बडवाह (निप्र) - एसडीएम बीएस कलेश ने विधानसभा के कुल 2,23,918 मतदाताओं के आधार को वोटर कार्ड से लिंक करने के लिए 268 मतदान केंद्रों के बुथ लेवल अधिकारी और 26 बुथ लेवल सुपरवाइजर की बैठक ली। इसमें आयोग के निर्देशानुसार बुथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को गरूड एप्प के माध्यम से मतदाताओं के आधार संग्रहण के कार्य की समीक्षा की गई। एसडीएम ने कहा कि ऐसे बीएलओ जिन्होंने अपने केंद्र में मतदाताओं के आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड से लिंक नहीं करवाए है। वे जल्द करवाए। बैठक में कुल 2 लाख 23 हजार मतदाताओं में से केवल 72 हजार 169 मतदाताओं के आधार को वोटर कार्ड से लिंक किया गया है।
13 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस
शेष जो मतदाता रह गए है। उनके भी वोटर आईडी कार्ड को आधार से जल्दी लिंक करवाए। ऐसे बीएलओ जिनका कार्य बहुत धीमा चल रहा था, उनसे आ रही समस्याओं को लेकर एसडीएम ने जानकारी ली। वहीं ऐसे बीएलओ जिनके कार्य की प्रगति अपेक्षा अनुरूप कम रही या जो बैठक में अनुपस्थित रहे, ऐसे 13 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Comments
Post a Comment