Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

पुत्री के अगवा होने की शिकायत लिए अपने परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा पिता

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - अपनी नाबालिक पुत्री के अगवा होने व जबरदस्ती ले जाने की शिकायत लिए पीपलरावां निवासी ओमप्रकाश पिता नारायण सिंह अपने परिवार के साथ गुरूवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी के नाम आवेदन सौंपा। ओमप्रकाश ने बताया कि मेरी पुत्री को पीपलरावा निवासी पवन पिता बाबुलाल मालवीय एवं विनोद पिता ताराचन्द्र 28 मार्च को दोपहर 2 बजे मेरे घर से मेरी पत्नी कोमलबाई की उपस्थिति मे मोटरसाईकल क्रमांक एमपी 41 एनई 0749 एचएफ डिलक्स पर जबरदस्ती बैठाकर ले गये। जब से लेकर आज तक मेरी पुत्री का कोई अता पता नही है। ओमप्रकाश ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना पीपलरावां में करने गए तो मुझे व मेरी पत्नी को टीआई ने अभद्र व्यवहार किया। काफी बहस बाजी करन के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। उसके बाद भी आज तक हमारी बेटी का कोई पता नही लगा। घटना के चार दिन पूर्व विनोद ने मुझसे व पत्नी को डराते धमकाते कहा था की अपनी बेटी शादी पवन से कर दो नही तो उसको हम उठा ले जायेंगे। उसके बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दे दिया। स्थानीय पुलिस भी बेटी को ढ़ूढने में मदद नही कर रही। इस घटना के बाद से हमार...

मांगों को लेकर मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के कर्मचारी पहुंचे विधायक निवास, सौंपा ज्ञापन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने प्रांतीय आव्हान पर 20 सूत्रीय मांगों को लेकर काफी समय से  संघर्षरत है। संघ जिलाध्यक्ष जगदीश तंवर ने बताया कि विगत दिनों कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन मांगों का निराकरण नही हुआ। शुक्रवार को संघ के पदाधिकारी द्वितीय चरण के आंदोलन अंतर्गत विधायक निवास पहुंचे और गायत्रीराजे पवार को को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वर्षो से लंबित कर्मचारियों की मांग है कि भृत्य का पदनाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक किया जाए। आकस्मिक कार्यभारित सेवा के कर्मचारियों को समयमान वेतन देने के आदेश शीघ्र प्रदान किए जाए। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं अंशकालीन भृत्यों को भी स्थाई कर्मी का दर्जा दिया जावें। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को नियमित श्रेणी का दर्ज दिया जावें। ग्रामकल कोटवारों/रसोइया की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जावें। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी मद में आवंटन देने व वर्दी धुलाई भत्ते में वृद्धि की जाए। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी संवर्ग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को चिकित्सकों की भांति जो...

चौहान भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला देवास द्वारा प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के अनुमोदन पश्चात गत दिवस जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई । जिला कार्यकारिणी में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत एवं भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव की अनुसंशा पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष राम सोनी ने सतीश चौहान को भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया। श्री चौहान ने महाविद्यालय में अध्ययन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया है। इनकी नियुक्ति पर सभी इष्टमित्रों, समाजजन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर संगठन का आभार व्यक्त

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की विभिन्न स्थानीय समस्याओं संबंध में दिया ज्ञापन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ द्वारा जिलाध्यक्ष रानीसिंह के नेतृत्व में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की विभिन्न स्थानीय समस्याओं को लेकर जिलाधीश एवं विधायक को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि आए दिन हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को किसी न किसी अन्य विभाग का कार्य सौंपा जाता है। जिस कारण हमारा मूल काम प्रभावित होता है, साथ ही हम कार्यकर्ताओं को अपने निर्धारित समय सुबह 9 से शाम 4 बजे के अतिरिक्त भी अन्य विभाग के कार्य करवाए जाते है जिस से हम अपने परिवार को हम  समय नहीं दे पा रहे हैं जिस कारण हमारे घर में हमारे  साथ घरेलू हिंसा जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है , कुछ बहनों के घर टूटने की स्थिति में है । और इस सब के बाद भी हमारे ऊपर अन्य विभागों का काम है जो की स्थानीय विभाग के अधिकारी हम से करवाते है। जबकि महिला बाल विकास संचनालय के ऐसे अनगिनत आदेश है जिस में ये साफ साफ लिखा है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं से आंगनवाड़ी के अतिरिक्त किसी अन्य विभाग का कार्य ना करवाया जाए। क्योंकि इस से बच्चो तथा गर्भवती व धात्री माताओं  के स्वास...

