Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

जनसुनवाई पहुचे इन्द्रपुरी कालोनी के रहवासी, एसडीएम से लगाईं गुहार नहीं सुन रहे जिम्मेदार

बडवाह (निप्र) - महेश्वर रोड स्थित इंद्रपुरी काॅलोनी के रहवासी लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। रहवासियों ने कई बार कॉलोनाइजर से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण तो दूर अब तक जिम्मेदार अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर समस्या का जायजा तक नहीं लिया है। आक्रोशित काॅलोनीवासी मंगलवार को एक बार फिर जनसुनवाई में पहुंचे, जहां उन्हें जिम्मेदार अधिकारी तो नहीं मिले, लेकिन रहवासी आवेदन जनसुनवाई एवं एसडीएम कार्यालय में जमा कर प्राप्ति लेकर लौट आए। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो अतिशीघ्र काॅलोनीवासी उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जवाबदारी स्वयं प्रशासनिक अधिकारियों की रहेगी। काॅलोनीवासीयों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कॉलोनाइजर ने बड़े-बड़े वादे करके प्लाट तो लोगों को विक्रय कर दिया है, लेकिन काॅलोनी में कुछ भी सुविधा नहीं है। न तो सड़कें बनी हुई है, और न ही साफ-सफाई होती है। गंदगी एवं झाड़ियों के कारण जहरीले जीवों के आने का भय भी बना रहता है। काॅलोनी मालिक को मौखिक सूचना देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  चंदा एकत्रित कर ट्यू...

मात्र 72 हजार मतदाताओं ने करवाया आधार लिंक, 13 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस दिया

बडवाह (निप्र) - एसडीएम बीएस कलेश ने विधानसभा के कुल 2,23,918 मतदाताओं के आधार को वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए 268 मतदान केंद्रों के बुथ लेवल अधिकारी और 26 बुथ लेवल सुपरवाइजर की बैठक ली। इसमें आयोग के निर्देशानुसार बुथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को गरूड एप्प के माध्यम से मतदाताओं के आधार संग्रहण के कार्य की समीक्षा की गई। एसडीएम ने कहा कि ऐसे बीएलओ जिन्होंने अपने केंद्र में मतदाताओं के आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड से लिंक नहीं करवाए है। वे जल्द करवाए। बैठक में कुल 2 लाख 23 हजार मतदाताओं में से केवल 72 हजार 169 मतदाताओं के आधार को वोटर कार्ड से लिंक किया गया है। 13 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस शेष जो मतदाता रह गए है। उनके भी वोटर आईडी कार्ड को आधार से जल्दी लिंक करवाए। ऐसे बीएलओ जिनका कार्य बहुत धीमा चल रहा था, उनसे आ रही समस्याओं को लेकर एसडीएम ने जानकारी ली। वहीं ऐसे बीएलओ जिनके कार्य की प्रगति अपेक्षा अनुरूप कम रही या जो बैठक में अनुपस्थित रहे, ऐसे 13 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

असीरगढ़ के पास मिला लापता किसान, अपहरण के बाद हाथ पैर बांधकर जंगल में छोड़ा

  बलवाडा (निप्र) - थानांतर्गत ग्राम बरझर में रामेश्वर 13 अगस्त दोपहर 11 बजे खेत जाने का बोलकर घर से निकला था। लेकिन जब शाम 5 बजे खेत में नही मिला तो ढूंढना शुरू किया। अगले दिन 14 अगस्त को सुबह ग्रामीणों के साथ परिजनों में खेत में जाकर देखा तो खून के धब्बे, मोबाइल व चप्पल मिली थी। इसके बाद परिजनों ने बलवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।खरगोन की एफएसएल टीम ने भी खेत मे पहुंचकर साक्ष्यों की जांच की थी। पिछले 8 दिन से लापता कृषक रामेश्वर पिता हीरालाल राजपूत(32) 9वें दिन बुरहानपुर के पास जंगलों में हाथ-पैर बंधा हुआ मिला। रामेश्वर ने बताया की बरझर में उसके खेत से चार नकाबपोश अपहरण कर ले गए थे। स्थानीय पुलिस ने इसकी जानकारी बलवाड़ा पुलिस को दी। मंगलवार शाम को बलवाड़ा पुलिस रामेश्वर को लेकर आई। प्रारंभिक कार्यवाही के बाद पुलिस ने रामेश्वर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कमरे में बंद रखा, खाना-दारू देते रहे बलवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 अगस्त सुबह 11 बजे रामेश्वर खेत मे काम कर रहा था।इसी दौरान चारपहिया वाहन से चार नकाबपोश बदमाश आए। यहां उन्होंने जबरदस्ती मार पीटकर उस...

