊन के दोनो प्रकरणों मे अपह्रताओं एवं आरोपीगण की गुजरात जाने की सूचना भी प्राप्त हुई थी, परन्तु आरोपी सूरज और उसकी मां रेखाबाई शातिर किस्म की होने से नाम बदलकर रहने और अपने निवास को लगातार कुछ अंतराल पर बदलते रहने के कारण अपहताओं की दस्तयाबी और आरोपीगण की गिरफतारी नही हो पा रही थी । उक्त अपहरण के दोनों मामलों मे नाबालिक बालिकाओ के अपहरण से समाज जनों मे काफी आक्रोश था । जिसको गंभीरत से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा एसडीओपी खरगोन व थाना प्रभारी ऊन को अपहरत बालिकाओ की दस्तयाबी एवं आरोपिगणो की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया ।
जिसके परिणामस्वरूप मुखबिर द्वारा आरोपियों की राजकोट (गुजरात) मे होने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम का गठन कर राजकोट (गुजरात) रवाना किया गया जहां पुलिस टीम ने आरोपीगण सूरज पिता दिलीप मानकर उम्र 22 साल निवासी ग्राम ऊन, उसकी मां रेखाबाई पति दिलीप मानकर उम्र 40 साल निवासी ग्राम ऊन एवं एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर अपह्रताओं को दस्तयाब किया जाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
गिरफ्तार आरोपिगनों के नाम
1. सूरज पिता दिलीप मानकर नि. तालाब पार ऊन
2. रेखाबाई पति दिलीप मानकर नि. तालाब पार ऊन
3. एक अन्य नाबालिक आरोपी
पुलिस टीम
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री रोहित सिंह अलावा और थाना प्रभारी ऊन श्रीमति गीता सोलंकी के नेतृत्व मे उनि सुरेन्द्र पंवार, आर 101 सतीश सिंह कुशवाह, आर. 924 गौरव सिकरवार, महिला आर, 1022 दीक्षा एवं आर. अभिलाष डोगंरे (पुलिस अधीक्षक कार्यालय खरगोन) की विशेष भूमिका रही ।
Comments
Post a Comment