बजट हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए किया गया है : विधायक पवार
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - देवास में इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इण्डिया की इंदौर शाखा ने लघु उद्योग भारती देवास, देवास फूड प्रोसेसिंग एसोसिएशन के सहयोग से देवास में उद्यमी जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, कीर्ति जोशी चेयरमैन इंदौर ब्रांच ऑफ सीए इंस्टीट्यूट, राजेश मेहता सीए इंदौर, समीर मूंदड़ा राष्ट्रीय सचिव लघु उद्योग भारती, प्रतीक गुप्ता अध्यक्ष लघु उद्योग भारती देवास थे। कार्यक्रम के कोडिनेटर राजेश सिंगी सीए देवास थे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजन अर्चना कर की गई। अतिथियों का स्वागत भरत चौधरी, विजेंद्र उपाध्याय, विनय कावले, मुकेश वर्मा, देवेंद्र शर्मा, अजय परमार आदि ने किया। स्वागत भाषण प्रतीक गुप्ता ने दिया। देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने सरकार के वर्तमान में दिए बजट पर कहा की इस बार का बजट हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए किया गया है। साथ ही कहा कि मोदी सरकार पिछले दो साल से कोरोना की इस महामारी से लड़ते हुए देश को नई ऊंचाई पर ले जा रही है। वही कीर्ति जोशी ने जीएसटी में हुए फेरबदल को अच्छे से सभी को समझाया। व्यवसाय में जीएसटी के महत्व को भी बताया। राजेश मेहता ने वर्तमान बजट को बारीकियों से बताया। राजेश सिंगी ने बजट में हुए फेरबदल से व्यापार-व्यवसाय में क्या असर रहेगा वह बताया। समीर मूंदड़ा ने लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे कार्यो को बताया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी उद्यमी और टेक्स प्रेक्टिशनर ने अपनी समस्याओं के बारे में चर्चा कर उसका निराकरण समझा। कार्यक्रम का सफल संचालन किशोर दुबे ने किया। अंत मे आभार एवं सीए एस एम जैन ने माना।
Comments
Post a Comment