मण्डल अध्यक्ष संजय परिहार का निधन

पुनासा (दीपक वर्मा) – भाजपा किसान मोर्चा पुनासा मंडल के मण्डल अध्यक्ष संजय परिहार (38) बेडानी का दुखद निधन हो गया । संजय को पिछले वर्ष कोविड हुआ था हालांकि वे स्वस्थ हो चुके थे। 15 अगस्त को अचानक सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी उन्हे खंडवा ले जाया गया । खंडवा से उन्हे इंदौर ले जाया गया । एक सप्ताह इलाज कर परिवार ने हर संभव प्रयास किया लेकिन 23 अगस्त सुबह उन्होंने इंदौर के एक निजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली । नर्मदा नगर के नर्मदा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में विधायक नारायण पटेल, दशरथ पटेल गुंजली , सखाराम यादव ,नारायण सिंह तोमर , गुर्जर समाज के अध्यक्ष रघुनाथ पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए

नगर पंचायत शपथ विधि समारोह पर हलचल नहीं होने के पिछे क्या रहस्य है?

चक्र रिपोर्ट...... कन्नौद (चक्र डेस्क) - स्थानीय नगर पंचायत का आज शपथ विधि का कार्यक्रम रखा है इस तरह की नगर में खबर है. बताया जा रहा है कार्ड भी छपे हैं इसमें किस किसको न्यौता रखा है चेहरा देख तिलक बाली बात सामने आ रही हे। कार्यक्रम कल दोपहर को होना है समय दोपहर बारह बजे का बताया जा रहा है। कम समय में कैसे लोगों को निमंत्रण मिलेगा यह तो पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ही जाने। पर नगर में चर्चो का बाज़ार गर्म है. कयास लगाये जा रहे है की इसमें "अँधा बांटे रेवड़ी और अपने अपने को दे" वाली कहावत चरितार्थ होते दिखाई दे रही है. 

राष्टीय ध्वज का आजादी के 74 बरस में जो अपमान नहीं हुआ, अब हो रहा है

साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट कन्नौद (चक्र डेस्क) - यह राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की कहानी हमारे क्षैत्र की ही नहीं समूचे प्रदेश की है. जहां आज भी एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी लोगों के घरों पर ध्वज लगे हैं। मजेदार बात राष्ट्रीय और राज्य मार्ग पर लगे हैं जहां से जिम्मेदार अधिकारी हर समय निकलते हैं पर लगता है इनकी आंखों पर काली पट्टी बंधी हुई है जो हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होता अच्छा लगता है। सतबास मार्ग जेल के पास तीन मकानों पर आज भी लगे होने का उदाहरण है । यह एक गांव की नहीं हर गांव में देखने को मिल सकती है। ध्वज तो ऐसे बांटे नेताओं ने जैसे चने बांट रहे हो। यही राज नेता कल इसी मार्ग से नगर पंचायत सतबास के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पार्षद को स्पंज दिलाने जायेंगे इनके पीछे सरकारी नुमाइंदों का काफिला होगा देखना यह है कि इस राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान पर इनका ध्यान जाता है या नहीं ?

अति वर्षा से जनजीवन हुआ प्रभावित, रेस्क्यू कर लोगों की बचाई जान

  गुना (पं. शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले में हुई अति वर्षा के चलते  जहां लोगों का रोजमर्रा का जीवन अस्त-व्यस्त हुआ वही  कई ग्रामों में  लोग अति वर्षा के कारण फंसे हुए हैं उन्हें निकालने का कार्य जारी है मंगलवार को बचाव राहत कार्य का संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना एवं आईजी  डी श्रीनिवास बर्मा के द्वारा बाढ़ राहत क्षेत्रों का दौरा किया गया संभाग आयुक्त के द्वारा बताया गया कि लगभग 20 से 25 ग्रामों के दो से ढाई हजार लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है इस दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई  बचाव एवं राहत कार्य के लिए एअरलिफ्ट के लिए हेलीकॉप्टर की विवशता शासन एवं प्रशासन द्वारा की गई थी जो खराब मौसम एवं साफ लोकेशन नहीं होने के कारण हेलीकॉप्टर नहीं उतारा जा सका परंतु एनडीआरएफ के दल एवं जिला प्रशासन कि टीमें जिसमें अनुविभागीय अधिकारी गुना ,आरोन , राघोगढ़  ,चाचौड़ा एवं तहसीलदार द्वारा लगातार रेस्क्यू कार्य कराया जाकर लोगों की जान बचाई गई इधर प्रभारी कलेक्टर आदित्य सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए राहत कार्य हेतु अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जनपद पंचायत गुना आ...

खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा का जल स्तर, नर्मदा पुल फिर से बंद

बडवाह (निप्र) - ओंकारेश्वर डैम के 5 गेट और खोल दिए गए हैं। इससे पहले पिछले मंगलवार से 18 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा था। मंगलवार को कुल 23 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। दरअसल, नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान 163 मीटर ऊपर आ चुका है। ऐसे में मोरटक्का पुल को फिर बंद कर दिया गया। बीते मंगलवार को भी नर्मदा के बढ़ते जलस्तर के कारण पुल से लोगों की आवाजाही रोक दी गई थी। 20 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जाएगा बढ़े जल स्तर के चलते एक बार फिर मंगलवार को 4 बजे पुल को बंद करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे, और पुल के दोनों तरफ बैरिकेड लगाकर बंद करवा दिया। मंगलवार को ओंकारेश्वर बांध 23 गेट से करीब 20 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। अधिकारी लगातार कर रहे भ्रमण ऐहतियातन पुनासा एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी, तहसीलदार उदय मंडलोई, मांधाता टीआई बलराम सिंह राठौर सहित प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे हैं। वहीं, बड़वाह के प्रशासनिक अधिकारी भी सतर्क रहकर निचले क्षेत्रों में नजर बनाए हुए हैं।

ई-वेरिफिकेशन नहीं कराया तो अमान्य होगा इंकम टैक्‍स रिटर्न, रखें इन बातों का ख्‍याल

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) - साल 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न यानी आइटीआर भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निकल गई है। यदि आपने इस तारीख के बाद आइटीआर भरा हो तो उसके ई-वेरिफिकेशन के लिए कम समय मिलेगा। यदि ई-वेरिफिकेशन नहीं कराया तो आइटीआर अमान्य हो जाएगा। सीबीडीटी ने आयकर नियमों में बदलाव का सर्कुलर आयकर विभाग को भेजा है। नया नियम एक अगस्त से लागू हो चुका है। इसके तहत आनलाइन रिटर्न भरने वालों को अब ई-वेरिफिकेशन के लिए सिर्फ 30 दिन ही मिलेंगे। जबकि पहले 120 दिन मिलते थे। यदि आपने अंतिम तिथि 31 जुलाई तक या इससे पहले आइटीआर दाखिल कर दिया था, तो आपको ई-वेरिफिकेशन के लिए पहले की तरह 120 दिन मिलेंगे। नए नियम 31 जुलाई के बाद आइटीआर भरने वालों पर लागू होंगे। आयकर भरने वालों को यह जानना है जरूरी आनलाइन या आफलाइन भी ई-वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। आइटीआर भरने के अंतिम चरण में उसे सत्यापित करना होता है। इसे आनलाइन या आफलाइन दोनों तरह से सत्यापित कर सकते हैं। आयकर पोर्टल पर इस बारे में जानकारी दी गई है। बैंक खाते से ऐसे करें ई-केवायसी बैंक खाता पहले से सत्यापित होना चाहिए। वहां इलेक्ट्रानिक वेरिफि...

कर्मचारियों को सितंबर से मिलेगा 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) - प्रदेश के सात लाख से ज्यादा नियमित अधिकारियों-कर्मचारियों को सितंबर से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि के आदेश सोमवार को जारी कर दिए। अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कर्मचारियों को अगस्त के वेतन में तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता देने की घोषणा की थी। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सितंबर में प्राप्त होने वाले अगस्त के वेतन से 34 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलेगा। छठवां वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों के लिए विभाग अलग से आदेश जारी करेगा।

नेपा में आज से फिर न्यूज प्रिंट, राइटिंग-प्रिंटिंग पेपर का उत्पादन, सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार

