हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिले में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु एवं घायलों की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से 22 से 28 अगस्त तक ‘‘सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जाएगा। समस्त अनुविभागीय अधिकारी,थाना प्रभारी यातायात बल के साथ जिले में जागरूकता संदेश के माध्यम से यातायात जागरूकता सप्ताह आयोजित करने संबंधी निर्देश दिये गये है। जिसमे जन जागरूकता के साथ सड़को पर नाबालिक बच्चे वाहनों के संचालन पर कार्रवाई हों सकेगी।जिसमे शहर के चौक चौराहा पर यातयात टीम सक्रिय रहेगी जिसे वजह से चेकिंग व नियम विरुद्ध गाड़िया चलाने पर कार्रवाई भी संभव होगी। इसी प्रकार शहर में पैदल मोबाइल कर दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की समझाईश, यातायात नियमों का प्रचार, स्कूल, कॉलेज में यातायात का प्रचार, दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की समझाइश, दो पहिया वाहनो पर तीन सवारी के विरुद्ध कार्रवाई, स्काउट गाइड एवं एनसीसी के कैडेट द्वारा यातायात का संचालन, अतिक्रमण हटवाना, बिना नंबर वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई, वाहन चालकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, सभी प्रकार के वाहनों के परमिट एवं फिटनेस प्रमाण पत्र की चेकिंग !
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment