Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

जिला अस्पताल को मिले 10 नए डॉक्टर, 15 दिन में होंगे पदस्थ आदेश जारी

  महिलाओं  के लिए 3 प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ अब  हरदा (निखिल रुनवाल) - जिले के शासकीय अस्पतालों में अब राज्य शाशन से 10 नए डॉक्टरो को नियुक्त किया जिसमें अब महिलाओं के लिए खास 3 प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ होंगे ! 15 दिन का अंदर सभी नवनियुक्त डॉक्टरो को हरदा  जिला अस्पताल में पदस्थ होकर अपनी सेवा देनी होगी वही जिले में अब मनोचिकित्सक डॉक्टर की भी नियुक्ति हुई है जो अबतक जिले में नही थे और एनिथिसिया विशेषज्ञ डॉक्टर भी अब 3 होंगे 22 सितंबर को जारी आदेश में स्वास्थ्य संचालनालय ने मप्र के सरकारी अस्पतालों के लिए 423 विशेषज्ञ डॉक्टरों के नाम की सूची जारी की है। इस सूची में हरदा जिले को 10 विशेषज्ञ डॉक्टर मिले हैं। इन डॉक्टरों में जिला अस्पताल को दो प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, दो एमडी एनेस्थेसिया, एक मनोचिकित्सक, विषम दंत विज्ञान विशेषज्ञ और नेत्र विज्ञान तथा सूक्ष्म जीव विज्ञान विशेषज्ञ मिले हैं। लंबे समय से अस्पताल में डॉक्टरों खासकर विशेषज्ञों की कमी चल रही थी। ऐसे में रोगियों को निजी डॉक्टर या दूसरे शहरों का सहारा लेना पड़ रहा था। डॉक्टरों की 10 नई पोस्टिं...

छोटी कन्याओं के द्वारा प्रतिदिन किया जा रहा गरबा, हो रही मां की आराधना

कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर) - शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर नगर के मुखर्जी चौक स्थित मां सप्तश्रृंगी के दरबार व नगर के बस स्टैंड स्थित मां राजराजेश्वरी के दरबार में हर दिन छोटी कन्याओं के द्वारा गरबे की प्रस्तुति दी जा रही है। रोजाना शाम के समय मंदिरों में माता भक्तों का ताता लग रहा है। रोजाना विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ महा आरती का आयोजन भी किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष नगर के दोनों प्राचीन मंदिरों में जन सहयोग से नवरात्र के महापर्व का आयोजन किया जाता है जिसमें शुरुआती दिन से रोजाना कन्याओं के द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुत किया जाता है। मां सत्संगी के दरबार में रोजाना कन्या भोज का आयोजन भी होता है। दोनों ही माता के दरबार आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाए गए हैं।

स्कूल की पाठ्यपुस्तकें बेंचने वाले प्राचार्य को आयुक्त ने किया निलंबित

वर्ष 2019 और इससे पूर्व की पाठ्यपुस्तकें विक्रय के लिए न तो जांच दल बनाया और न ही डीईओ से अनुमति ली बड़वाह (निप्र) - शा.उत्कृष्ठ उमावि के प्राचार्य सुधीर कुमार राठौर को इंदौर आयुक्त द्वारा निलंबित किया गया है। पाठ्यपुस्तकों के विक्रय के मामले में खरगोन कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही की गई है। गत माह अगस्त में पाठ्यपुस्तक योजनान्तर्गत पुस्तकें विक्रय में अनियमितता का मामला सामने आया था। कलेक्टर श्री कुमार द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जांच करवाई गई। जांच के बाद स्थिति स्पष्ठ हुई। जांच में आया कि शा.उत्कृष्ठ उमावि के प्राचार्य श्री राठौर द्वारा विक्रय के लिए समिति बनाई गई मगर जांच दल को जांच दल बनाने के सम्बंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये गए। ज्ञात हो कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अनुपयोगी फर्नीचर के अपलेखन के लिए विधिवत प्रक्रिया अपना कर परिसर से बाहर करने के निर्देश है। जबकि बड़वाह में प्राचार्य द्वारा पाठ्यपुस्तकों विक्रय किया गया।वही पुस्तको के विक्रय करने के सम्बंध में कोई निर्देश नही है। प्राचार्य द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से भी कोई...