नेक मुल्यांकन प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - स्वर्गीय तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास मे 01अप्रेल को नेक मुल्यांकन प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का डॉ कल्पना सिंह शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय  उज्जैन के मुख्य वक्ता के रूप में एवं  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ माधवी माथुर  के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुआ।       नेक मूल्यांकन कार्यशाला ऑनलाइन मोड एवं ऑफलाइन मोड पर आयोजित की गई। जिसमें नेक की पूर्व तैयारी की निर्धारित समस्त क्राइटेरिया पर बारीकी से चर्चा की गई एवं समस्या का समाधान किया गया। डॉक्टर संजय सिंह बरौनिया ने महाविद्यालय की अब तक की गई नेक की तैयारी की जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के  प्राध्यापक डॉ के के साधव ,प्रो मन्जु ठाकुर,  डॉक्टर ममता पथराड़े , डॉ ममता शाक्य,डॉ आराधना डिकुना,डॉ प्रीति मालवीय,  डॉ शशि सोलंकी ,डॉ प्रेमलता चौहान, डॉ मन्जु व्यास ,डॉ विजय रावत ,प्रो प्रमोद पलाश्या ,डॉ अमित द्विवेदी ,प्रो  रेनु नामदेव ,प्रो नाजनीन पठान , प्रो  नुर बी...

संत रविदास नगर के रहवासियों ने मकान नहीं तोडऩे के संबंध में दिया ज्ञापन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - संत रविदास नगर के रहवासियों ने संजय रेकवाल के नेतृत्व में मकानों को तोड़े जाने केे संबंध में जिलाधीश के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि हम यहां के रहवासी जो कि 25-30 वर्षो से अधिक समय से यहां पर निवास कर रहे हैं। हमारे बच्चे भी यहां शिक्षा अधिनियम 2009(आर.टी.ई) के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यदि हमें यहां से हटाया गया तो हमारे बच्चे जो कि आर टी ई के तहत शिक्षा ग्रहण कर रहे है वे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। हम सब मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। सभी लोग गरीब परिवार से हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि हमारे मकानों को नहीं तोड़ा जाए और अगर यदि हमारे मकान तोड़े जाते हैं तो हमें दूसरी जगह पर मकान दिये जायें। ज्ञापन का वाचन दरियावसिंह मालवीय ने किया। इस अवसर पर संजय बंजारिया, नरेन्द्र चोरडिया, अशोक परमार, सुगन बाई, शारदाबाई, बद्रीलाल रेकवाल, नरेन्द्र मालवीय, दिलीप झंगराला, बद्रीला, भारतसिंह, कैशरसिंह चौहान, राधेश्याम सूर्यवंशी, अंकित सूर्यवंशी, देवकरण, सुरेश, सीता, विजय, किशोर, रेखा, अशोक परमार, ललिता, आरती, सरोज, ममताबाई सहित बड़ी संख्य...

बैंक नोट प्रेस को मिला आईएसओ 45001-2018

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - राष्ट्रीय और प्रादेशिक संरक्षा पुरस्कार हासिल करने के बाद बैंक नोट प्रेस,देवास ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए  व्यावसायिक स्वास्थ्य और संरक्षा से संबन्धित आईएसओ 45001-2018 प्राप्त कर लिया है। विस्तृत जानकारी देते हुए बीएनपी के जन संपर्क अधिकारी श्री संजय भावसार ने बताया कि इस संबंध में प्रतिष्ठित आईएसओ प्रमाणन निकाय द्वारा विगत दिनों मुद्रणालय के सेफ़्टी मेनेजमेंट सिस्टम का  समस्त डॉक्यूमेंट सहित गहन ऑडिट कर संस्थान को प्रमाणित किया गया । उल्लेखनीय है कि यह ऑडिट किसी भी संस्थान की  व्यावसायिक स्वास्थ्य और संरक्षा के जोखिमों को कम करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बीएनपी द्वारा इस उपलब्धि को प्राप्त करने पर मुख्य महाप्रबंधक श्री राजेश बंसल ने समस्त स्टाफ और सीआईएसएफ को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रमाणन हमारी  गुणवत्तापूर्ण कार्य – शैली के  साथ स्वास्थ्य और संरक्षा प्रबंधन के प्रति हमारी गंभीरता को भी दर्शाता है जिससे किसी भी संस्थान को निरंतर प्रगति प्राप्त होती है। इस प्रमाणन को प्राप्त करने में मुद्रणालय के  नितिन कुमार दास उप...

