बडवाह (निप्र) - महेश्वर रोड स्थित इंद्रपुरी काॅलोनी के रहवासी लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। रहवासियों ने कई बार कॉलोनाइजर से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण तो दूर अब तक जिम्मेदार अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर समस्या का जायजा तक नहीं लिया है। आक्रोशित काॅलोनीवासी मंगलवार को एक बार फिर जनसुनवाई में पहुंचे, जहां उन्हें जिम्मेदार अधिकारी तो नहीं मिले, लेकिन रहवासी आवेदन जनसुनवाई एवं एसडीएम कार्यालय में जमा कर प्राप्ति लेकर लौट आए। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो अतिशीघ्र काॅलोनीवासी उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जवाबदारी स्वयं प्रशासनिक अधिकारियों की रहेगी। काॅलोनीवासीयों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कॉलोनाइजर ने बड़े-बड़े वादे करके प्लाट तो लोगों को विक्रय कर दिया है, लेकिन काॅलोनी में कुछ भी सुविधा नहीं है। न तो सड़कें बनी हुई है, और न ही साफ-सफाई होती है। गंदगी एवं झाड़ियों के कारण जहरीले जीवों के आने का भय भी बना रहता है। काॅलोनी मालिक को मौखिक सूचना देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
चंदा एकत्रित कर ट्यूबवेल सुधारते हैं कॉलोनाइजर
कॉलोनीवासीयों ने बताया कि पानी सप्लाई के लिए ट्यूबवेल लगा हुआ है, जिसका हम 150 रुपए माह पैसे जमा करते हैं। इसके बावजूद भी हमें पर्याप्त पानी तो मिलता ही नहीं है, और तीन दिन से बिलकुल भी पानी नहीं मिल रहा है। जिससे पानी का संकट खड़ा हो गया. रहवासियों ने कहा कि यदि ट्यूबवेल खराब होती है तो कॉलोनाइजर रहवासियों से चंदा एकत्रित कर रिपेयरिंग करवाया है। उन्होंने कहा कि काॅलोनी में चौकीदार तो दूर स्ट्रीट लाइट एवं ट्यूवबेल को चालू-बंद करने के लिए भी कोई कर्मचारी नहीं है। यहां के रहवासी स्वयं ही रोज स्ट्रीट लाइट और ट्यूवबेल के लिए मोटर चालू बंद करते हैं।
Comments
Post a Comment