  बुरहानपुर (निप्र) - 75 साल के गौरवमयी इतिहास वाले एशिया के पहले अखबारी कागज कारखाने नेपा लिमिटेड में मंगलवार से एक बार न्यूज प्रिंट और राइटिंग-प्रिंटिंग पेपर का उत्पादन शुरू होगा। मंगलवार को यहां आधुनिक संयंत्रों का उद्घाटन केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय, केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री किशनपाल गुर्जर और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान करेंगे। मुख्य समारोह दोपहर 3.45 बजे से नेहरू स्टेडियम में होगा। नेपा मिल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सौरभ देब के अनुसार दोपहर 3.10 बजे नए संयंत्रों का उद्घाटन नेपा लिमिटेड कारखाना परिसर में होगा। नेपा मिल में दोबारा उत्पादन शुरू होने में सात साल का लंबा समय लगा। 2015-16 में यहां पूरी तरह से उत्पादन बंद कर मिल का रेनोवेशन शुरू किया गया था।                     डी-इंकिंग प्लांट, ईटी प्लांट, 2 रिमांइडर हैंडलिंग प्लांट, 2 कंट्रोल केप्टिव प्लांट और बॉयलर का निर्माण किया गया। करीब तीन-चार महीने से यहां ट्रायल कर मशीनों को स्मूथ किया जा रहा था। 2 पेपर मशीनों से मिल फिर उत्पादन के लिए तैयार है।...

शाही सवारी में ठाठ से निकले महाकाल, देश के अलग-अलग राज्यो से बैंड, भजन गायक व वादन कलाकारों द्वारा पूरी नगरी को भक्ति मय रंग में रंगा

उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - श्रावण व भादौ माह की अंतिम व शाही सवारी राजसी ठाठ बाट से नगर भ्रमण पर बाबा महाकाल निकले और भकतों को छः स्वरूपों में दर्शन दिए. बाबा की इस सवारी में केंद्रीय मंत्री ज्योतीरादित्य सिंधिया भी शामिल हुए.  श्रावण व भादौ माह में प्रत्येक वर्ष सोमवार पर परंपरा अनुसार ठीक शाम 4 बजे निकलने वाली बाबा महाकालेश्‍वर की सवारी इस वर्ष 22 अगस्त को छठी व आखरी सवारी रही. छः स्वरूपो में भगवान महाकाल ने दर्शन दिए. श्री राम घाट पर पूजन के दौरान राजघराने से हमेशा की तरह ज्योतिररादित्य सिंधिया शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंधिया ने कहा देश मे सुख समृद्वि बनी रहे. बाबा का पूजन करना सौभाग्य की बात है जो हादसा स्कूली बच्चो के साथ उज्जैन में हुआ मेरी संवेदना उनके परिवार के प्रति है. भगवान महाकाल घायलों को जल्द स्वस्थ करें.            सवारी में रजत जड़ित पालकी में भगवान श्री महाकाल श्री चन्द्रमोलीश्वर स्वरूप में विराजित रहें, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड रथ पर श्री शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर श्री उमा महेश जी के मुखारविंद, डोल रथ पर श्री होलकर स्टे...

ट्रक से टकराई स्कूल वैन, 4 बच्चों की मौत, 11 घायल

  उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक स्कूल की तूफान गाड़ी हाइवे पर ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 11 बच्चे घायल हुए हैं. वहीं 4 बच्चों की मौत हो गई है. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई घायल बच्चों की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. हादसा जिले की नागदा तहसील के नागदा उन्हेल हाइवे रोड पर हुआ. जहां सुबह 7.30 बजे हतईपालकी गांव के पास नागदा के फातिमा स्कूल के बच्चों को लेकर तूफान गाड़ी स्कूल जा रही थी. इसी दौरान इसकी ट्रक से टक्कर हो गई. घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं 11 बच्चे घायल हुए हैं. हादसे के वक्त तूफान गाड़ी में कुल 15 बच्चे सवार थे. घायलों में कई बच्चों की हालत गंभीर है. घायलों को उज्जैन के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.  हादसा कितना भयानक था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बच्चों को ले जा रही तूफान गाड़ी बुरी तरह क्षतिग...

उज्जैन में बेखौफ बदमाशों ने कैफे में की तोड़फोड़, सीसीटीवी में हुई बदमाशों की पहचान

उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - शहर के नीलगंगा थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक कैफे में बेखौफ बदमाशों द्वारा उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. जहां कैफे संचालक ने बदमाशों के खिलाफ थाने में शिकायत की तो नाराज बदमाशों ने कैफे में घूस कर तोड़फोड़ करने लगे. बदमाशों के तोड़फोड़ करने का मामला सीसीटीवी में कैद होग गया. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है. बदमाश आए दिन करते थे लड़की बाजी बदमाशों द्वारा संचालक पर भी हमला होने की वजह से उसको जिला चिकत्सालय में उपचार दिया गया है, कैफे संचालक का कहना है कि बदमाश आये दिन उसके कैफे पर बैठ लड़की बाजी करते हैं. बदमाशी दिखाते हैं, जिससे तंग आकर उसने नीलगंगा थाने में कुछ दिन पहले शिकायत की थी. बस उसी को लेकर बदमाश 4 दिन पहले भी धमका कर गए और रविवार को तो हमला ही कर दिया और कैफे पर बैठे भाई को भी मारा.  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कैशे संचालक ने बताया कि पुलिस को शिकायत के बाद भी पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया ऐसे में हमारी जान को खतरा है. हम कैसे व्यापार करें. वहीं पुलिस ने पूरे मामले में कहा कि फुटेज सामने आया ...

महाकाल की शाही सवारी के स्‍वागत के लिए दुल्हन-सी सजी अवंतिका नगरी

  उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - सावधान !...ब्रह्मांडनायक राजाधिराज अवंतिकानाथ भगवान महाकाल नगर भ्रमण के लिए पधार रहे हैं। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार शाम 4 बजे भगवान के चौबदार (अंगरक्षक) महाकाल पाठक के इस उद्घोष के साथ शाही सवारी नगर भ्रमण के लिए रवाना होगी। अवंतिकानाथ के स्वागत में धर्मधानी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सात किलो मीटर लंबे सवारी मार्ग पर स्वागत द्वार, वंदनवार तथा फूलों से सजावट की गई है। शाही सवारी में भजन मंडलिया, झांझ डमरू सहित करीब 70 दल शामिल होंगे। स्थानीय पांच बैंड शाही कारवां में मधुर स्वर लहरी बिखेरते निकलेंगे। 1800 पुलिस जवान सुरक्षा की कमान संभालेंगे। प्रशासन को देशभर से 3 लाख से अधिक भक्तों के सवारी देखने आने का अनुमान है। उसी के अनुसार इंतजाम जुटाए जा रहे हैं। शाम 4 बजे शुरू होकर सवारी रात करीब 10 बजे पुन: महाकाल मंदिर पहुंचकर संपन्न होगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी एवं तिलभाडेश्वर महादेव की सवारी निकलने के कारण उज्जैन एवं तराना तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। शाही सवारी में यह खास -07 किलो मीटर लंबा...

अमित शाह दौरा अहम, संगठन-पार्टी में हो सकते हैं बड़े बदलाव,

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) -  केन्द्रीय गृ़हमंत्री अमित शाह रविवार देर रात 1.15 बजे सेना के विमान से भोपाल पहुंचे। गृहमंत्री सोमवार सुबह 10:45 बजे मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। परिषद की ये 23वीं बैठक है। बैठक में मध्यप्रदेश समेत, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। बैठक में नक्सलवाद, आतंकवाद, किसान कल्याण महिलाओं और बच्चों पर अपराध, अनाज वितरण और साइबर अपराध पर चर्चा होगी। गृहमंत्री के आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर 30 आईपीएस अफसर संभालेंगे. 3 हजार से ज्यादा जवान भोपाल के चप्पे-चप्पे पर रहेंगे तैनात.अमित शाह के कार्यक्रम स्थल रेड जोन और नो फ्लाई जोन घोषित हुए हैं.  केंद्रीय गृह मंत्री के सभी कार्यक्रम स्थलों से 3 किलोमीटर के दायरे में रेड जोन, नो फ्लाई जोन घोषित किया. डीसीपी इंटेलिजेंस ने जारी किए आदेश. संभावित खतरे के मद्देनजर आदेश अमित शाह के प्रस्थान तक रहेगा जारी. आदेश का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई ...

