भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) - केन्द्रीय गृ़हमंत्री अमित शाह रविवार देर रात 1.15 बजे सेना के विमान से भोपाल पहुंचे। गृहमंत्री सोमवार सुबह 10:45 बजे मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। परिषद की ये 23वीं बैठक है। बैठक में मध्यप्रदेश समेत, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। बैठक में नक्सलवाद, आतंकवाद, किसान कल्याण महिलाओं और बच्चों पर अपराध, अनाज वितरण और साइबर अपराध पर चर्चा होगी। गृहमंत्री के आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई नेताओं ने उनका स्वागत किया। अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर 30 आईपीएस अफसर संभालेंगे. 3 हजार से ज्यादा जवान भोपाल के चप्पे-चप्पे पर रहेंगे तैनात.अमित शाह के कार्यक्रम स्थल रेड जोन और नो फ्लाई जोन घोषित हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री के सभी कार्यक्रम स्थलों से 3 किलोमीटर के दायरे में रेड जोन, नो फ्लाई जोन घोषित किया. डीसीपी इंटेलिजेंस ने जारी किए आदेश. संभावित खतरे के मद्देनजर आदेश अमित शाह के प्रस्थान तक रहेगा जारी. आदेश का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. कमर्शियल फ्लाइट पर आदेश लागू नहीं होगा. ताज होटल, कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, बरखेड़ा बोंदर, विधानसभा भवन, सीएम हाउस रविंद्र भवन में होंगे कार्यक्रम. वे मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के नक्सल समस्या सहित अन्य मुद्दों पर करेंगे चर्चा. इससे पहले जनवरी 2020 में क्षेत्रीय परिषद की बैठक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई थी.
Comments
Post a Comment