झूलेलाल महोत्सव के प्रथम दिवस पर हुए अनेक आयोजन, समाजजनों ने निकाली भव्य वाहन रैली

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - भगवान झूलेलाल महोत्सव 2022 प्रथम दिवस के अंतर्गत पूज्य सिंध हिन्दू पंचायत द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य वाहन रैली से किया गया। श्री मोहनधाम मन्दिर पर समाज अध्यक्ष विष्णु तलरेजा,मेहर दास एवं मनोज राजानी द्वारा रैली का शुभारंभ किया गया। जिसका समापन सिंधु भवन ट्रस्ट उज्जैन रोड़ पर समापन हुआ। तत्पश्चात ध्वजारोहण,भगवान झूलेलाल जी की महाआरती, अमलतास हास्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। अंत मे दरिद्र नारायण का भंडारा संप्पन हुआ। शाम के कार्यक्रम में कोरोना काल के 2 वर्ष के पश्चात आज अपार उत्साह के साथ मातृ शक्ति,बहनों ओर युवा साथियों की उपस्थिति, वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में बेहद सफल आयोजन की समस्त समाजजनों को आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समाज अध्यक्ष ने आगामी 1, 2, 3 अप्रेल को होने वाले आयोजनों में समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या उपस्थित होने की अपील की।

सुदामा चरित्र, श्रीकृष्ण रूक्मणि विवाह एवं भोजन प्रसादी के साथ कथा की पूर्णाहूति

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - जमना विहार कालोनी, प्रेमनगर पार्ट 2 में पडिय़ार परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहूति श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र, श्रीकृष्ण-रूक्मणि विवाह, हवन एवं भोजन प्रसादी के साथ हुई। विशाल पडिय़ार ने बताया कि अंतिम दिवस बड़ी संख्या में कथा श्रवण करने भक्तजन पहुंचे। अंतिम दिवस व्यासपीठ से महंत श्री अनंतराम जी महाराज ने ने रुक्मणी विवाह व भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगवान के दरबार में अमीर और गरीब का भेद नहीं होता है। भगवान के बाल सखा सुदामा गरीब थे, लेकिन उनका एक-दूसरे के प्रति अथाह प्रेम और समर्पण था। मानव को भगवान की भक्ति में ऐसा ही समर्पण और प्रेम का भाव लाना चाहिए। उन्होंने गृहस्थ धर्म का पालन करने की सीख देते हुए कहा कि गृहस्थ में रहकर अपने कर्तव्यों की पालन करें। साथ ही भगवान की भक्ति करनी चाहिए। भगवान की भक्ति के लिए संन्यास लेना या अन्य तरह के तरीकों की जरूरत नहीं है। गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी भौतिक मोह माया से निर्लिप्त रह कर भक्ति करने की कला बढ़ा योग है। साथ ही श्री कृष्ण- रूक्मणि विवाह का विस्तार पूर्वक वर्णन कि...

सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत काटे चालान, पुलिस ने समझाइश भी दी

बलवाड़ा (राजेश यादव) - स्थानीय पुलिस द्वारा इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत बलवाड़ा टीआई सीताराम चौहान के नेतृत्व में पुलिस ने थाने के सामने से गुजर रहे बगैर हेलमेट बाइक चालक व नाबालिग वाहन चालकों के चालान किए व उनके परिजनों को यातायात कानून के नियमों के बारे में जानकारी दी | वहीं चालकों को बताया कि असुरक्षित व लापरवाही से वाहन चलाकर अाप अपने साथ दूसरे का जीवन भी खतरे में डाल सकते हाे। कुछ इस तरह थाना पुलिस ने गुरुवार काे दुपहिया व चाैपहिया वाहन चालकाें काे राेकते हुए समझाइश की। इस अभियान के तहत छोटे-बड़े वाहन मालिकों के चालान काटे गए। अभियान में उनि भोजराज परमार, प्रधान आरक्षक दिलीप पंवार, प्रधान आरक्षक मुकेश वर्मा  हाडरेट पायलेट रंजीत मौजूद रहे |