मौसम: मध्य प्रदेश में होगी अति भारी बारिश, इन जिलों में रेड अलर्ट

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) - मध्य प्रदेश के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. आज भी प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज सुबह से ही राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. जबकि कई जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्थितियां एक बार फिर बिगड़ने लगी है. वहीं बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.  इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट  मौसम विभाग ने जिन जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें राजधानी भोपाल सहित, ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलो के साथ सागर, दमोह, नरसिंहपुर और जबलपुर जिलो में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा रीवा, नर्मदापुरम और चंबल संभागों के जिलों सहित अनूपपुर शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, खण्डवा, धार और देवास में भी भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 24 घंटे से हो रही है बारिश मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटो से ज्यादा समय से लगातार हो रही बारिश के ...

ठेकेदार और अफसरों को क्लीनचिट देने की तैयारी, निर्माणकार्य में लापरवाही की पुष्टि

धार (निप्र) - जिले के कारम बांध लीकेज बांद मामले में गठित चार सदस्यीय दल ने अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में ठेकेदार और अधिकारियों को क्लीनचिट देने की तैयारी कर ली गई है. हालांकि जांच दल ने पाया कि बांध के निर्माण में स्थानीय स्तर पर भारी लापरवाही बरती गई और बांध में पानी भरने में जल्दबाजी भी की गई. वहीं मैदानी स्तर पर बांध निर्माण की देखरेख का जिम्मा संभालने वाले अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आई है. उन्होंने लगातार निगरानी नहीं की. जबकि उन्हें तय मापदंड के मुताबिक हर स्तर पर बारीकी से निगरानी करनी थी. इतना ही नहीं, बीते 11 अगस्त को रक्षाबंधन था. उसी दौरान बांध में जलस्तर बढ़ रहा था. फिर भी ठेकेदार के कर्मचारी और सरकारी कर्मचारी बांध छोड़कर चले गए थे. यही कारण था कि बांध से पानी निकालने के लिए दूसरे विकल्प तलाश करने पड़े. बांध की ऊंचाई ज्यादा है. इसलिए निर्माण कार्य में अनुभवी इंजीनियरों को लगाया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. निर्माण कार्य में भी गड़बड़ी की ओर रिपोर्ट में इशारा किया गया है. बांध की पाल में गिनाईं खामियां जांच दल ने बांध की पाल म...

महिला की धमकीं से परेशान होकर तीन बच्चों के साथ पिता ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

  उज्जैन (ब्यूरो चीफ वरुण पिंडावाला) - उज्जैन-नागदा रेलवे खंड पर नईखेड़ी रेलवे स्टेशन के करीब एक पिता अपनी तीन बेटियों के साथ मालगाड़ी के सामने कूद गया। इससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें एक महिला द्वारा परेशान करने की बात लिखी गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रवि पिता तोलाराम उम्र 40 निवासी गोयला बुजुर्ग अपनी तीने बेटियों के साथ बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे मोटरसाइकिल से नईखेड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। यहां उसने बाइक खड़ी की और कुछ दूरी पर पटरी के समीप गया। इसी दौरान उज्जैन की ओर से आ रही मालगाड़ी के सामने अपनी बेटियों के साथ कूद गया। घटनास्थल पर ही सबकी मौत हो गई। रवि की एक बेटी की उम्र 16 साल है, बाकी दो 9 और 11 वर्षी की थीं। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे। सुसाइड नोट में महिला का नाम पुलिस को घटनास्थल पर सुसाइड नोट मिला है। इसमें रवि ने एक महिला पर परेशान करने के आरोप लगाए हैं। महिला उसे बदनाम करने की धमकी दे रही थी। फिलहाल शवों को पोस्टमा...

नगर में धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जगह-जगह हुए आयोजन...

हाटपीपल्या (आर्यभूषण शर्मा) - जगत के तारणहार, दुष्ट विनाशक, भक्तवत्सल, गौ उद्धारक, अबला रक्षक, नंदलाल श्री कृष्ण के अवतरण पर पूरा नगर श्रीकृष्ण की भक्ति में रम सा गया । श्री नृर्सिंह मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री बाबा रामदेव मंदिर, श्री गीता भवन का श्री कृष्ण मंदिर, श्री गायत्री शक्तिपीठ, देवगढ़ चौराहे पर शिव मंदिर, राजेंद्र नगर में यदुनंदैश्वर मंदिर, श्री बालाजी मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर सभी जगह मंदिरों में आकर्षक फूलों से व विद्युत सज्जा द्वारा सजाया गया । सभी मंदिरों में गायक कलाकारों और नगर की प्रमुख भजन मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम सतत चलता रहा । सभी मंदिरों में भगवान योगीराज श्री कृष्ण का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया । विशेषकर महिलाओं की भीड़ आज सुबह से ही सभी मंदिरों में उमड़ी और युवा और पुरुष लोग मध्य रात्रि तक भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य उत्सव मनाने और उनका दर्शन करने के लिए मंदिरों में डटे रहे ।                 प्रतिवर्ष की भांति नगर के सुप्रसिद्ध भगवान नृर्सिंह मंदिर की माखन मिश्री की बोली लगाई गई । इस व...

