चक्र रिपोर्ट......
कन्नौद (चक्र डेस्क) - स्थानीय नगर पंचायत का आज शपथ विधि का कार्यक्रम रखा है इस तरह की नगर में खबर है. बताया जा रहा है कार्ड भी छपे हैं इसमें किस किसको न्यौता रखा है चेहरा देख तिलक बाली बात सामने आ रही हे। कार्यक्रम कल दोपहर को होना है समय दोपहर बारह बजे का बताया जा रहा है। कम समय में कैसे लोगों को निमंत्रण मिलेगा यह तो पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ही जाने। पर नगर में चर्चो का बाज़ार गर्म है. कयास लगाये जा रहे है की इसमें "अँधा बांटे रेवड़ी और अपने अपने को दे" वाली कहावत चरितार्थ होते दिखाई दे रही है.
Comments
Post a Comment