बागली (चक्र डेस्क) - सूत्रों से लगी बड़ी खबर बागली विधानसभा से आगमी चुनाव की उठापटक तेज होती नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर वर्तमान विधायक पहाड़ सिंह का टिकट कटना तय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी और खास लक्ष्मण सिंह बारेला के सुपुत्र सुनील बारेला टिकट मिलना तय हुआ है वहीं दूसरी ओर सुनील बारेला की धर्मपत्नी मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त है मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नसरुल्लागंज के इटावा खुर्द निवासी सुनील बारेला को मुख्यमंत्री निवास से हरी झंडी मिल चुकी है आग में कुछ दिनों में एक बड़ा कार्यक्रम भी बागली विधानसभा में होने वाला है जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद शिरकत करेंगे
Comments
Post a Comment