देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - श्री सद्गुरू योगेन्द्र श्री शीलनाथ धुनी संस्थान द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ समाधि महापर्व का गुरूवार को समापन हुआ। प्रबंधक सुरेश गोखले ने बताया कि श्री सद्गुरू योगेन्द्र शीलनाथ जी का 101 वां समाधि महोत्सव (पुण्यतिथि पर्व) पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके अंतर्गत 29 मार्च को सुंदरकाण्ड का पाठ हुआ। 30 मार्च को प्रात: 6.30 बजे गुरू महाराज की प्रतिमा का अभिषेक, पूजन व काकड़ आरती हुई। इसी दिन प्रात: 10 बजे से श्री शीलनाथ जी महाराज की शोभायात्रा धूनी संस्थान से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए निकली। शाम 5.55 पर (समाधि समय पर) महाआरती के साथ शीलनाथ भजन मण्डल द्वारा निर्गुणी भजनों की प्रस्तुति दी गई। तृतीय दिवस 31 मार्च को दोपहर 12.30 बजे भण्डारा प्रसादी प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चलता रहा, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी का लाभ लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पर ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत भल्ला, ट्रस्टीगण भगवान सिंह चावड़ा, राजेन्द्र महंत, महेन्द्र सिंह पडिय़ार, प्रबंधक सुरेश गोखले, पं. गिरीश चौधरी, लीगल परामर्शदाता जयंत विपट, श्री शीलनाथ भजन मण्डल के प्रमुख सुभाष यादव, जयसिंह चोबदार, संतोष शर्मा, दिलीप तिलक, सेवा समिति के सुभाष वर्मा, रोशन रायकवार, दिव्यांशु मंथन, भानु पंडित, प्रमोद चौहान, चेतन पवार, उमेश चौहान, धीरज वाघमारे, नीतेश वर्मा, जय
Comments
Post a Comment