18 जिलों में काउंटडाउन शुरू, 17 नगरपालिका और 29 परिषदों का फैसला आज

  भोपाल (ब्यूरो) - 27 सितंबर को को मध्य प्रदेश के 18 जिलों में 46 नगरीय निकायों हुई वोटिंग के बाद मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आज शुक्रवार को यहां मतगणना होना है. इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. काउंटिंग शुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है और देर शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. 17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद का फैसला मतगणना कुल कुल 17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद के लिए होगी. इनमें 6 नव-गठित नगर परिषद भी शामिल हैं. सभी निकायों में कुल 814 वार्ड है. चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टियां अध्यक्ष पद के लिए तय सीमा में नाम घोषित करेंगी, जिसके बाद वोटिंग कराकर अध्यक्ष का चुनाव होगा. मतगणना की सभी तैयारिया पूरी हो गई हैं. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. सेसटिंव बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. आयोग ने संबंधित जिले के अधिकारियों को काउंटिंग से संबंध में निर्देश दिए हैं. जिले वार जानिए कहां-कहां होनी है मतगणना सागर- नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा सिंगरौली- की नगर परिषद सरई, बरगवां शहडोल- नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका पर...

हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) - मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आज से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है. आज से हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं मिडिल स्कूल के लिए टीचर्स की भर्ती 6 अक्टूबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में चयनित शिक्षकों की रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. हायर सेकेंडरी स्कूलों में टीचर्स की भर्ती प्रक्रिया आज दोपहर 2 बजे से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी. वहीं मिडिल स्कूलों में टीचर्स की भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया 6 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक जारी रहेगी.   अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल mponline.gov.in पर प्रोफाइल पंजीयन कर अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं. खाली पदों की संख्या और आरक्षण से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश जल्द ही एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित किए जाएंगे. स्कूली शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98 पदों पर भर्ती होनी है. इस तरह कुल 18 हजार 52...

थाने के कामकाज से लेकर अपने पत्र पर हुई कार्रवाई की जानकारी अब सिर्फ 10 रुपए में मिलेगी

भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) - थाने या पुलिस कार्यालयों में कौन आ रहा है, जा रहा है? कौन सा पत्र आया और कब गया? इस पर क्या कार्रवाई हुई? ऐसी ही तमाम जानकारी अब सूचना के अधिकार (RTI) अधिनियम के तहत मिल सकेगी. इसके लिए आवेदक को आरटीआई फीस के तौर पर महज 10 रुपए अदा करने होंगे. मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि पुलिस और थानों में रखे आवक-जावक रजिस्टर की जानकारी आरटीआई में देनी होगी. सिंह ने यह साफ किया कि धारा 2 (j) (ii) के तहत हर नागरिक पुलिस के आवक- जावक रजिस्टर की प्रमाणित प्रति प्राप्त करने का अधिकार रखता है. इसके साथ ही सिंह ने डिस्पैच रजिस्टर को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्देश दिया है. सिंह ने मप्र पुलिस को निर्देशित किया है कि विभाग एवं थानों में सामान्य और गोपनीय मामलों के अलग-अलग आवक जावक रजिस्टर रखे जाएं. हमारे लिए इसलिए जरूरी है पुलिस की जानकारी सुनवाई के दौरान सिंह ने कहा कि कई बार पुलिस कार्यालय में लोग शिकायत करते हैं एवं उसके निराकरण की प्रक्रिया में आवक-जावक या डिस्पैच की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. शिकायतकर्ता को यह जानने का हक है ...

महिला सुरक्षा के लिये बड़ा कदम, हर यात्री गाड़ी में लगेगा पैनिक बटन

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) - महिला सुरक्षा की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. प्रदेश में निजी वाहनों को छोड़ हर स्कूल बस, यात्री वाहन, टैक्सी और ऑटो में महिला सुरक्षा के लिये पैनिक बटन लगाए जाएंगे. अगले महीने भोपाल में कमांड कन्ट्रोल सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा. पैनिक बटन दबाते ही कमांड सेंटर में सूचना आएगी और जरूरतमंद को फ़ौरन मदद मुहैया कराई जाएगी. किसी मुश्किल और परेशानी में फंसे महिला, बच्चे और असहाय लोग पैनिक बटन के ज़रिये तुरंत कमांड कंट्रोल रूम को सूचित कर सकेंगे. महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे परिवहन और राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बाद में मीडिया से चर्चा के दौरान एक बड़ा बयान उन्होंने दिया. मंत्री ने कहा हम जल्द ही तमाम हाईवे पर चलने वाली लोडिंग गाड़ियों पर रेडियम टेप लगाने की योजना पर काम कर रहे हैं. स्कूल बसों की फिटनेस की गंभीरता को समझ रहे हैं और तमाम यात्री वाहन ऑटो, बस, टैक्सी पर जल्द ही पैनिक बटन की सुविधा देने की योजना पर काम कर रहे हैं. अगले माह यानी अक्टूम्बर में हम भोपाल में एक कमांड सेंटर बना कर तैयार कर देंगे. जिससे महिला, ब...

