देवास में भी हो रही है मातृ पितृ पूजन की धूम
14 फरवरी को पूरे विश्व मे मन रहा है मातृ पितृ पूजन दिवस
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में महिला उत्थान मण्डल व युवा सेवा संघ के सहयोग से देवास में केलादेवी मन्दिर में परम् पूज्य संत आसरामजी बापू के परम शिष्य रामाभाई का सत्संग एवं मातृ पित्र पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। युवापीढ़ी को अंधी पाश्चात्य संस्कृति की ओर जाने से रोकने के लिए भी यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। इसका उद्देश्य यह है कि बच्चे इस प्रेम दिवस पर माता पिता को प्रेम करे,माता पिता का सम्मान करें। विदेशी संस्कृति में बच्चे प्रेमी या प्रेमिका के चक्कर मे अपना जीवन बर्बाद कर देते हैं,और वृद्ध माता पिता को भय दिखा कर या तो घर में बंद कर देते हैं अथवा वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं। क्या भारत जैसे राम-कृष्ण या श्रवण कुमार के इस देश मे क्या माता पिता ऐसे दिन देखें? कदापि नहीं । तो आइए हम मातृ पित्र पूजन दिवस 14 फरवरी को मनाएं। इस दिवस की शुरुआत संत आसाराम बापू ने बिगड़ती युवा पीढ़ी की दुर्दशा पर द्रवित होकर की थी। जिसका समर्थन देश की जानी मानी हस्तियों,संतो व सरकारों ने किया है। बापूजी की इसी प्रेरणा से प्रभावित हो कर देवास में यह सत्संग,मातृ पित्र पूजन व विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया है। इसी तारतम्य में पूरे देश में 14 फरवरी को मातृ पितृ दिवस घोषित करने के लिए 11 फरवरी को युवा सेवा संघ एवं महिला मंडल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया जाएगा।
महिला मंडल द्वारा विभिन्न विद्यालयों,मन्दिरों कॉलोनियों में भी मातृ पित्र पूजन का कार्यक्रम 7 फरवरी से 15 फरवरी तक किया जा रहा है। 10 फरवरी को सरस्वती विद्या मंदिर बालगढ़ रोड में तथा कालानी बाग महावीर नगर में यह पूजन किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर में पूजन बहुत ही अनुशासन एवम आनंद दायक रूप से सम्पन्न हुआ। समिति की ओर से सुनील देशमुख, मधुसूदन अग्रवाल, अनिता गुहा आदि साधकों ने पूजन विधि पूर्वक सम्पन्न करवाया। विद्यालय की ओर से प्राचार्य प्रमोद गुंजाल, मुख्य अतिथि नरेंद्र जैन व अतिथि ओ.पी.शर्मा ने सम्बोधित किया। बीडी जामनेरा ने पूजन का संचालन किया। 8 फरवरी को बालगढ़ राधाकृष्ण मन्दिर में दशरथ शिंदे के नेतृत्व में पूजन किया गया। 9 फरवरी को मुखर्जीनगर राजरामनगर में आशा गोस्वामी के आवास प्रांगण में यह अनूठा पूजन कार्यक्रम किया गया। 12 फरवरी को शिव मंदिर जयश्री नगर में दोपहर 3 बजे पूजन किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष सुनील देशमुख ने बताया कि भारतीय संस्कृति के इस परोपकारी कार्य के प्रचार के लिए एक सर्व सुविधा युक्त प्रचार वाहन भी शहर मे तैयार होगया है,जो कि एलईडी से संदेश देता हुआ शहर व कॉलोनियों में घूमेगा। युवासेवा संघ के नेतृत्व में 13 फऱवरी रविवार को एक विशाल वाहन रैली भी मातृ पित्र पूजन के प्रचार व समर्थन में निकाली जावेगी। मधुसूदन अग्रवाल ने बताया कि यह प्रचार यात्रा खेड़ापति मन्दिर से प्रारंभ होकर केला देवी मंदिर मिश्रीलाल नगर में पूर्ण होगी। यात्रा मार्ग एम,जी,रोड, अलंकार मार्केट, तीनबत्ती, जवाहर चौक, नया पूरा, नाहर दरवाजा, भोपाल चौराहा, राधागंज, एरिना-स्टेशन रोड, स्टेट बैंक, ऐ,बी,रोड ,उज्जैन चौराहा से इटावा रोड, बीमा हॉस्पिटल फोरलेन, चाणक्य पुरी रेलवे क्रासिंग होते हुए,केलादेवी मन्दिर रहेगा। साधक परिवार व शहर के सम्मानित व्यक्तियों को साधक समिति के लोग घर घर जा कर भी आमंत्रित कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment