गुना (पं. शिवकुमार उपरिंग) - गुना जिले में हुई अति वर्षा के चलते जहां लोगों का रोजमर्रा का जीवन अस्त-व्यस्त हुआ वही कई ग्रामों में लोग अति वर्षा के कारण फंसे हुए हैं उन्हें निकालने का कार्य जारी है मंगलवार को बचाव राहत कार्य का संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना एवं आईजी डी श्रीनिवास बर्मा के द्वारा बाढ़ राहत क्षेत्रों का दौरा किया गया संभाग आयुक्त के द्वारा बताया गया कि लगभग 20 से 25 ग्रामों के दो से ढाई हजार लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है इस दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई बचाव एवं राहत कार्य के लिए एअरलिफ्ट के लिए हेलीकॉप्टर की विवशता शासन एवं प्रशासन द्वारा की गई थी जो खराब मौसम एवं साफ लोकेशन नहीं होने के कारण हेलीकॉप्टर नहीं उतारा जा सका परंतु एनडीआरएफ के दल एवं जिला प्रशासन कि टीमें जिसमें अनुविभागीय अधिकारी गुना ,आरोन , राघोगढ़ ,चाचौड़ा एवं तहसीलदार द्वारा लगातार रेस्क्यू कार्य कराया जाकर लोगों की जान बचाई गई इधर प्रभारी कलेक्टर आदित्य सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए राहत कार्य हेतु अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जनपद पंचायत गुना आरोन राघोगढ़ चाचौड़ा को राहत शिविरों में आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं राहत शिविरों में ठहरे लोगों के लिए भोजन चिकित्सा पेयजल एवं अन्य आवश्यकताएं जुटाई गई
Comments
Post a Comment