साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट
कन्नौद (चक्र डेस्क) - स्थानीय नगर से इंदौर की तरफ नेशनल हायवे इन्दौर बेतूल मार्ग पर कासरनी, दतूनी नदी पर बनाते पुल मैं मध्यम भाग में सरिये वाहर निकलने लगे हैं जो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है पहले भी समाचारों के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया गया था किंतु उस ओर आज तक ध्यान नहीं दिया अब धीरे-धीरे यह स्थिति और बिगड रही है जगह जगह से पुल के जोड़ों से सरिये निकलकर गड्डे में बदल रहे हैं जो घटिया निर्माण की कहानी सुना रहे हैं ।हमारे गुरूप से संबंधित अधिकारी जुड़े हुए हैं इसके बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया उसके पीछे क्या कारण है किन्तु समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान देकर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही कर हायवे के अधिकारियों को निर्देश देकर समय रहते दुरूस्त कराना चाहिए।
Comments
Post a Comment