पीएफआई के ग्रुप में महिलाएं और छात्राएं भी, डाटा रिकवरी से हुए चौंकाने वाले खुलासे

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो सागर मेहता) - मध्य प्रदेश में गिरफ्तार किए गए पॉपुरल फ्रट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 4 नेताओं से बरामद डिजिटल डिवाइस से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. उनकी डिवाइस से डिलीट डाटा की रिकवरी कर ली गई है. इसमें खुलासा हुआ है कि इनके वॉट्सएप ग्रुप के साथ-साथ संगठन में घरेलू महिलाएं और कॉलेज की छात्राएं भी थीं. इस ग्रुप में देश के खिलाफ संदिग्ध गतिविधियों को संचालित किया जा रहा था. यहां लोगों को देश के खिलाफ भड़काने के साथ-साथ कट्टरपंथी विचारधारा का प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा था. गौरतलब है कि 7 दिन पहले एमपी एटीएस ने एनआईए के साथ इंदौर और उज्जैन में छापामार कार्रवाई की थी. इस दौरान पीएफआई के प्रदेश स्तर के चार नेताओं को गिरफ्तार किया गया था. इन सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. इनके पास से कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुई थीं. इन डिवाइस की जांच की गई पता चला कि बड़ी मात्रा में डाटा डिलीट कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसी ने जब डाटा को रिकवर कराया तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. रिकवर डाटा में घरेलू महिलाओं और कॉलेज छात्राओं का पीएफआई से ...

33 चयनित योजनाओ के लिए हितग्राही शिविरों के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन

  खरगोन (निप्र) -  मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत चयनित योजनाओं में शत प्रतिशत लाभ सुनिश्चित कराने के लिए 20 सितम्बर से जिले भर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। इस अभियान का द्वितीय चरण 10 ऑक्टोम्बर से प्रारम्भ होगा। भारत सरकार और मप्र शासन की चयनित 33 योजनाएं चुनी गई है। जिनमे छुटे हुए या नवीन पात्र व्यक्ति को लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जिले में 14 सितंबर से सर्वे दल घर-घर पहुँचकर सर्वे के दौरान पात्रता और आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किये है। अब प्रथम चरण में 20 सितंबर से आयोजित होने वाले शिविरों में लाभ प्रदाय किया जाएगा। साथ ही इन शिविरों में आवेदन भी प्राप्त करेंगे। इसके बाद द्वितीय चरण 10 ऑक्टोम्बर से लगने वाले शिविरों में प्रथम शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण लाभ देकर भी किया जाएगा। इन शिविरों के लिए अलग- अलग शिविरों के प्रभारी भी नियुक्त किये गए है। प्रभारियों को निर्देशित करने के लिए 19 सितम्बर को दोपहर 3 बजे पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में कलेक्टर श्री कुमार द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। सबसे अधिक शि...

नवरात्र तक शहर में नजर नहीं आएंगे सड़कों के गड्ढे - सांसद श्री पाटिल

बुरहानपुर (निप्र) - विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह के बाद रविवार को खंडवा संसदीय सीट से सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल गड्ढे ढूंढने निकले। उनके आने से पहले ही हाइवे किनारे पर गड्ढों में मुरूम डालने का काम चालू कर दिया गया था। उन्होंने महापौर माधुरी पटेल, निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के साथ सड़कों की स्थिति देखकर निगमायुक्त को प्रत्येक सड़क का पैचवर्क कराने को कहा। वहीं कहा नवरात्र तक शहर में एक गड्ढा नजर नहीं आएगा। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सिंधी बस्ती क्षेत्र से भ्रमण शुरू किया। उन्होंने कहा- आगामी समय में त्योहार आने वाले हैं इसलिए नगर भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सड़कें, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है। सांसद ने किया कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पर तंज, बोले - " तुम्हारे गड्ढे हम भर रहे " इस दौरान सिंधी बस्ती क्षेत्र से गुजर रहे कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष इस्माइल अंसारी पर सांसद ने तंज किया कि तुम्हारे गड्ढे हम भर रहे हैं। पलटवार में अंसारी ने कहा भर ही नहीं सकते। आपका धन्यवाद अगर एक दो गड्ढे भी भर देंगे तो। शहर की यह स्थिति पहले से ऐसी है आगे भी यही रहने वाली है। इ...