बागली विधानसभा से अगले भाजपा प्रत्याशी हो सकते है सुनील बारेला

  बागली (चक्र डेस्क) - सूत्रों से लगी बड़ी खबर बागली विधानसभा से आगमी चुनाव की उठापटक तेज होती नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर वर्तमान विधायक पहाड़ सिंह का टिकट कटना तय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी और खास लक्ष्मण सिंह बारेला के सुपुत्र सुनील बारेला टिकट मिलना तय हुआ है वहीं दूसरी ओर सुनील बारेला की धर्मपत्नी मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त है मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नसरुल्लागंज के इटावा खुर्द निवासी सुनील बारेला को मुख्यमंत्री निवास से हरी झंडी मिल चुकी है आग में कुछ दिनों में एक बड़ा कार्यक्रम भी बागली विधानसभा में होने वाला है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद शिरकत करेंगे

कासरनी, दातूनी नदी पुल के सरिये बाहर निकलने लगे, बड़ी घटना की आशंका

साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट कन्नौद (चक्र डेस्क) - स्थानीय नगर से इंदौर की तरफ नेशनल हायवे इन्दौर बेतूल मार्ग पर कासरनी, दतूनी नदी पर बनाते पुल मैं मध्यम भाग में सरिये वाहर निकलने लगे हैं जो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है पहले भी समाचारों के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया गया था किंतु उस ओर आज तक ध्यान नहीं दिया अब धीरे-धीरे यह स्थिति और बिगड रही है जगह जगह से पुल के जोड़ों से सरिये निकलकर गड्डे में बदल रहे हैं जो घटिया निर्माण की कहानी सुना रहे हैं ।हमारे गुरूप से संबंधित अधिकारी जुड़े हुए हैं इसके बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया उसके पीछे क्या कारण है किन्तु समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान देकर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही कर हायवे के अधिकारियों को निर्देश देकर समय रहते दुरूस्त कराना चाहिए।

सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 22 से 28 अगस्त तक : नियम विरुद्ध यातयात पर कार्रवाई, बच्चो को वाहन न दे

  हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु एवं घायलों की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से 22 से 28 अगस्त तक ‘‘सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जाएगा। समस्त अनुविभागीय अधिकारी,थाना प्रभारी यातायात बल के साथ जिले में जागरूकता संदेश के माध्यम से यातायात जागरूकता सप्ताह आयोजित करने संबंधी निर्देश दिये गये है। जिसमे जन जागरूकता के साथ सड़को पर नाबालिक बच्चे वाहनों के संचालन पर कार्रवाई हों सकेगी।जिसमे शहर के चौक चौराहा पर यातयात टीम सक्रिय रहेगी जिसे वजह से चेकिंग व नियम विरुद्ध गाड़िया चलाने पर कार्रवाई भी संभव होगी। इसी प्रकार शहर में पैदल मोबाइल कर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की समझाईश, यातायात नियमों का प्रचार, स्कूल, कॉलेज में यातायात का प्रचार, दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की समझाइश, दो पहिया वाहनो पर तीन सवारी के विरुद्ध कार्रवाई, स्काउट गाइड एवं एनसीसी के कैडेट द्वारा यातायात का संचालन, अतिक्रमण हटवाना, बिना नंबर वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई, वाहन चालकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, सभी प्रकार के वाहनों के परमिट एवं फिटनेस प...

