महिलाओं के लिए 3 प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ अब
हरदा (निखिल रुनवाल) - जिले के शासकीय अस्पतालों में अब राज्य शाशन से 10 नए डॉक्टरो को नियुक्त किया जिसमें अब महिलाओं के लिए खास 3 प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ होंगे ! 15 दिन का अंदर सभी नवनियुक्त डॉक्टरो को हरदा जिला अस्पताल में पदस्थ होकर अपनी सेवा देनी होगी वही जिले में अब मनोचिकित्सक डॉक्टर की भी नियुक्ति हुई है जो अबतक जिले में नही थे और एनिथिसिया विशेषज्ञ डॉक्टर भी अब 3 होंगे 22 सितंबर को जारी आदेश में स्वास्थ्य संचालनालय ने मप्र के सरकारी अस्पतालों के लिए 423 विशेषज्ञ डॉक्टरों के नाम की सूची जारी की है। इस सूची में हरदा जिले को 10 विशेषज्ञ डॉक्टर मिले हैं। इन डॉक्टरों में जिला अस्पताल को दो प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, दो एमडी एनेस्थेसिया, एक मनोचिकित्सक, विषम दंत विज्ञान विशेषज्ञ और नेत्र विज्ञान तथा सूक्ष्म जीव विज्ञान विशेषज्ञ मिले हैं। लंबे समय से अस्पताल में डॉक्टरों खासकर विशेषज्ञों की कमी चल रही थी। ऐसे में रोगियों को निजी डॉक्टर या दूसरे शहरों का सहारा लेना पड़ रहा था। डॉक्टरों की 10 नई पोस्टिंग से मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा।
🔹 हरदा में नए डॉक्टरो की होगी नियुक्ति..!
• डॉ. कविता साहू, नेत्र विज्ञान- जिला अस्पताल
• डॉ. मेघा बांके एमएस, प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ
• डॉ. पवीना जायसवाल, एमडीएस, विषम दंत विज्ञान
• डॉ. सोनी गरिमा गोविंद, एमएस, प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ
• डॉ. धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, एमएस जनरल सर्जरी
• डॉ. नरीन बानू, एमडी एनेस्थेसिया
• डॉ. प्रनिशा राजन, एमडी एनेस्थेसिया
• डॉ. डेजी रुरे- एमडी, साइक्रएट्रिक
• डॉ. मो. सैयद अंसारी- एमडी माइक्रो बॉयोलाजी
• डॉ. लव कुमार यादव - एमडी टीबी व चेस्ट
Comments
Post a Comment