भोपाल (ब्युरो) - बैरसिया इलाके के बसई गांव स्थित गौशाला में बड़े पैमाने में गायों की मौत का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. एसडीएम बैरसिया आदित्य जैन के निर्देश पर गौशाला द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया गया है. वहीं गायों की मौत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.
50 से 60 लाख का निर्माण ध्वस्त
गायों का मौत के बाद लगातार गौशाला प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई मांग हो रही थी. घटना सामने आने के बाद ही कलेक्टर अविनाश लवानिया ने संचालक निर्मला शांडिल्य से संचालन छीन लिया था. अब प्रॉपर्टी पर कार्रवाई की गई है. गौशाला संचालिका ने लगभग ढाई एकड़ भूमि में अतिक्रमण किया था. एसडीएम आदित्य जैन के निर्देश के बाद यहां से करीब 50 से 60 लाख रुपए के निर्माण को ध्वस्त किया गया है. इसमें मकान, बाउंड्री वाल और टीन शेड शामिल है.
कमलनाथ ने साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सरकार पर चारे के अनुदान में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गौशालाओं को दिए रहे चारे के अनुदान की राशि के नाम पर भी बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है. एक तरफ तो लाखों रुपए चारे व भरण पोषण के लिए दिए जा रहे हैं और दूसरी तरफ गौशालाओं में गौमाताओं की भूख और प्यास से मौतें निरंतर जारी है. आखिर यह राशि जा कहां रही है? गौभक्त बताने वालों की सरकार की यही वास्तविकता है.
क्या है गायों के मौत का मामला
30 जनवरी को राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके के बसई गांव स्थित गौशाला में बड़े पैमाने में गायों की मौत का मामला सामने आया था. गौशाला के आसपास जगह-जगह मृत गायों के शव और कंकाल मिले थे. एक गड्ढा भी शव से भरा मिला था. जांच के दौरान गौशाला में बने कुएं में 20 गायों के शव मिले हैं. लगभग 60 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मैदान में पड़े मिले हैं.
Comments
Post a Comment