भोपाल (ब्युरो) - कर्नाटक में 1 जनवरी को शुरू हुए हिजाब पर विवाद की आग अब मध्य प्रदेश तक आ गई है. प्रदेश में मामले पर लगातार बयानबाजी हो रही है. बीजेपी के कई नेताओं को तीखी बयानबाजी करते दिखा जा रहा है. जिसके बाद सीएम को भी हस्तक्षेप कर लना पड़ा कि किसी भी प्रकार के कॉन्ट्रोवर्शियल बयान ना दें. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी अपने ही नेताओं को सख्त हिदायत दे डाली.
'नेता अपनी टिप्पणी तुरंत बंद कर दें'
हिजाब विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कड़ा रुख दिखाते हुए अपनी सरकार के मंत्रियों को ही नसीहत दे डाली. उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि राजनीतिक दलों के नेता अपनी टिप्पणी तुरंत बंद कर दें. हिजाब पर उठा विवाद राजनीतिक एवं संप्रदायिक दिशा में मुड़ गया है. राज्य के सरकारी शिक्षण संस्थाओं की स्वाधीनता एवं नागरिकों का संवैधानिक अधिकार को मिलाकर जो निष्कर्ष निकला उसे स्वीकार करें.
सीएम शिवराज सिंह की नसीहत
लगातार हो रही बयानबाजी को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी. कॉन्ट्रोवर्शियल बयानों को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त की. कैबिनेट बैठक के बाद सीएम ने मंत्रियों से कहा कि किसी भी प्रकार के कॉन्ट्रोवर्शियल बयान ना दें. कल स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के हिजाब को लेकर दिए बयान से मचे बवाल को लेकर सीएम ने मंत्रियों को ये नसीहत दी है.
Comments
Post a Comment