नशे में धुत शिक्षक का शाला में हंगामा, प्रिंसिपल को दी धमकी " गिन-गिन कर मारूंगा "

बदनावर/धार (निप्र) -  टीचर राधेश्याम मेंइडा शनिवार को नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया। वह स्कूल में गालियां दे रहा था। इससे बच्चे और महिला टीचर काफी डर गए। कुछ बच्चे स्कूल से बाहर निकल गए और गांववालों को जानकारी दी। गांव के लोग स्कूल पहुंचे और नशे में चूर टीचर के विडियो बना लिए। यही विडियो अब सामने आए हैं। टीचर इतने नशे में इतना धुता था कि बेसुध होकर क्लास में ही गिर पड़ा और वहीं पर सो गया।  खूब किया हंगामा  शराब पीकर पहुंचे टीचर ने खूब हंगामा किया। नशे में चूर टीचर ने बच्चों के सामने गाली-गलौज की। फिर औंधे मुंह क्लास में ही गिर पड़ा। इससे घबराए बच्चे क्लास छोड़कर भाग गए। शराबी टीचर की हरकत से महिला टीचर भी डर गईं। महिला टीचर की सूचना पर प्रिंसिपल स्कूल पहुंचे तो नशेड़ी टीचर धमकाते हुए बोला- गिन-गिन कर मारूंगा. राधेश्याम के हंगामे पर स्कूल टीचर माया गायकवाड़ ने हायर सेकंडरी स्कूल कड़ोदकला के प्राचार्य नाहर सिंह नरगेस को फोन पर जानकारी दी। प्राचार्य जब जन शिक्षक नरेंद्र सिंह चौहान को मौके पर लेकर पहुंचे तो उनके सामने भी नशेड़ी टीचर ने हंगामा किया और धमकियां दीं। अधिकारि...

कार में बैठकर पब मालिक और उसके दोस्त पर फायर, पुलिस के बाद आबकारी की जांच शुरू

इंदौर (ब्यूरो) - नाइट कल्चर लागू होने के तीसरे ही दिन इंदौर के पॉश इलाके के एक पब में फायरिंग हो गई। SUV में बैठकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच फायर किए। ये गोलिंया पब संचालक और उसके दोस्त के पैर में लगी। बताया जाता है कि पब में एक व्यक्ति और उसके परिवार को बाउंसर ने पब में जाने से रोक दिया था। इसे लेकर पब के संचालक से कार चालक की कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद कार के अंदर से ही आरोपी ने एक के बाद एक पांच फायर कर दिए। जिसमें पब के मालिक और उसके दोस्त के पैरों में गोलियां लगी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। सीसीटीवी से फुटेज निकालकर पुलिस ने कार मालिक का पता लगाया और उसके घर पर दबिश भी दी लेकिन वह नहीं मिला। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। सीसीटीवी से फुटेज निकालकर पुलिस ने कार मालिक का पता लगाया और उसके घर पर दबिश भी दी लेकिन वह नहीं मिला। विवाद की जांच करने रविवार दोपहर आबकारी विभाग की टीम भी पब पहुंची। टीम ने बताया कि इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपी जाएगी।  TI रवीन्द्र गुर्जर के मुताबिक विजय नगर क्षेत्र के जेमेनी बिल्डिंग के बाहर एक पब मालिक पीयू...

मप्र कांग्रेस के दिग्गज नेता ने दिखाए बागी तेवर, कमलनाथ ने कहा "जिसे जाना है जाए"

