खरगोन (निप्र) - मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत चयनित योजनाओं में शत प्रतिशत लाभ सुनिश्चित कराने के लिए 20 सितम्बर से जिले भर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। इस अभियान का द्वितीय चरण 10 ऑक्टोम्बर से प्रारम्भ होगा। भारत सरकार और मप्र शासन की चयनित 33 योजनाएं चुनी गई है। जिनमे छुटे हुए या नवीन पात्र व्यक्ति को लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जिले में 14 सितंबर से सर्वे दल घर-घर पहुँचकर सर्वे के दौरान पात्रता और आवश्यक दस्तावेज प्राप्त किये है। अब प्रथम चरण में 20 सितंबर से आयोजित होने वाले शिविरों में लाभ प्रदाय किया जाएगा। साथ ही इन शिविरों में आवेदन भी प्राप्त करेंगे। इसके बाद द्वितीय चरण 10 ऑक्टोम्बर से लगने वाले शिविरों में प्रथम शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण लाभ देकर भी किया जाएगा। इन शिविरों के लिए अलग- अलग शिविरों के प्रभारी भी नियुक्त किये गए है। प्रभारियों को निर्देशित करने के लिए 19 सितम्बर को दोपहर 3 बजे पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में कलेक्टर श्री कुमार द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
सबसे अधिक शिविर बड़वाह जनपद पंचायत में
जिले की 9 जनपदों में लगने वाले शिविरों की तारीख निर्धारित हो गई है। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत सबसे अधिक शिविर बड़वाह जनपद में 114, कसरावद में 83,झिरन्या में 76, महेश्वर में 69, भीकनगांव में 65,भगवानपुरा में 59,खरगोन और गोगांवा में 43-43 और सेंगाव में 37 शिविर आयोजित होंगे। इस तरह कुल 549 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे।
Comments
Post a Comment