शहर में ट्राफिक कंट्रोल और टेकरी पर श्रद्धालुओं के सुरक्षा की व्‍यवस्‍था करें – एसपी डॉ. सिंह

  देवास शहर में नवरात्रि पर्व पर तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में बैठक संपन्न  टेकरी पर कंट्रोल रूप स्‍थापित करें और प्रकाश की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला डॉक्‍टर, पेरामेडिकल टीम, एम्‍बुलेंस, व्‍हील चेयर, स्‍ट्रेचर और फायर ब्रिगेड की सुविधा 24 घण्‍टे रहेगी उपलब्‍ध देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - जिले में चैत्र नवरात्रि पर्व 02 अप्रैल से मनाया जाएगा। नवरात्रि पर्व के संबंध में कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टर कार्यालय सभा कक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, एएसपी श्री मंजीत सिंह चावला, नगर निगम आयुक्‍त श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, सीएसपी श्री विवेक सिंह चौहान, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, नगर निगम, वन विभाग, यातायात, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चैत्र नवरात्रि कल 02 अप्रैल से शुरू हो रही ...

तीन दिवसीय समाधि महोत्सव का भण्डारे के साथ समापन, हजारों भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी

  देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - श्री सद्गुरू योगेन्द्र श्री शीलनाथ धुनी संस्थान द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ समाधि महापर्व का गुरूवार को समापन हुआ। प्रबंधक सुरेश गोखले ने बताया कि श्री सद्गुरू योगेन्द्र शीलनाथ जी का 101 वां समाधि महोत्सव (पुण्यतिथि पर्व) पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके अंतर्गत 29 मार्च को सुंदरकाण्ड का पाठ हुआ। 30 मार्च को प्रात: 6.30 बजे गुरू महाराज की प्रतिमा का अभिषेक, पूजन व काकड़ आरती हुई। इसी दिन प्रात: 10 बजे से श्री शीलनाथ जी महाराज की शोभायात्रा धूनी संस्थान से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए निकली। शाम 5.55 पर (समाधि समय पर) महाआरती के साथ शीलनाथ भजन मण्डल द्वारा निर्गुणी भजनों की प्रस्तुति दी गई। तृतीय दिवस 31 मार्च को दोपहर 12.30 बजे भण्डारा प्रसादी प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी का लाभ लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पर ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत भल्ला, ट्रस्टीगण भगवान सिंह चावड़ा, राजेन्द्र महंत, महेन्द्र सिंह पडिय़ार, प्रबंधक सुरेश गोखले, पं. गिरीश चौधरी, लीगल परामर्शदाता जयंत विपट, श्री शीलनाथ भजन म...

अमर्यादित आचरण एवं लापरवाही के एक शिक्षक निलंबित, एक अन्य को कारण बताओ सुचना जारी

  देवास (पं रघुनंद न समाधिया) - वासुदेव जोशी, प्रभारी प्राचार्य, हाई स्कूल कन्या बागली जिला देवास को मीटिंग में समीक्षा के दौरान अमर्यादित आचरण के साथ केवल बनियान पहनकर मिटिंग में सम्मिलित होने एवं आपके संकुल के वैक्सीनेशन प्रगति के सम्बंध में जानकारी चाही गई तो 12 से 14 आयु समूह के छात्रो के वैक्सीनेशन के सम्बंध में जानकारी न देने थी तथा इसके साथ ही विमर्श पोर्टल तथा शिक्षिको के डाटाबैस अद्यतन का कार्य अपूर्ण होने से यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरित होकर अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही पायी गयी.  उपरोक्त कृत्य के लिए मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एव अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित किया गया है । निलंबन अवधि मे इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड बागली रहेगा तथा इस अवधि मे निलंबन भत्ते की पात्रता होगी। इसके साथ ही धीरेन्द पाल सिंह चौहान, उच्च माध्यमिक शिक्षक उमावि रातातलाई जिला देवास को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है.  दिनांक 01 अप्रैल 2022 को सायं 5 बजे से आयोजित गुगल मीट में केव...