शहर की सड़कें बारिश में खराब, जैसानी फाउंडेशन के बच्चो ने घंटाघर पर महात्मा गांधी को ज्ञापन देकर सुनाई पीड़ा
हरदा की मुख्य सड़कों पर बानापुरा के ठेकेदार ने किया था नगर पालिका द्वारा जारी टेंडर से काम, साल भर से पहले में ही गुणवत्ता नजर आने लगी ! करप्शन से बनी सड़क की आशंका ?
हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा शहर की सड़के बारिश में ठेकेदारों की गुणवत्ता हीन कार्यो की वजह से सड़कों पर गड्ढे से शहरवासियों का चलना दूभर हो चला है पर ये सब शहर के आम नागरिकों को भी दिख रहा है पर इस बार खराब सड़को की मरम्मत के लिए विरोध का नया तरीका शहर के बच्चे बने जिन्होंने अपनी पीड़ा और जवाबदारों तक बात पहुचाने के लिए मुख्य बाजार पर घंटाघर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को ज्ञापन दिया और नारे लगाए। हरदा में जमना जैसानी फॉउंडेशन द्वारा हरदा की रोड मैं गड्ढे को लेकर ज्ञापन महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दिया गया। फॉउंडेशन के सदस्य शांति कुमार जैसानी ने बताया कि हरदा की रोड मैं गड्ढे हो चुके है यहां ही समझ नही आता है रोड मैं गड्ढे है या गड्ढे मैं रोड है,आज हरदा मैं जैसानी चोक से रैली के माध्यम से घंटाघर तक पहुचे व रोड बनाओ ज़िंदगी बचाओ के नारे के साथ आगे बढे। जैसानी ने कहा कि केरला हाई कोर्ट ने कहा कि अगर रोड खराब होने पर कुछ होता है तो ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी,जैसानी ने कहा कि अगर जल्द रोड़ की मरमत नही हुई तो बड़ा आन्दोलन हरदा मैं किया जावेगा और फिर भी समस्या का समाधान नही हुआ तो कोर्ट की शरण ली जावेगी।फाउंडेशन के सदस्य छोटू शुक्ला ने कहा कि हरदा मैं सबसे ज्यादा मौतें रोड एक्सीडेंट से हो रही है क्यों कि अधिकांश रोड पर गड्ढे होने से बैलेंस बिगड़ जाता है और गाड़ी टकरा जाती है। सुदीप मंडलोई ने कहा कि जल्द से जल्द हरदा की रोड की मरमत की जावे जिससे हरदा की जनता को आसानी हो और वह सुरक्षित अपने घर जा सके। इस मौके पर सुधीर यादव,दिपांशु सोनी,गणेश जोशी,लोकेश चौहान, वासु पारे,सौरव काशिव,मोहित, लकी, रॉकी,प्रिंस,पार्थ,अनंत,अनुकल्प ,काव्यांश, देवांश, रिधम, पार्थ राठौर आशुतोष आदि मौजूद रहे
Comments
Post a Comment