देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - अपनी नाबालिक पुत्री के अगवा होने व जबरदस्ती ले जाने की शिकायत लिए पीपलरावां निवासी ओमप्रकाश पिता नारायण सिंह अपने परिवार के साथ गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी के नाम आवेदन सौंपा। ओमप्रकाश ने बताया कि मेरी पुत्री को पीपलरावा निवासी पवन पिता बाबुलाल मालवीय एवं विनोद पिता ताराचन्द्र 28 मार्च को दोपहर 2 बजे मेरे घर से मेरी पत्नी कोमलबाई की उपस्थिति मे मोटरसाईकल क्रमांक एमपी 41 एनई 0749 एचएफ डिलक्स पर जबरदस्ती बैठाकर ले गये। जब से लेकर आज तक मेरी पुत्री का कोई अता पता नही है। ओमप्रकाश ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना पीपलरावां में करने गए तो मुझे व मेरी पत्नी को टीआई ने अभद्र व्यवहार किया। काफी बहस बाजी करन के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। उसके बाद भी आज तक हमारी बेटी का कोई पता नही लगा। घटना के चार दिन पूर्व विनोद ने मुझसे व पत्नी को डराते धमकाते कहा था की अपनी बेटी शादी पवन से कर दो नही तो उसको हम उठा ले जायेंगे। उसके बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दे दिया। स्थानीय पुलिस भी बेटी को ढ़ूढने में मदद नही कर रही। इस घटना के बाद से हमार...