लगातार पानी से आती सोयाबीन फसल जाती दिख रही

कन्नौद (चक्र डेस्क) - क्षैत्र में लगातार पानी गिरने से आफत की बारिश बनी गई है. किसानों की मेहनत सोयाबीन फसल खेत में ही पीली पड़ने लगी है. फसल को कौर मिलना चाहिए था किंतु ऐसा नहीं हुआ। खेतों मैं निरंतर पानी गिरता रहने से पानी भरा पड़ा है। किसान खेत से मोटर लगाकर पानी बाहर फेंक रहे हैं इसके बाद भी पानी कम नहीं हो रहा है। अतिवृष्टि से मौसमी फसलों, सब्जियों आदि को भारी नुकसान झेलना पड रहा है.

धन तलाब घाट पर सडक बनी मौत का कुआं

कन्नौद (चक्र डेस्क) - इन्दौर बेतूल हाईवे पर धन तलाब घाट पर मोड़ पर इस समय मौत का कुआं बन चुका है गहरा गड्ढा वाहन को चढ़ने उतरने में जरा सी असावधानी के इ लोगों की मौत का कारण बन सकती है ।इस ख़तरनाक घाट पर प‌तिदिन जाम लगता है इन गड्ढों में वाहन उतर जाता है फिर चढ़ाई नहीं चढ़ सकता जिससे वाहन वहीं खड़ा हो जाता है भारी ओव्हरलोड डंपर और भारी ट्राले उतरते चढ़ते समय गड्डो में फस रहे हैं जिससे रोड जाम हो जाता है जो घंटों तक जे सी बी या केन आने तक रोड जाम रहता है अनेक वाहन  के एक्शल टूट रहे हैं जो सुधरने तक रोड जाम रखते हैं जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

भारी मात्रा में अवैध सागवान, इमारती लकड़ी और आराकटर सहित सामान जप्त

साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट सतबास (चक्र डेस्क) - वन विभाग की बड़ी कामयाबी एस डी ओ श्री यादव के मार्गदर्शन में उप वन अधिकारी सू श्री निधि के कुशल दबिश वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा भीलखेडी सतबास रेंज  मैं कैलाश पटेल के खेत पर चल रहा अवैध सागवान इमारती लकड़ी मय गया,कटर आदि औजारों के साथ भारी मात्रा में पकड़ी गई है। जानकारी अनुसार सत्यनारायण एवं दिनेश विश्व कर्मा निवासी बरछा वह एक अन्य व्यक्ति वहां पर पकड़े गये है ।वन विभाग सांगवान इमारती की जप्ती कर उनकी किमत  आक रही है । इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से राम सहाय शर्मा राम लखन पांडे कंप्यूटर ऑपरेटर अमित वाहन चालक श्याम शिवा सुरक्षा श्रमिक का सहरानीय सहयोग रहा है ।स्मरण रहै वन विनाश पर इन दिनों विभाग अपने मुखवीरो के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है ।

शहर की सड़कें बारिश में खराब, जैसानी फाउंडेशन के बच्चो ने घंटाघर पर महात्मा गांधी को ज्ञापन देकर सुनाई पीड़ा

हरदा की मुख्य सड़कों पर बानापुरा के ठेकेदार ने किया था नगर पालिका द्वारा जारी टेंडर से काम, साल भर से पहले में ही गुणवत्ता नजर आने लगी ! करप्शन से बनी सड़क की आशंका ?    हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा शहर की सड़के बारिश में ठेकेदारों की गुणवत्ता हीन कार्यो की वजह से सड़कों पर गड्ढे से शहरवासियों का चलना दूभर हो चला है पर ये सब शहर के आम नागरिकों को भी दिख रहा है पर इस बार खराब सड़को की मरम्मत के लिए विरोध का नया तरीका शहर के बच्चे बने जिन्होंने अपनी पीड़ा और जवाबदारों तक बात पहुचाने के लिए मुख्य बाजार पर घंटाघर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को ज्ञापन दिया और नारे लगाए। हरदा में जमना जैसानी फॉउंडेशन द्वारा हरदा की रोड मैं गड्ढे को लेकर ज्ञापन महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दिया गया। फॉउंडेशन के सदस्य शांति कुमार जैसानी ने बताया कि हरदा की रोड मैं गड्ढे हो चुके है यहां ही समझ नही आता है रोड मैं गड्ढे है या गड्ढे मैं रोड है,आज हरदा मैं जैसानी चोक से रैली के माध्यम से घंटाघर तक पहुचे व रोड बनाओ ज़िंदगी बचाओ के नारे के साथ आगे बढे। जैसानी ने कहा कि केरला हाई कोर्ट ने कहा कि अगर रोड खराब होने पर कु...