भोपाल (स्टेट ब्यूरो - सागर मेहता) - विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस में बगावत भी खूब देखने को मिल रही है. अभी कमलनाथ के करीबी पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के पार्टी छोड़ने का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक कांग्रेस एक और बड़े नेता ने बागी तेवर दिखाए हैं, यह नेता कल हुई कांग्रेस डेलीगेट्स की बड़ी बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे, जबकि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. वहीं नेताओं की बगावत पर कमलनाथ भी बड़ा बयान देते हुए दो टूक चेतावनी दी है.  पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने जताई नाराजगी  कांग्रेस के नेता एक के बाद एक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, दो दिन पहले पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने पार्टी छोड़ी थी, वहीं अब पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने भी बागी तेवर दिखाए हैं, उन्होंने पार्टी पर अपने सुझाव को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुए पार्टी की बैठक से किनारा किया है, जबकि ट्वीट कर अपनी नाराजगी भी जताई है.  इस बात से नाराज हैं हेमंत कटारे  हेमंत कटारे ने ट्वीट करते हुए बताया कि '' ग्वालियर-चंबल अंचल के OBC के सबसे वरिष्ठ नेता जय श्रीराम बघेल जी ...

पाकिस्तानी साइबर ठगों के निशाने पर भोपालवासी, 6 महीने में 115 मामले

 भोपाल (निप्र) - पाकिस्तानी साइबर ठगों के निशाने पर भोपाल के लोग आ गए हैं. इस इंटरनेशनल कनेक्शन के बाद सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है. एमपी की एजेंसियों ने केंद्रीय जांच एजेंसियों से जानकारी को साझा किया है. साइबर ठगी के अलावा आतंकी कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. दरअसल, पाकिस्तान के ठग प्लस-92 सीरीज से फोन कॉल और मैसेज के जरिए भोपाल के लोगों को टारगेट कर रहे हैं. कई मामलों में प्लस 91 के नंबरों का भी इस्तेमाल किया है. बांग्लादेश के अलावा दूसरे देशों से भी लगातार इस तरीके के मामले सामने आ रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आए साइबर ठग नई चुनौती बन गए हैं. डाटा एनालिसिस में हुआ खुलासा भोपाल साइबर क्राइम पुलिस के डाटा एनालिसिस में यह बड़ा खुलासा हुआ है. इस खुलासे के बाद पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ जानकारी को साझा किया है. साथ ही आतंकी कनेक्शन के एंगल पर भी जांच की जा रही है. बीते छह महीने में साइबर धोखाधड़ी के करीब 15 सौ से ज्यादा मामलों की बारीकी से जांच की गई तो इनमें 115 मामले ऐसे थे, जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े पाए गए. साइबर क्राइम पुलिस के एडीसीपी शैलेंद्र ...

मसाज पार्लर की आड़ में हो रहा था देह व्यापार, व्हाट्स अप पर चलता था खेल

 इंदौर (निप्र) - इंदौर में लगातार मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार संचालित हो रहा है. इंदौर की भंवरकुआं पुलिस  ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई कर तीन महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया है. कुछ लोग पुलिस की दबिश के दौरान वहां से फरार हो गए, जिन्हें अब पुलिस तलाशने में जुटी है. पुलिस ने पहले भी जिस्मफरोशी में शामिल लोगों की धरपकड़ की थी. अब इस मामले में पुलिस बारीकी से पड़ताल में जुटी है. इंदौर के भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया को क्षेत्र में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का रैकेट संचालित होने की सूचना मिल रही थी. इसी सूचना के आधार पर भंवरकुआं पुलिस ने क्षेत्र में ही मौजूद एक मसाज पार्लर पर दबिश दी. इस दौरान वहां पर तीन युवतियां और एक युवक अनैतिक गतिविधियों में लिप्त मिले. इसके बाद पुलिस ने तीनों युवतियों और एक युवक को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पार्लर का संचालक पुलिक को चकमा देकर हुआ फरार इंदौर के एसीपी दिशेष अग्रवाल के मुताबिक पुलिस ने मसाज पार्लर पर दबिश दी. उस समय एक युवक और युवती एक कमरे में आपत्तिजनक अवस्था में मिले. इस पूरे म...

सेवा पखवाड़ा : जल्द ही बनेगा ब्लड बैंक, विश्वकर्मा समाज के सामुदायिक भवन के लिए राशी की घोषणा

 जल जीवन मिशन के तहत नल-जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन  बड़वाह (निप्र) - बड़वाह,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को इंदौर रोड स्थित शासकीय अस्पताल में पौधारोपण कर करीब 155 यूनिट रक्तदान हुआ। यह कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और भाजपा नगर मंडल व भाजयुमो के संयुक्त तत्वाधान में किया। जिसमें सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक सचिन बिरला,भाजपा जिला महामंत्री महीम ठाकुर,नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपालसिंह तोमर,नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, आदि शामिल हुए। मंडल मीडिया प्रभारी अंतिम केवट ने बताया कि कार्यक्रम को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी का जन्मदिन केक काटने वाला नहींं है। बल्कि सेवा कार्य करने का संकल्प है। जरूरतमंद व गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य है। विधायक बिरला ने कहा कि आज खुशी का अवसर है। पूरे विश्व में भारत देश की धाक जमानेे वाले पीएम मोदीजी का जन्मदिवस है। और उनकी दीर्घायु के लिए कामना करते है। नगर पालिका अध्यक्ष राकेेश गुप्ता नेेेे अपने उद्...

युवाओ को लेनी होगी जिम्मेदारी, मोदीजी के नेतृत्व में भारत का विदेशों में मान-सम्मान बढ़ा - सांसद श्री पाटिल

  सनावद (निप्र) -  पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाह करने के लिए आगे आना होगा। विद्यार्थी नवरोपित पौधों की सुरक्षा और पोषण की जिम्मेदारी लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर शनिवार को शासकीय महाविद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण समारोह में सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने ये विचार व्यक्त किए। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी और कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में भारत का विदेशों में मान-सम्मान बढ़ा है। विधायक  सचिन बिरला ने   कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। मोदीजी ने देश को स्वच्छता का मंत्र दिया। मोदीजी की प्रेरणा से स्वच्छता अभियान एक आंदोलन का रुप धारण कर चुका है।  समारोह का आयोजन भरतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित किया गया। भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष यश गोधा ने बताया कि मोदीजी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस तारतम्य में शासकीय महाविद्यालय परिसर में अतिथियों व विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया।  समारोह को भाजपा के ...

सेवा पखवाड़े के रूप में मना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

बडवाह (निप्र) - भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देश भर में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत शनिवार को  कृषि उपज मंडी में खंड स्तरीय हितग्राही हितलाभ स्वीकृति वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे जनपद पंचायत की समस्त पेंशन,राष्ट्रीय परिवार सहायता,बैंक लिंकेज,शौचालय निर्माण योजना खाद्य विभाग की पात्रता पर्ची,उज्ज्वला योजना महिला बाल विकास की मातृ वंदना,लाडली लक्ष्मी योजना नगर पालिका की समस्त पेंशन,पीएम स्वनिधि,स्वरोजगार,बैंक लिंकेज,संबल अंत्येष्टि,कर्मकार पंजीयन,संबल योजना के स्वीकृत हितलाभ हितग्राहियों को वितरित किए गये। क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विधायक सचिन बिरला, भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर सहित नगर मंडल अध्यक्ष लाला बना, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग, युवा मौर्चा नगर अध्यक्ष यश चौरसिया, नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता,उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल , एसडीएम श्री कलेश, सीएमओ श्री सगर, बीआरसी कनासे आदि मौजूद थे।    4 घंटे की देरी से पहुचे अतिथि  पीएम मो...

4 माह में ही सड़क के कई हिस्से दबने लगे तो..,कही उखड़ गया डामर

ग्राम मुरल्ला से लेकर रतनपुर फाटे तक सड़क का हुआ घटिया निर्माण  बड़वाह (निप्र) - सरकार विकास कार्य कराने के लिए चाहे कितनी भी प्रयत्नशील रहे। लेकिन भ्रष्टाचारी उनकी मंशा पर पानी फेरने में बिलकुल भी पीछे नहीं हटते है। समीपस्थ ग्राम मुराल्ला में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। जहां ग्राम वासियों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मुराल्ला से लेकर रतनपुर फाटे तक करीब 5 किलोमीटर का नवीन डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था। इसका टेंडर पुणे की अयान कंट्रक्शन कंपनी ने लिया और गत 4 माह पूर्व कंपनी के ठेकेदार द्वारा इस सड़क पर लगभग 3 मीटर का डामरीकरण किया गया था।  कुछ ही दिनों में सड़क के कई हिस्से दबने लगे तो,कही पर डामर उखड़ गया। नवीन सड़क की यह स्थिति देख निर्माणकर्ता एजेंसी ठेकेदार के खिलाफ ग्रामवासियों में आक्रोश पनप गया। और इसकी शिकायत इन्होंने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को कर दी। जिसके बाद जिले में विकास समन्वय और निगरानी दिशा बैठक हुई। जिसमें सांसद पाटिल ने सड़क के घटिया निर्माण को लेकर जिम्मेदार विभाग के प्रति गहरी नाराज...