साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट
सतबास (चक्र डेस्क) - वन विभाग की बड़ी कामयाबी एस डी ओ श्री यादव के मार्गदर्शन में उप वन अधिकारी सू श्री निधि के कुशल दबिश वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा भीलखेडी सतबास रेंज मैं कैलाश पटेल के खेत पर चल रहा अवैध सागवान इमारती लकड़ी मय गया,कटर आदि औजारों के साथ भारी मात्रा में पकड़ी गई है। जानकारी अनुसार सत्यनारायण एवं दिनेश विश्व कर्मा निवासी बरछा वह एक अन्य व्यक्ति वहां पर पकड़े गये है ।वन विभाग सांगवान इमारती की जप्ती कर उनकी किमत आक रही है । इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से राम सहाय शर्मा राम लखन पांडे कंप्यूटर ऑपरेटर अमित वाहन चालक श्याम शिवा सुरक्षा श्रमिक का सहरानीय सहयोग रहा है ।स्मरण रहै वन विनाश पर इन दिनों विभाग अपने मुखवीरो के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है ।
Comments
Post a Comment