देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - स्वर्गीय तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास मे 01अप्रेल को नेक मुल्यांकन प्रक्रिया पर एक दिवसीय कार्यशाला का डॉ कल्पना सिंह शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन के मुख्य वक्ता के रूप में एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ माधवी माथुर के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ हुआ। नेक मूल्यांकन कार्यशाला ऑनलाइन मोड एवं ऑफलाइन मोड पर आयोजित की गई। जिसमें नेक की पूर्व तैयारी की निर्धारित समस्त क्राइटेरिया पर बारीकी से चर्चा की गई एवं समस्या का समाधान किया गया। डॉक्टर संजय सिंह बरौनिया ने महाविद्यालय की अब तक की गई नेक की तैयारी की जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ के के साधव ,प्रो मन्जु ठाकुर, डॉक्टर ममता पथराड़े , डॉ ममता शाक्य,डॉ आराधना डिकुना,डॉ प्रीति मालवीय, डॉ शशि सोलंकी ,डॉ प्रेमलता चौहान, डॉ मन्जु व्यास ,डॉ विजय रावत ,प्रो प्रमोद पलाश्या ,डॉ अमित द्विवेदी ,प्रो रेनु नामदेव ,प्रो नाजनीन पठान , प्रो नुर बी . ,प्रो ममता बरोनिया ,प्रो पुजा वर्मा ,प्रो मेघा वाजपेयी ,प्रो मेघा माण्डलिक , प्रो . भावना झोड़ ,प्रो भावना नागर, प्रो संगीता गुप्ता उपस्थित रहे। म.प्र. के विभिन्न महाविद्यालयो के 70 प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। जिन्हे आनलाईन मोड मे प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यशाला समापन के अवसर पर डॉ.आर.सी. जाटवा अतिरिक्त संचालक उज्जैन संभाग एवं डॉ.एस.एल वरे श्री कृ.प.महाविद्यालय उपस्थित देवास रहे। इनके द्वारा नेक तैयारी की समीक्षा की गई एवं शेष तैयारी का मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय सिंह बरोनिया ने किया तथा आभार डॉ आराधना डिकुना ने माना।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment